UPS क्या है और इसका Full Form क्या होता है ? आज हम आपको यूपीएस ( UPS ) के बारे में जानकारी देने जा रहे है ।
आपने बहुत सी जगह पर PC या Computer के साथ एक उपकरण यूपीएस लगा देखा होगा । UPS का उपयोग ज्यादातर कंप्यूटर के साथ किया जाता है । अगर आपको UPS की जानकारी पता नही है तो आइये जानते है की यह UPS क्या होता है और UPS का फुल फॉर्म क्या है ।
UPS का फुल फॉर्म क्या है ? | UPS Full Form in Hindi
कंप्यूटर के साथ लगने वाले उपकरण UPS का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply होता है । इसका मतलब बिना किसी रुकावट के पावर सप्लाई करना होता है ।
UPS Full Form : Uninterruptible Power Supply
यूपीएस को कंप्यूटर की पावर सप्लाई के साथ कनेक्ट कर दिया जाता है, जिसके बाद अगर कभी इलेक्ट्रिसिटी चले जाए तो भी UPS द्वारा कुछ देर तक कंप्यूटर बिना रुकावट के शुरू रह सकता है, जिससे कंप्यूटर में चल रहा प्रोग्राम को पूरा हो सकता है या किसी फाइल को सुरक्षित करने का समय मिल जाता है ।
UPS क्या होता है ? | What is UPS in Hindi
यूपीएस एक प्रकार का इलेक्ट्रिक उपकरण या डिवाइस होता है , जिसके अंदर बैटरी होती है और यह इलेक्ट्रिसिटी चले जाने पर कुछ समय तक पावर सप्लाई देता है ।
अगर आप कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे है और इलेक्ट्रिसिटी चले जाए तो आपका कंप्यूटर बंद हो जाता है, जिससे कंप्यूटर पर चल रहा आपका जरूरी काम भी पूरा नही हो पाता ।
इलेक्ट्रिसिटी चले जाने के बाद भी बिना किसी रुकावट के कंप्यूटर को शुरू रखने के लिए UPS का उपयोग किया जाता है । इसके बाद वापस इलेक्ट्रिसिटी के आने तक UPS कंप्यूटर को पावर सप्लाई दे सकता है ।
इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी या वोल्टेज लेवल में उतार चढ़ाव से भी UPS आपके कंप्यूटर को सुरक्षा देता है , ताकि कंप्यूटर को कोई नुकसान ना हो ।
UPS का उपयोग कंप्यूटर, डेटा सेंटर, ऑफिस सिस्टम आदि में किया जाता है । सबकी जरूरत के हिसाब से अलग अलग प्रकार और पॉवर वाले UPS उपलब्ध होते है ।
यह भी जानिए –
» सिमुलेशन ( Simulation ) का मतलब क्या होता है ?
» PC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
UPS के प्रकार | Types of UPS in Hindi
Standby UPS या Offline UPS
इस प्रकार के UPS डिवाइस सबसे सामान्यतः और ज्यादातर उपयोग किए जाते है, जो घरों या ऑफिस में कंप्यूटर के साथ उपयोग होते है । यह AC outlet से करंट लेते है और पावर के जाने की स्थिति में तुरंत बैटरी से पावर सप्लाई शुरू कर देते है ।
Online UPS
इस प्रकार के ups आधुनिक तकनीक वाले होते है , जिसके अंदर इन्वर्टर सिस्टम लगातार कंप्यूटर को अपनी बैटरी से पॉवर सप्लाई देते है और यह बैटरी चार्ज भी होती रहती है । Online UPS प्राथमिक तौर पर ज्यादा जरूरी या संवेदनशील डेटा वाले स्थानों पर उपयोग किए जाते है ।
उम्मीद है कंप्यूटर में लगने वाले उपकरण यूपीएस के बारे में और UPS Full Form की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी । इस प्रकार की और भी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी आप इस साइट पर पढ़ सकते है ।