Ring Loan App अपनी क्रेडिट और पेमेंट सुविधा के लिए काफी लोकप्रिय है । बहुत से लोग रिंग ऐप के Ring Prepaid Card और Scan & Pay फीचर का उपयोग करते है । अगर आप इस तरह के क्रेडिट लोन या ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाले प्लेटफॉर्म खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर जा चुके है । तो आइए विस्तार से जानते है की Apps Similar to Ring Loan App क्या है और इनमे आपको क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं ।
[lwptoc]
Apps Similar to Ring Loan App
इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको उन सभी ऐप के बारे में बताने वाला हूं जो Ring Loan Alternative Apps की श्रेणी में आती है यानी ऐसी ऐप जो रिंग ऐप की तरह है और जिसमे क्रेडिट सुविधाएं मिलती है । यहां बताई गई सभी ऐप आज के समय काफी लोकप्रिय हो रही है । तो आइए अब इन लोन ऐप के बारे में जानते है ।
Moneyview App
मनी व्यू ऐप एक काफी लोकप्रिय ऐप है, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है । इस ऐप से आपको रिंग ऐप की तरह कुछ डॉक्यूमेंट पर लोन मिल सकता है और आप इस लोन को अपने बैंक अकाउंट में काफी कम समय के अंदर प्राप्त कर सकते है ।
अगर आप मनी व्यू एप्लीकेशन के जरिए लोन लेते है तो आपको 16% की शुरुआती ब्याज दर से लोन मिलना शुरू हो जाता है । इस एप्लीकेशन से आप 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते है और आपको 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का लोन मिलता है ।
लोन ऐप | Moneyview |
लोन प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन राशि (Loan Amount) | Rs. 5000 से Rs. 5,00,000 |
ब्याज दर | 16% p.a. से शुरू |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन, मोबाइल ऐप |
→ मोबिक्विक ऐप लोन 60,000 रुपए
मनी व्यू लोन ऐप की विशेषताएं
- यह एप काफी लोकप्रिय है और कई लोगो के लिए यह लोन ऐप एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है ।
- आप MoneyView Loan App से 5 लाख जैसी अधिक Amount तक का लोन ले सकते है ।
- आप काफी कम समय में अपने बैंक खाते में पर्सनल लोन ले सकते ।
Kissht App
किश्त ऐप भी Ring Loan App के जैसा क्रेडिट ऐप है और इसमें आपको Line of Credit सुविधा भी मिलती है । बहुत से लोग ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए Kissht ऐप को डाउनलोड कर रहे है ।
इस ऐप पर ग्राहकों को आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे काफी कम दस्तावेज के साथ 3 लाख तक का लोन ले सकते है । Kissht Loan App पर आपको पूरी तरह से डिजिटल वेरिफिकेशन प्रक्रिया से लोन मिलता है ।
लोन ऐप | Kissht |
लोन प्रकार | Line of Credit |
लोन राशि | 5 लाख रुपए तक |
लोन अवधि | 36 महीने तक |
ब्याज दर | 14% p.a. से शुरू |
किश्त ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- किश्त ऐप पर लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया सरल है ।
- अपनी योग्यता के अनुसार आपको कम ब्याज पर लोन मिल सकता है ।
- कम समय में आसानी से लोन लेने के लिए कई लोग इस ऐप का उपयोग करते है।
Stashfin Loan App
यह भी आपको रिंग ऐप की तरह क्रेडिट लोन देता है जिसे आप अपनी जरूरतों के लिए खर्च कर सकते है । Stashfin Loan App से आपको 10,00,000 तक का लोन दिया जा सकता है ।
लोन ऐप | Stashfin |
लोन प्रकार | क्रेडिट लोन |
लोन अवधि | 36 महीने तक के लिए |
ब्याज दर | 11.99% p.a से शुरू |
लोन राशि | 10,00,000 रुपए तक |
स्टैशफिन लोन ऐप की विशेषताएं
- क्रेडिट लाइन सुविधा मिलती है ।
- 30 दिनों तक के लिए 0% ब्याज पर क्रेडिट सुविधा मिलती है ।
- केवल खर्च की गई राशि पर ही ब्याज देना पड़ता है ।
Smartcoin App
स्मार्टकॉइन भी एक और ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला ऐप है जो आपको घर बैठे लोन लेने की सुविधा देता है ।स्मार्टकॉइन ऐप पर आपको RBI registered lenders द्वारा लोन दिया जाता है । आप आसान किश्तों में अपने लोन का वापस भुगतान कर सकते है ।
लोन ऐप | Smartcoin |
प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन राशि | 1,000 रूपए से 1,00,000 रुपए तक |
लोन अवधि | 2 महीने से लेकर 12 महीने तक |
ब्याज दर | 20% प्रति वर्ष से 29.88% प्रति वर्ष |
स्मार्टकॉइन ऐप की प्रमुख विशेषताएं
- स्मार्टकॉइन ऐप पर 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है जो काफी आसान है ।
- इस ऐप पर आपको काफी कम दस्तावेज के साथ ऑनलाइन लोन मिल सकता है ।
- Smartcoin पर RBI-registered NBFCs से साझेदारी द्वारा तुरंत पर्सनल लोन लेने की सुविधा मिलती है ।
- अगर आप तुरंत ऑनलाइन लोन और कम अवधि के लिए लोन लेना चाहते है तो आपके पास Stashfin App एक विकल्प है ।