UPI का उपयोग आजकल काफी ज्यादा हो रहा है और बहुत से लोग यूपीआई एप के द्वारा भुगतान करना पसंद कर रहे है । आज के समय स्मार्टफोन से Online Payment करना चलन में है ।
स्मार्टफोन के जरिए पैसे भेजना, दुकानों में या ऑनलाइन भुगतान करना, रिचार्ज, बिजली बिल भरना आदि कम समय मे हो जाता है और UPI के आने के बाद यह काफी आसान हो गया है ।
अभी भी बहुत से लोगों के लिए UPI शब्द बिल्कुल नया है और उन्हें यह जानकारी नही होती है कि आखिर UPI क्या है । तो आज हम यहाँ UPI के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है ।
[lwptoc]
यूपीआई क्या है ? | What is UPI in Hindi
UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, यह सिस्टम मोबाइल प्लेटफार्म के द्वारा एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में तुरंत ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है ।
यूपीआई फूल फॉर्म क्या हैं ? | UPI Full Form
Upi का फुल फॉर्म Unified Payment Interface है । यूपीआई सिस्टम National Payments Corporation of india के द्वारा बनाया गया है ।
आप किसी UPI App में अपने अलग अलग बैंकों के अकाउंट को जोड़ सकते है और एक ही एप पर सभी का उपयोग कर सकते है ।
आजकल कई सारी बड़ी एप UPI सिस्टम और बैंकों के साथ मिलकर UPI सुविधा दे रही है । इसके अलावा प्रत्येक बैंक की अपनी एक UPI App भी होती है । जिसमे Instant Money Transfer, बैलेंस इन्क्वारी, Transaction History आदि फीचर्स होते है ।
Android और iOS आधारित स्मार्टफोन के लिए कई सारी UPI Apps उपलब्ध होती है ।
UPI ID / UPI Address क्या होता है ?
जिस तरह किसी बैंक खाते का अकाउंट नंबर होता है, उसी तरह UPI ID किसी UPI Account का एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस होता है, जिसके द्वारा उस अकाउंट में यूपीआई से पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
यूपीआई Pin क्या होता है ? UPI Pin Code
यूपीआई पिन या कोड एक निजी पिन / पासवर्ड कोड होता है , जिसे UPI App में बैंक अकाउंट रजिस्टर करने के समय सेट (Create) किया जाता है । इस 4 – 6 अंको वाले पिन के द्वारा UPI पर सभी ट्रांसेक्शन को अधिकृत किया जाता है ।
यूपीआई कैसे काम करता है ? UPI App ID कैसे बनाये ?
अपने मोबाइल फोन से UPI सर्विस शुरू करने के लिए आपके पास यह आवश्यक चीजे होनी चाहिये,
- आपका किसी भी बैंक में एक बैंक अकाउंट होना चाहिए ।
- आपका मोबाइल नंबर आपके उस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए । ( मोबाइल नंबर बैंक शाखा में मौजूद होना चाहिए )
- आपके पास एक डेबिट कार्ड ( एटीएम कार्ड ) होना चाहिये ।
- एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट फैसिलिटी मौजूद होना चाहिए ।
मोबाइल से UPI सर्विस कैसे एक्टिवेट करे और यूपीआई पिन कैसे बनाएं ?
1. सबसे पहले आपको एप स्टोर या अपने बैंक की साइट से एक UPI एप डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा ।
2. UPI एप इनस्टॉल हो जाने के बाद एप ओपन करे ।
अपनी भाषा चुने और Next दबाएँ ।
अपने फ़ोन में एप द्वारा Permission मांगने पर Allow पर क्लिक करे ।
3. अब अपने बैंक अकॉउंट से लिंक वाला मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करें, इसके बाद आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा ।
4. Login pin Set / लॉगिन पासकोड सेट करे ।
5 इसके बाद अपना बैंक सेलेक्ट करे ।
बैंक अकाउंट पर क्लिक करने पर Set UPI Pin का ऑप्शन आएगा ।
6. Upi pin set पर क्लिक करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंक और Expiry Date डालना होगा।
7. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, यह ओटीपी एप में डालिये और अपने अनुसार UPI पिन डालकर Confirm कर दे ।
पूरी प्रक्रिया के तुरंत बाद आप UPI App में मौजूद सभी सुविधाऍ जैसे की Send money, Request Money, Balance Check आदि का उपयोग कर सकते है ।
यूपीआई एप में क्या क्या सेवाएँ दी जाती है UPI App Features
- Send Money
- Send Money – Virtual Payment Address (VPA)
- Send Money – Ac no. , IFSC Details
- Send Money – MMID, Mobile no. , Aadhar
- Collect Money
- Make Payment
- Balance Enquiry
- Transaction History
- Bank Account Add
- Set MPin, Change pin
- Utility Bill Payment
UPI App से पैसे ट्रांसफर / Send money कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको अपनी यूपीआई एप खोलना होगा, और उसमें अपना लॉगिन पासकोड डालकर लॉगिन करना होगा ।
- इसके बाद Send ऑप्शन पर क्लिक करें, और इसमे Beneficiary व्यक्ति का Virtual Payment Address आईडी (UPI Address) डाले या Account no. + IFSC Code डालकर Verify करें ।
- इसके बाद amount डाले और अपना अकाउंट चुने ।
अब Confirm पर क्लिक कर, अपना Upi pin डाले ।
आपको अपने ट्रांसेक्शन स्टेटस का Succesful / Failure का मैसेज मिलेगा ।
UPI पेमेंट सिस्टम के फीचर्स
यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट करने का एक आधुनिक तरीका है, इसकी बहुत सी विशेषताएं और फायदे है ।
- Upi एप से एक VPA या MMID आईडी के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते है जिसके बाद आगे वाले व्यक्ति का AC नंबर IFSC कोड डालने की जरुरत नही पड़ती है । यह पैसे ट्रांसफर करने का काफी आसान साधन है ।
- Upi के द्वारा 24 घण्टे 365 दिन तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
- Upi के द्वारा विभिन्न बैंक एकाउंट को एक मोबाइल एप के द्वारा उपयोग कर सकते है ।
- 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन द्वारा सिंगल क्लिक से पेमेंट हो जाता है ।
- Upi से दिन भर में होने वाले छोटे मोटे ट्रांसेक्शन जल्दी और आसानी से किये जा सकते है, जैसे आपको किसी दुकानदार को भुगतान करना है , तो आप UPI के द्वारा अपने बैंक एकाउंट से जल्दी और आसानी से पेमेंट कर पाते है।
- यूपीआई द्वारा UPI ID (VPA) आईडी डालने से ऑनलाइन पोर्टल पर पेमेंट किया जा सकता है, यानी UPI के द्वारा पेमेंट करने के लिए आपको अन्य साधनों जैसे डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी आदि डालने की जरूरत नही पड़ती है ।
- UPI ट्रांसेक्शन में कोई भी दिक्कत होने पर शिकायत सीधे उसी यूपीआई मोबाइल एप से की जा सकती है ।
यूपीआई नंबर क्या होता है ?
UPI नम्बर आपका वह मोबाइल नंबर होता है, जिससे आपकी UPI ID बनाई गई है और वह आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है ।
आमतौर पर किसी UPI App से पैसे भेजते समय सामने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाला जाता है, जिससे उस व्यक्ति का नाम दिखता है, जिसे पैसे भेजे जाने है । इस मोबाइल नंबर को ही आमतौर पर लोगों द्वारा UPI Number बोला जाता है ।
इसके अलावा किसी UPI का Pin Number कुछ अंको का एक पासवर्ड या पिन होती है, जो UPI App से पैसे भेजने या Payment करने के लिए उपयोग होती है ।
उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि UPI क्या है और यूपीआई आईडी कैसे बनाते है । यूपीआई एप से पेमेंट करना आसान है, आप भी इस पेमेंट सिस्टम के द्वारा अपने दोस्तों ,करीबियों, रिश्तेदारों को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते है ।