Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नए रिचार्ज प्लान पेश किए है, जिसके साथ Disney+ Hotstar VIP का एक साल का Subscription मिल रहा है। Disney+ Hotstar एक प्रीमियम विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो सबसे लोकप्रिय OTT प्लेफॉर्म में से एक है । इस प्लेटफॉर्म आप बहुत से टीवी कंटेंट, मूवी आदि देख सकते है ।
हाल ही में जियो ने अपने वेबसाइट और ऐप पर एक बैनर के जरिए इस Jio Disney+ Hotstar VIP Offer के जल्द ही आने के बारे में बताया था । जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी की इसके रिचार्ज प्लान को जल्द ही पेश किया जाएगा । अब My Jio App में रिचार्ज लिस्ट में कुछ नए प्लान जुड़ गए है । जियो यूजर्स इनमें से किसी प्लान से रिचार्ज कर सकते है और 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन पा सकते है ।
Disney+ Hotstar VIP के साथ आने वाले इन नए प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान पेश किए गए है । इनमें से कुछ Voice कॉल के साथ आने वाले पैक है और कुछ Data Add On Packs है, जिनमे कॉलिंग शामिल नही है ।
Jio के सभी Disney+ Hotstar VIP वाले रिचार्ज प्लान
रिचार्ज प्लान | वैलिडिटी | डेटा, कॉल, एसएमएस |
Rs. 401 | 28 दिन | 90 GB (3 GB/Day + 6GB)
जियो से जियो अनलिमिटेड जियो से अन्य नेटवर्क 1000 मिनट 100 sms प्रतिदिन |
Rs. 2599 | 365 दिन | 740 GB (2 GB/Day + 10 GB)
जियो से जियो अनलिमिटेड जियो से अन्य नेटवर्क कॉल 6000 मिनट 100 sms प्रतिदिन |
Rs. 612
(Rs.51 × 12 वाउचर ) |
एक्टिव प्लान की वैलिडिटी | 72 GB Data (6 GB प्रति Voucher)
जियो से अन्य नेटवर्क कॉल 6000 मिनट |
Rs. 1004 | 120 दिन | 200 GB (50 GB प्रतिमाह) |
Rs. 1206 | 180 दिन | 240 GB (40 GB प्रतिमाह) |
Rs. 1208 | 240 दिन | 240 GB (30 GB प्रतिमाह) |
Jio Rs 401 Disney+ Hotstar VIP Recharge
फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला शुरुआती प्लान 401 रुपए का है, जिसमे एक साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है । इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 90 जीबी डेटा मिलता है, जिसमे 3 जीबी प्रतिदिन डेटा + 6 जीबी डेटा शामिल है । इस प्लान में अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है, अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट दिए गए है और 100 sms प्रतिदिन मिलते है ।
Jio Rs 2599 Disney+ Hotstar VIP Recharge Plan
यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमे 2 जीबी प्रतिदिन डेटा + 10 जीबी डेटा मिलाकर एक साल में कुल 740 जीबी डेटा मिलेगा । इसमें जियो से जियो कॉल अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलेंगे ।
Jio Disney+ Hotstar VIP Data Add on Pack
इसके अलावा जियो Disney+ Hotstar Vip Subscription वाले अन्य प्लान Data Add On Packs है । इसमें 4 रिचार्ज प्लान दिए गए है, जिसमें 612 रुपए, 1006 रुपए, 1206 रुपए, 1208 रुपए के रिचार्ज प्लान शामिल है ।