DD National दूरदर्शन चैनल कितने नंबर पर आता है ? डीटीएच और केबल पर
DD National Channel Number या Doordarshan Channel Number के बारे में इस पेज पर जानकारी दी गई है । दूरदर्शन या डीडी नेशनल चैनल DTH और Cable Network पर कितने नंबर पर आता है, इसकी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी ।
दूरदर्शन या डीडी नेशनल चैनल पर काफी लोकप्रिय शो आते है । दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण, शक्तिमान, चाणक्य आदि सीरियल का प्रसारण शुरू किया गया था, जो लोगों ने काफी पसंद किया ।
अगर आपको अपने टीवी पर दूरदर्शन चैनल नही मिल रहा है, तो आइए जानते है की अलग अलग DTH प्लेटफॉर्म और केबल नेटवर्क जैसे TATA Sky, Dish TV, Airtel Digital TV, Videocon D2H व अन्य प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन नेशनल चैनल कितने नम्बर पर आता है ।
DD National Channel number (Doordarshan Channel Number)
Doordarshan National Channel (DD National) on DD Free Dish | Channel No. 001 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Tata Sky | Channel No. 114 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Dish TV | Channel No. 193 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Airtel Digital TV | Channel No. 148 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Videocon D2H | Channel No. 149 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Sun Direct | Channel No. 302 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Den | Channel No. 138 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Hathway | Channel No. 40 |
Doordarshan National Channel (DD National) on Cignal Digital | Channel No. 171 |
इस समय डीडी नेशनल चैनल पर बहुत से पुराने टीवी शो दिखाए जा रहे है जो पहले लोगो को काफी पसंद थे। आप अपने घर में बैठकर DD National Channel पर बहुत से लोकप्रिय टीवी सीरियल प्रोग्राम देख सकते है ।
उम्मीद है की आपको DD National Channel Number की जानकारी मिल गई है और अब आप अपने टीवी पर दूरदर्शन चैनल देख पा रहे होंगे । अगर आपका कोई अन्य सवाल है या अपने विचार नीचे कमेंट में बता सकते है ।