Oppo Find N3 Flip जल्द ही भारत में आ रहा है जो एक की एक नया फ्लिप फोन है । ओप्पो ने इस नए फ्लिप स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है । बताया जा रहा है की इस नए Oppo Find N3 Flip फोन अपने सेगमेंट में पहला ऐसा फोन होने वाला है जिसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा ।
पिछले महिने इस फोन को चाइना में पेश किया गया था, इसके बाद अब यह फोन भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा । भारतीय बाजार में धीरे धीरे फोल्डिंग फोन लोकप्रिय होते जा रहे है और Oppo भी अपने Find N3 Flip फोन को जल्द ही बाजार में उतारने वाला है । यह फोन भारतीय बाजार में आने वाले हफ्तों में रिलीज किया जा सकता है ।
Oppo Find N3 Flip की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस फोल्डिंग फोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है जो की 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलने वाला है । इसके अलावा Oppo Find N3 Flip का कैमरा इसकी बड़ी विशेषता है जिसमे आपको OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक 48MP का Ultra Wide Lens और 32MP 3X Telephoto Camera के साथ सेटअप मिलने वाला है । आकर्षक सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP Front Camera मिलेगा ।
Discover the magic of industry’s first triple- camera. The #OPPOFindN3Flip is designed to dazzle.
#TheBestFlip🔥
Know More: https://t.co/NwWaB5pQsa pic.twitter.com/x5HwgoQhcn— OPPO India (@OPPOIndia) October 3, 2023
इस फोन में आपको 6.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसके लावा Oppo Find N3 Flip में कई आकर्षक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए है जिसमे WiFi 7, NFC और 5जी कनेक्टिविटी शामिल है ।
ओप्पो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस फोन को दिखाया है, जहां Oppo Find N3 Flip की डिजाइन और कैमरे की झलक दिखाई गई है । इसके अलावा फोन के कवर स्क्रीन को दिखाया गया है जिसमे आप 40 से ज्यादा अलग अलग ऐप को चला सकते है । आप इन Mini Apps पर टैप करके आसानी से कवर स्क्रीन पर ऐप का उपयोग कर पाएंगे ।