यदि आप ट्रेवल करते हुए यात्रा बीमा (Travel Insurance) कराते है, तो उसमें आपको यात्रा के दौरान होने वाले वित्तीय नुकसान के ऊपर बीमा कंपनी द्वारा Coverage दिया जाता हैं।
पॉलिसी लेते समय यह देखना सबसे जरूरी होता है, कि इस पॉलिसी में क्या-क्या कवर किया जा रहा है और क्या नहीं किया जा रहा हैं।
यात्रा के दौरान आपको और आपकी फैमिली को यात्रा से जुड़ी इमरजेंसी, दुर्घटना, अचानक बीमार पड़ जाने पर, जरूरी सामान गुम हो जाने पर, बैग या पासपोर्ट खो जाने पर और अन्य यात्रा नुकसान पर कवरेज मिलता हैं।