DD Bharati चैनल कितने नंबर पर आता है ? जानिए डीटीएच पर चैनल नंबर
DD Bharati Channel Number या अलग अलग डीटीएच पर इस चैनल का नंबर यहाँ बताया गया है । डीडी भारती चैनल पर लोकप्रिय सीरियल महाभारत वापस आ गया है । महाभारत टेलीविजन पर बहुत लोकप्रिय सीरियल है । जब पहली बार महाभारत का प्रसारण टीवी पर शुरू हुआ था तो यह लोगों को काफी पसंद आया था ।
अब एक बार फिर से टीवी पर महाभारत के एपिसोड देख सकते है । अगर आप महाभारत सीरियल देखना चाहते है और DD Bharati Channel Number नही पता है, तो यहाँ इसके बारे में जानकारी दी गई है ।
आइए जानते है की महाभारत सीरियल देखने के लिए DD Free Dish, Tata Sky, Airtel Digital TV, Dish TV, Videocon d2h और अन्य DTH या केबल नेटवर्क पर DD Bharati Channel कौन से Number पर आता है ।
महाभारत सीरियल देखने के लिए आपको अपने टीवी पर डीडी भारती चैनल लगाना होगा । डीडी भारती चैनल सभी प्रमुख DTH प्लेटफार्म और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है । टीवी पर इन सीरियल के Re-Telecast शुरू होने के बाद से दूरदर्शन नेटवर्क के चैनल की व्यूअरशिप में बहुत ज्यादा बढ़त देखने को मिली है । लोग रामायण और महाभारत सीरियल को काफी पसंद कर रहे है ।
DD Bharati Channel Number on DTH and Cable
अलग अलग प्लेटफॉर्म पर डीडी भारती चैनल का नंबर यहाँ दिया गया है ।
DD Bharati Channel Number on DD Free Dish | Channel No. 60 |
DD Bharati Channel Number on Tata sky | Channel No. 1194 |
DD Bharati Channel Number on Airtel Digital Tv | Channel No. 151 |
DD Bharati Channel Number on Dish Tv | Channel No. 197 |
DD Bharati Channel Number on Sun Direct | Channel No. 326 |
DD Bharati Channel Number on Videocon d2h | Channel No. 480 |
DD Bharati Channel Number on Den | Channel No. 522 |
DD Bharati Channel Number on Hathway | Channel No. 475 |
DD Bharati Channel Number on 7 Star Digital Cable | Channel No. 731 |
Mahabharat Serial Telecast Time on DD Bharati Channel
DD Bharati Channel पर प्रतिदिन महाभारत सीरियल के दो एपिसोड का प्रसारण किया जाता है । महाभारत सीरियल के प्रसारण का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे है । महाभारत के अलावा डीडी भारती चैनल पर और भी प्रोग्राम Re-Telecast किए जा रहे है, उन्हें भी आप देख सकते है ।
Mahabharat Serial Time | 12 pm, 7 pm |
Shrimaan Shrimati Serial Time | 9 pm |
Upanishad Ganga Serial Time | 6 pm |
Alif laila Serial Time | 10.30 am |
उम्मीद है की आपको Mahabharat सीरियल देखने के लिए DD Bharati Channel Number की जानकारी मिल गई है । अपने घर में रहे, सुरक्षित रहे और टीवी पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देखें ।