DM Full Form और DM Meaning यानी इसका अर्थ क्या होता है, आज हम इसके बारे में जानेंगे । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि काफी लोग चलाते है । लोगों को Social Media पर अपने दोस्तों से फोटो, वीडियो शेयर करना या Message करना पसंद होता है । इसके अलावा सोशल मीडिया पर बहुत सी जानकारी शेयर की जाती है और व्यवसाय से संबंधित गतिविधियां भी देखने को मिलती है ।
लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोग Messeges या Comments में कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करते है, जिनका मतलब काफी लोग समझ नही पाते है ।
आपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर आदि पर लोगों को DM शब्द उपयोग करते देखा होगा । आजकल Instagram DM काफी उपयोग किया जाता है, लेकिन DM का मतलब बहुत से लोगों को नही पता है । तो आइए DM Full Form और इसके हिन्दी अर्थ यानी DM Meaning के बारे में जानते है ।
DM का फुल फॉर्म क्या है ? – DM Full Form in Hindi
Direct Message
सोशल मीडिया पर DM का फुल फॉर्म Direct Message होता है । यह शब्द फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी उपयोग किया जाता है ।
DM का अर्थ – DM Meaning in Hindi
DM का मतलब यानी Direct Message शब्द का अर्थ सोशल मीडिया यूजर को Private Messages भेजना होता है । यह सोशल मीडिया उपयोग करने वाले लोगों के लिए आपस मे निजी रूप से बातचीत करने का एक माध्यम है । इस माध्यम द्वारा केवल मैसेज भेजने वाले और प्राप्त करने वाले यूजर ही मैसेज सामग्री देख सकते है ।
आमतौर पर लोग किसी सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट में DM शब्द का उपयोग करते है ताकि लोग उनसे कमेंट में बात करने की जगह Direct Message या इनबॉक्स में संपर्क करें ।
यह भी जानिए –
» सोशल मीडिया पर DP का Full Form क्या है ?
इंस्टाग्राम में DM क्या होता है ? – DM Full Form in Instagram
इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी DM का फुल फॉर्म Direct Message ही होता है और यह फीचर बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होता है । इंस्टाग्राम के Instagram Direct फीचर के जरिए एक या ज्यादा लोगों को निजी मैसेज कर सकते है और इसमें फोटो, वीडियो, पोस्ट आदि भी मैसेज किए जा सकते है ।
आप सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में DM for Order लिखा देख सकते है, इसका मतलब या Meaning यह होता है की आजकल कई बिजनेस अपने ग्राहकों के सवालों के जवाब देने या आर्डर की जानकारी देने के लिए DM यानी डायरेक्ट मैसेज का उपयोग करते है । इससे उन्हें बेहतर ग्राहक सुविधा प्रदान करने में आसानी होती है । इसके अलावा मार्केटिंग और Promotion के लिए भी कई कंपनियां Social Media DM या Instagram DM का उपयोग करती है ।