सिमुलेशन या सिम्युलेटर क्या है ? – Simulation Meaning in Hindi
Simulation या Simulator शब्द का अर्थ या Meaning क्या होता है, आइए जानते है ।
आज के समय काफी जगहों पर Simulation या Simulator का नाम सुनने को मिलता है । बहुत से लोगों की तरह आपको भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होगी । तो आइए सबसे पहले जानते है की Simulation और Simulator का मतलब क्या होता है ।
Simulation क्या है ? Simulation Meaning in Hindi
सिमुलेशन किसी प्रक्रिया या सिस्टम का नमूना या नकल होती है जो किसी वास्तविक सिस्टम के संचालन की तरह काम करता है । इसका मतलब यह है की किसी सिस्टम में जो कुछ भी होता है, सिमुलेशन उसकी लगभग नकल करता है ।
Simulation के द्वारा वास्तविक दुनिया की किसी प्रक्रिया का एक प्रतिरूप (replication) बना सकते है, जिसमे वास्तविक प्रक्रिया में होने वाली चीजों को देखा जा सकता है । इसकी मदद से वास्तविक सिस्टम डिजाइन के समय निर्णय लेने में काफी मदद मिलती है । साथ ही इसकी मदद से प्रक्रिया में बदलाव के साथ होने वाले प्रभाव को समझा जा सकता है ।
इस तरह प्रक्रिया के आभासी प्रतिरूप से यह पता लगाया जा सकता है और समझा जा सकता है की पूरा सिस्टम आखिर कैसे काम करेगा । इससे क्षमता बढ़ाने के लिए नए तरीकों को चुना जा सकता है ।
सिम्युलेटर क्या होता है ? Simulator Meaning in Hindi
सिम्युलेटर कोई कंप्यूटर प्रोग्राम, डिवाइस, मशीन या सिस्टम होता है, जिस पर Simulation चलता है । सिम्युलेटर का उपयोग ट्रेनिंग, गेमिंग, प्रयोग जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है । Flight Simulator इसका एक उदाहरण है ।
Simulation को काफी सारे बिजनेस के अंदर इस्तेमाल किया जाता है, जिसके साथ ही बहुत सी अलग अलग प्रकार की चीजों को Simulate किया जा सकता है ।
Simulation के फायदे
किसी Simulation Model में प्रक्रिया का प्रतिरूप देखा जा सकता है, जिससे यह समझा जा सकता है की समय के साथ प्रक्रिया में क्या क्या होता है ।
वास्तविक प्रक्रिया में बदलाव के अनुसार सिमुलेशन में बदलाव करके प्रक्रिया को तेजी से बनाया जा सकता है । इसके अलावा कम समय और लागत में अलग अलग योजनाओं या विचारों को Test किया जा सकता हैं ।
अगर वास्तविक दुनिया मे कोई सिस्टम बनाना हो तो इसके लिए यूजर को Simulation के जरिए काफी अच्छे प्रैक्टिकल सुझाव मिल सकते है । इससे वास्तविक सिस्टम को बनाने से पहले सही डिजाइन निर्धारित करने में आसानी होती है ।
यह भी जानिए –
» Battle Royal Games क्या होते है ?