WhatsApp में Dark Mode कैसे शुरू करे ? जानिए स्टेप के साथ
WhatsApp Dark Mode एक काफी उपयोगी फीचर है, जिसका इंतेजार काफी समय से किया जा रहा था । अब सभी यूजर अपने Android फोन या iPhone में आसानी से WhatsApp Dark Mode Activate कर सकते है ।
WhatsApp Dark Mode क्या है ?
जब भी यूजर अंधेरे में फोन में व्हाट्सएप्प चलाते है, तो इसका बैकग्राउंड सफेद होने के कारण अंधेरे में लाइट फैल जाती है , जिससे बहुत से लोगों को काफी परेशानी होती थी । इसकी वजह से आसपास के लोग भी परेशान होते है ।
लेकिन अब WhatsApp me Dark Mode फीचर देने से अब अंधेरे में भी व्हाट्सएप्प का उपयोग करना आसान होगा । WhatsApp पर Dark Mode इसलिए ही बनाया गया है, ताकि कम रोशनी वाले वातावरण में फोन की लाइट से आंखों पर पढ़ने वाले जोर को कम किया जा सके ।
तो आइए जानते है की Whatsapp में डार्क मोड एक्टिवेट कैसे करते है ।
Whatsapp me Dark mode कैसे करे ?
- सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp खोले ।
- यहाँ आपको ऊपर दिए 3 डॉट वाले ऑप्शन (More Option) पर जाना होगा।
- इसके बाद सबसे नीचे दिए Settings वाले ऑप्शन पर जाए ।
- अब Chat ऑप्शन पर जाए ।
- अब आपको Theme ऑप्शन दिखेगा, जिस पर जाने के बाद आपको Theme Choose करने यानी थीम चुनने का विकल्प मिलेगा ।
- इसमें Light और Dark दो Theme का ऑप्शन दिया जाता है, यहाँ आपको Dark चुनना है ।
अब आपके Whatsapp में Dark Mode Activate हो जाएगा और आपके व्हाट्सएप्प एप का बैकग्राउंड डार्क दिखेगा ।
यह भी जानिए –
» नेटफ्लिक्स क्या है ? Netflix कैसे देखते है ?
व्हाट्सएप्प डार्क मोड के फायदे
- व्हाट्सएप्प पर डार्क मोड Activate करने से अंधेरे में फोन से ज्यादा रोशनी नही होती है ।
- डार्क मोड से आंखों पर पड़ने वाला जोर कम होता है ।
- डार्क थीम से व्हाट्सएप्प ज्यादा आकर्षक दिखता है ।
- इससे AMOLED और OLED डिस्प्ले वाले फोन में ऊर्जा की खपत कम होती है और बैटरी ज्यादा चल सकती है ।
- यह नुकसानदायक Blue Light को कम करता है।
WhatsApp me Dark Mode एक काफी अच्छा फीचर है । WhatsApp डार्क मोड Activate कैसे करते है, यह तो अब आपको समझ आ गया होगा । अन्य किसी सहायता के लिए या कोई सवाल पूछने के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते है ।