Siri क्या है ? एप्पल सीरी का अर्थ – Siri Meaning in Hindi
Siri या Hey Siri यह शब्द आपने कही न कही सुने ही होंगे । लेकिन इस Siri का Hindi Meaning क्या होता है और यह क्या काम करती है, आज हम आपको बताएंगे ।
अगर आपके पास कोई Apple डिवाइस है या आप iPhone यूजर है तो आपके डिवाइस में सीरी मौजूद होती है । सीरी की मदद से एप्पल डिवाइस में बहुत से काम किए जा सकते है । तो आइए जानते है की यह सीरी क्या है और यह क्या काम कर सकती है ।
सीरी क्या होती है ? Hey Siri Meaning in Hindi
Siri एक intelligent Assistant है, यह Apple का आवाज से कंट्रोल होने वाला Virtual पर्सनल असिस्टेंट है । यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो Apple डिवाइस में आने वाली एक Built-in” Intelligent Assistant” होती है ।
इसके जरिए एप्पल यूजर को वॉइस कमांड के द्वारा एप और फीचर्स का इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है ।
Siri से कोई काम कराने के लिए केवल “Hey Siri” बोलकर अपना काम बताना होता है । आप बिना अपने डिवाइस को हाथ लगाए केवल ” Hey Siri ” बोलकर इससे कोई काम करा सकते है । इसके अलावा बटन दबाकर भी इसे शुरू किया जा सकता है ।
आप इससे इंसानों की तरह ही बात कर सकते है और यह आपके लिए कोई काम कर सकती है, जो करना उसके लिए संभव हो । सीरी के जरिए एप्पल डिवाइस में कोई काम ज्यादा तेजी से और आसानी से करने का ऑप्शन मिलता है ।
यह भी जानिए –
» Android की कहानी । एंड्रॉइड किसने बनाया था ?
सबसे पहले Siri को iPhone 4s में देखा गया था । आज के समय Siri बहुत से Apple device जैसे सभी iPhone, iPads, Apple watch, Airpods, Mac आदि में उपलब्ध है ।
समय के साथ सीरी और ज्यादा बेहतर बनती गई है और इसकी बुद्धिमत्ता, क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है ।
यूजर किसी वॉइस कमांड को बोलकर मैसेज भेजना, कॉल करना, रिमाइंडर सेट करना आदि जैसे बहुत से फीचर्स का उपयोग कर सकते है ।
Siri क्या क्या कर सकती है ?
सीरी बहुत से काम तेजी से कर सकती है । सीरी के जरिए बिना फोन को हाथ लगाए Call और Texts का इस्तेमाल कर सकते है ।
आप गाड़ी चला रहे है या कोई काम कर रहे है, Siri आपके लिए किसी को Call लगा सकती है या मैसेज कर सकती है ।
किसी को कॉल लगाना हो तो आप सीरी को बोल सकते है । इसके अलावा Siri आपके लिए जरूरी कॉल्स करने का याद भी दिलाती है ।
आपके हर दिन के काम करने में Siri आपकी मदद करती है । जैसे आपको अलार्म सेट करना है , तो आप इसके लिए Siri को बात सकते है, वो आपके लिए अलार्म सेट कर सकती है । आपको कोई काम याद दिलाने के काम सीरी कर सकती है ।
यह आपके ईमेल पढ़ सकती है । आपके लिए मेसेज भेज सकती है । आप सीरी को अपना लास्ट मैसेज पढ़ने के लिए बोल सकते है । सीरी आपके लिए व्हाट्सएप्प पर मैसेज भी भेज सकती है ।
आपको गाने सुनना है तो आप सीरी को बोल सकते है , सीरी आपके पसंद के गाने का सुझाव दे सकती है ।
इसके आपके बहुत से सवालों का जवाब दे सकती है । इन सब के अलावा भी सीरी में बहुत से फीचर्स है और इससे कई प्रकार के काम कराए जा सकते है ।
यह भी जानिए –
Apple डिवाइस में Siri का उपयोग कैसे करते है ?
आपको एप्पल डिवाइस जैसे iPhone, iPad, Mac और Apple Watch में “Hey Siri” बोलना होता है और इसके बाद आप सीरी से जो चाहते है वह बोलना होता है ।
Apple Watch Series 3 और इसके आगे के डिवाइस में अपनी watch को मुँह के पास थोड़ी देर रखिए और जो भी बोलना चाहते है वह बोल सकते है ।
इसके अलावा होम बटन दबाकर आप सीरी को कुछ बोल सकते है । iPhone X या इससे आगे के डिवाइस में साइड बटन को कुछ समय के लिए दबाना होता है और इसके बाद सीरी को कुछ बोल सकते है ।
उम्मीद है अब आपको पता चल गया है की आईफोन में सीरी क्या है । आपके कोई अन्य सवाल के लिए नीचे कमेंट कर सकते है।