Amazon Pay UPI का उपयोग कई जगहों पर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जा रहा है । Amazon Pay UPI के जरिए कुछ क्लिक में Transaction किया जा सकता है ।
UPI या Unified Payment Interface काफी उपयोगी सुविधा है, जिसकी मदद से तुरंत ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है । आजकल कई सारी UPI Apps उपलब्ध है, जिनमे Amazon Pay UPI भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है । आज हम Amazon Pay UPI के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है ।
तो आइए शुरुआत से जानते है कि Amazon Pay UPI क्या है और Amazon Pay UPI ID कैसे बनाते है ।
[lwptoc]
Amazon Pay UPI क्या है ?
Amazon की मोबाइल ऐप के अंदर Amazon Pay UPI की सुविधा उपलब्ध है, जिसकी मदद से कई प्रकार के UPI Transactions किए जा सकते है । Amazon Pay UPI के जरिए किसी UPI QR Code को Scan कर ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है, इसके अलावा UPI ID से पैसे भेजे जा सकते है । Amazon और अन्य प्लेटफॉर्म पर खरीदी के लिए Amazon Pay UPI का उपयोग किया जा सकता है ।
Amazon Pay UPI के फायदे
आप कोई भी UPI QR Code को Amazon Pay UPI द्वारा स्कैन कर भुगतान कर सकते है ।
इसके अलावा UPI ID, Phone Number या सीधे Bank Account जानकारी डालकर भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते है ।
अपने फोन के Contacts में उपलब्ध Amazon Pay UPI यूजर को सीधे पैसे भेज सकते है ।
Recharge, Bill Payment और अन्य सुविधाओं के लिए Amazon Pay UPI से पेमेंट कर सकते है ।
Amazon और अन्य प्लेटफॉर्म पर Online Shopping की Payment करने के लिए Amazon Pay UPI का उपयोग कर सकते है ।
कई सारी लोकप्रिय Apps और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Amazon Pay UPI के जरिए Payment की जा सकती है ।
Amazon Pay UPI से ऑनलाइन पेमेंट करके अतिरिक्त Cashback और Rewards पा सकते है ।
Amazon pay UPI को सेटअप करने के लिए क्या आवश्यक है?
अपने फोन में Amazon Pay UPI को सेटअप करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है ।
- आपके फोन में Amazon एप इंस्टॉल होना चाहिए ।
- Mobile Number जिससे Bank Account लिंक होना चाहिए ।
- वेरिफिकेशन SMS जाने के लिए मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए ।
- UPI Pin बनाने के लिए Debit Card उपलब्ध होना चाहिए ।
अमेजन पे यूपीआई कैसे बनाएं ? How to create Amazon UPI ID
1. सबसे पहले अपने फोन में Amazon App खोलें । Amazon एप में आपको सामने या ऊपर की ओर मेनू में जाने पर Amazon Pay का ऑप्शन दिखेगा ।
2. इस ऑप्शन में जाने पर आपको Amazon Pay UPI का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आपको Get Started पर जाना होगा ।
3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अमेजन पे यूपीआई के बारे में कुछ जानकारी दिखेगी, जहाँ आपको Proceed पर क्लिक कर आगे जाना होगा ।
4. अब आपके सामने अपने बैंक को चुनने का विकल्प मिलेगा, आपका जो भी बैंक में Bank Account हो उसपर क्लिक करें।
5. बैंक चुनने के बाद आपका Mobile Number Verify होगा, जिसके लिए आपके फोन से एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाता है ।
6. इसके बाद अगर आपके Bank Account में पहले से ही UPI Pin Set है तो आप Continue पर क्लिक करके Amazon Pay UPI उपयोग कर सकते है ।
7. अगर बैंक अकाउंट से पहली बार UPI ID बनाई जा रही है तो आपको UPI Pin Set करने के लिए विकल्प मिलता है, जहाँ आप अपने Debit Card के जरिए UPI Pin बना सकते है ।
यह प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपकी Amazon Pay UPI बन जाती है और आप Amazon App के अंदर Amazon Pay ऑप्शन में जाकर इसे उपयोग कर सकते है ।
Amazon Pay UPI से पैसे कैसे भेज सकते है ?
आप Amazon Pay UPI के Send Money फीचर के जरिए किसी भी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भेज सकते है । आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों को Money Transfer कर सकते है । इसके अलावा दुकान, मॉल या किसी भी जगह UPI QR Code स्कैन कर पेमेंट कर सकते है । तो आइए जानते है कि किसी व्यक्ति को या किसी जगह पर Amazon pay कैसे करते हैं ।
सबसे पहले Amazon एप में Amazon Pay UPI पर जाए । यहाँ आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ विकल्प दिए गए है, इनमें से आप किसी भी माध्यम से पैसे भेज सकते है ।
UPI QR Scan कर पेमेंट करें
Amazon Pay UPI में आपको Scan UPI QR ऑप्शन मिलेगा । अगर आप किसी दुकान या Store पर QR Code के जरिए Payment करना चाहते है, तो इसका उपयोग कर सकते है ।
Scan UPI QR पर क्लिक कर QR Code स्कैन करे, इसके बाद जितने रुपए की Payment करना है वह Amount में डाले और Pay Now पर जाए ।
इसके बाद अपनी UPI Pin डाले और आपकी Payment पूरी हो जाएगी ।
UPI ID डालकर पैसे भेजे
अगर आप किसी को UPI ID के माध्यम से पैसे भेजना चाहते है, तो Send Money में जाकर To UPI ID ऑप्शन पर जाए ।
अब वह UPI ID डाले, जिसपर आप पैसे भेजना चाहते है और Verify and proceed पर क्लिक करे ।
इसके बाद जिसे पैसे भेजना है, उसका नाम दिखेगा, अगर नाम सही है तो Amount डालकर Send Money पर क्लिक करे । अब अपना UPI Pin डालने के बाद पैसे ट्रांसफर हो जाते है ।
Phone Number डालकर पैसे भेजे
आप जिसे पैसे भेजना चाहते है, उनका Phone Number डालकर भी पैसे भेज सकते है । आपको To Phone ऑप्शन में जाना होगा और Mobile Number डालना होगा ।
अगर वह यूजर Amazon Pay UPI से जुड़ा है, तो आपकी स्क्रीन पर Amount डालने का पेज खुलेगा या आपके सामने उस नंबर से जुड़े अन्य किसी UPI App को चुनने का विकल्प आता है ।
आप जिस UPI App पर पैसे भेजना चाहते है, उसे चुन सकते है । इसके बाद Amount और UPI Pin डालने पर पैसे ट्रांसफर हो जाते है ।
Bank Account डालकर पैसे भेजे
Amazon Pay UPI के जरिए किसी व्यक्ति के Bank Account की जानकारी जैसे Account Number, IFSC Code आदि डालकर भी पैसे भेजे जा सकते है ।
इसके लिए To Bank ऑप्शन में जाना होगा, जहाँ Bank Account Details डालना होता है ।
Near Me फीचर से पेमेंट करें ।
Amazon Pay UPI के Near Me फीचर से आप अपने आसपास के Amazon Pay UPI यूजर या Stores को Payment कर सकते है ।
इसमें Microphone से Sound waves के जरिए आपके आसपास मौजूद यूजर या बिजनेस को Search किया जाता है । इस फीचर के लिए आपको अपने फोन में Microphone का Access देना होता है ।
क्या Amazon pay UPI के जरिए पैसे भेजने के लिए MPIN ज़रूरी है ?
Amazon Pay UPI के जरिए पैसे भेजने के लिए MPIN जरूरी नही होती है, बल्कि इसमें UPI PIN जरूरी होती है । आप Amazon Pay UPI के जरिए कोई भी Transaction बिना UPI Pin के पूरा नही कर सकते है ।
अगर आप Amazon Pay UPI से ऑनलाइन पैसे भेजना चाहते है या कोई Payment करना चाहते है, तो इसे पूरा करने के लिए UPI Pin डालना होता है ।
अपनी अमेजन पे यूपीआई आईडी कैसे देखें ? How to find Amazon Pay UPI ID
किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर UPI के द्वारा Payment करने के लिए UPI ID की जरूरत होती है । आप आसानी से अपनी Amazon Pay UPI ID देख सकते है और इसे उपयोग कर सकते है ।
इसके लिए आपको Amazon एप में Amazon Pay UPI ऑप्शन में जाना होगा, जहाँ @apl नाम के आखिरी अक्षरों वाली अपनी Amazon Pay UPI ID देख सकते है । इसके अलावा Create New UPI ID पर जाकर अपने अनुसार एक नई UPI ID भी बना सकते है ।