किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड योजना खासतौर पर किसानों के लिए बनाई गई है और यह आज के समय किसानों के लिए काफी फायदेमंद है ।

किसान क्रेडिट कार्ड को केसीसी के नाम से भी जाना जाता है, यह फसल उत्पादन ऋण (Crop Production Loan) की श्रेणी में आता है ।

यह किसानों को उनकी फसलों और खेती संबंधित गतिविधियों के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

देश के विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों को Kisan Credit Card प्रदान किए जा रहे है । इस योजना के अंतर्गत KCC लेने वाले किसानों को RUPAY KCC Card भी प्रदान किया जाता है ।

केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा किसानों आवश्यकता के अनुसार समय पर Credit सहायता प्रदान की जाती है, जिससे किसानों को उनकी खेती में विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए ऋण सहायता मिल सके और साथ ही अन्य सहायक गैर-कृषि गतिविधियों की पूर्ति भी ही सके ।

केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा किसानों आवश्यकता के अनुसार समय पर Credit सहायता प्रदान की जाती है, जिससे किसानों को उनकी खेती में विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए ऋण सहायता मिल सके और साथ ही अन्य सहायक गैर-कृषि गतिविधियों की पूर्ति भी ही सके ।

किसानों को KCC या Kisan Credit Card सुविधा निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ प्रदान की जाती है । – खेती करने या फसलें उगाने के लिए अल्पकालिक लोन की जरूरत को पूरा करने के लिए – फसलों के बाद में लगने वाले खर्चों के लिए

– उपज बिक्री के लिए सहायता, उपज विपणन ऋण के लिए – खेती और संबंधित गतिविधियों में लगने वाले स्प्रेयर, पंपसेट, पशु आदि जैसे निवेश के लिए आवश्यक पूंजी में सहायता के लिए

– पशुपालन, मत्स्य पालन जैसी कृषि से संबंधित गतिविधियों और कृषि संपत्तियों के रखरखाव के लिए आवश्यक कार्यशील पूँजी की सहायता प्रदान करने – किसानों के परिवार की आवश्यकताओं या खपत की पूर्ति के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से

किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी यहाँ देखें।

Scribbled Arrow