MI का फुल फॉर्म क्या होता है ? – MI Full Form in Hindi
MI मोबाइल फोन कंपनी या शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन काफी समय से लोकप्रिय है । यह कंपनी अपने Smartphone के अलावा बहुत से किफायती इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए जानी जाती है और इसके काफी प्रोडक्ट दुनियाभर में बहुत से लोग पसंद करते है ।
आपने यह देखा होगा की Xiaomi ब्रांड के लोगो या इस कंपनी के प्रोडक्ट पर MI लिखा होता है । जिसे देखकर बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल आता है की Xiaomi के Logo में इस MI का Full Form क्या है ? तो आइए जानते है की मोबाइल या स्मार्टफोन श्रेणी के अंदर MI शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है ।
MI का Full Form क्या है ?
शाओमी कंपनी के Logo में दिखने वाले MI शब्द का फुल फॉर्म Mobile Internet होता है । इसके बारे में शाओमी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी भी दी है । इसके अलावा भी MI का एक अन्य फुल फॉर्म Mission Impossible भी होता है ।
MI – Mobile Internet
इस कंपनी के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस MI, Redmi जैसे अलग अलग ब्रांड के नाम से लॉन्च होते है । इसके फोन कम कीमत और बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आते है, जिसके साथ शाओमी काफी कम समय मे टॉप मोबाइल कंपनी की लिस्ट में शामिल हो गई है । शाओमी के प्रोडक्ट दुनियाभर में 90 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है ।
Xiaomi के स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी, मोबाइल एसेसरीज, लैपटॉप, फिटनेस बैंड, स्मार्ट बल्ब, मॉनिटर, राऊटर और बहुत से डिवाइस आते है, जो आमतौर पर अन्य ब्रांड के मुकाबले कम कीमत में उपलब्ध होते है ।
उम्मीद है की अब आपको स्मार्टफोन कंपनी MI का Full Form पता चल गया है । इसके अलावा और भी ऐसे तकनीकी शब्द है जिनके फुल फॉर्म आपको जरूर जानने चाहिए ।
यह भी जानिए –
» AI का फुल फॉर्म क्या होता है ?
» DP का फुल फॉर्म क्या होता है ?