WhatsApp Web में आ गया है डार्क मोड, इस तरह से करे शुरू
WhatsApp Web पर भी अब डार्क मोड फीचर आ गया है । यह डार्क मोड अब व्हाट्सएप्प वेब पर सभी उपयोग कर सकते है । WhatsApp Dark Mode फीचर को Dark Theme के नाम से भी जाना जाता है ।
हॉल ही में WhatsApp ने अपने एप में नए फीचर्स आने की घोषणा की थी, जिसमे व्हाट्सएप्प वेब पर डार्क मोड भी शामिल था । अब व्हाट्सएप्प ने अपने WhatsApp Web और डेस्कटॉप एप पर Dark Theme उपलब्ध कर दी है ।
इससे पहले यह डार्क मोड व्हाट्सएप्प के android और ios एप में दिया गया था, जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया था ।
डार्क मोड काफी उपयोगी फीचर है जो अंधेरे में स्क्रीन लाइट द्वारा आंखों पर पढ़ने वाले प्रभाव को कम करता है । व्हाट्सएप्प वेब के डार्क मोड में भी मोबाइल एप की तरह ही बैकग्राउंड डार्क कलर में हो जाता है । इस डार्क मोड को शुरू करना काफी आसान है, जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स अपनाने होंगे ।
तो आइए अब जानते है की WhatsApp Web पर डार्क मोड कैसे शुरू कर सकते है ।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp Web खोलिए या व्हाट्सएप्प डेस्कटॉप एप खोले ।
- अपने QR Code से व्हाट्सएप्प वेब पर अपना अकाउंट शुरू करे ।
- इसके बाद आपको मेनू पर जाना है और Settings में जाकर Theme ऑप्शन में जाए ।
- इसके बाद Theme में Dark सेलेस्ट करे और आपके WhatsApp Web पर डार्क मोड शुरू हो जाएगा ।
अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इस तरह WhatsApp Dark Mode शुरू कर सकते है ।
- अपने फोन में WhatsApp खोले और ऊपर की ओर दिए 3 डॉट यानी Menu बटन पर जाए ।
- अब Settings ऑप्शन में जाए और इसके बाद Chat ऑप्शन पर जाए ।
- Chat ऑप्शन में जाने पर Theme ऑप्शन मिलेगा, जिसमे Dark सेलेस्ट करे और ok दबाए ।
- अब आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प डार्क मोड शुरू हो जाएगा ।
WhatsApp Web पर डार्क मोड के अलावा WhatsApp ने अपने मोबाइल एप में भी कुछ नए फीचर्स पेश किए है ।