WiFi ka Full Form : वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है ? | Wi-Fi in Hindi
WiFi ka Full Form क्या होता है ? वाईफाई टेक्नोलॉजी क्या है, पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।
Wi-Fi एक बहुत उपयोगी टेक्नोलॉजी है । वाईफाई की मदद से कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन पर इंटरनेट चलाया जा सकता है। आजकल वाईफाई टेक्नोलॉजी काफी जरूरी बन गई है और बहुत सी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है ।
आपने भी कभी न कभी अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में वाईफाई की मदद से इंटरनेट जरूर चलाया होगा । बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है की आखिर वाईफाई क्या है और WiFi ka Full Form क्या होता है । तो आइए जानते है वाईफाई के बारे में –
सबसे पहले यह जानते है की,
वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है ? WiFi ka Full Form in Hindi
WiFi का फुल फॉर्म Wireless Fidelity माना जाता रहा है, लेकिन यह इसका कोई ऑफिसियल फुल फॉर्म नही है । दरसअल वाईफाई का कोई फुल फॉर्म ही नही है, यह केवल एक शब्द है ।
Wi-Fi एक संस्था Wi-Fi Alliance का ट्रेडमार्क है । Wi-Fi टेक्नोलॉजी 802.11 IEEE network standard पर आधारित है । इसे Wi-Fi लिखा जाता है और WiFi (वाईफाई) नाम से जाना जाता है।
यह भी जानिए –
» PC का Full Form क्या होता है ?
» Email का Full Form क्या होता है ?
Wi-Fi क्या है ? What is WiFi in Hindi
वाईफाई एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है, जिसके द्वारा रेडियो वेव्स का उपयोग करके Wireless हाई स्पीड नेटवर्क कनेक्शन और इंटरनेट कनेक्शन बनाया जाता है ।
Wi-Fi Network में डिवाइस के बीच में किसी भी तरह का वायर कनेक्शन नही होता है, यह पूरी तरह से वायरलेस होता है ।
- वाईफाई का अविष्कार 1997 में हुआ था और उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध किया गया था ।
- Wi-Fi का संचार 2.4 GHz या 5 GHz frequency पर होता है ।
- Wi-Fi टेक्नोलॉजी के द्वारा दो डिवाइस के बीच वायरलेस कनेक्शन का निर्माण होता है, जिससे एक दूसरे से संचार किया जा सकता है ।
- वाईफाई टेक्नोलॉजी के द्वारा इंटरनेट कनेक्ट और डेटा ट्रांसफर किया जाता है ।
- आज के समय वाईफाई घरों में, ऑफिस में, होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन जैसी बहुत सी जगहों पर उपयोग हो रहा है ।
- यह किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, वीडियो गेम कंसोल आदि के कनेक्शन के लिए काफी उपयोगी है ।
- दुनियाभर में वाईफाई टेक्नोलॉजी युक्त करोडों डिवाइस मौजूद है । बहुत से डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट लाइट, प्रिंटर आदि में वाईफाई दिया जाता है ।
वाईफाई की रेंज कितनी होती है ? WiFi ki Range
2.4 GHz Band पर चलने वाले WiFi Routers की रेंज 150 फीट ( लगभग 46 मीटर ) Indoor में और 300 फीट ( लगभग 92 मीटर ) Outdoor तक होती है । अलग अलग डिवाइस की रेंज में कुछ बदलाव हो सकता है ।
आपको यह WiFi ka Full Form और Wi-Fi के बारे में जानकारी कैसी लगी, नीचे कमेंट में बताए।
और पढ़े –
» IT का फुल फॉर्म क्या होता है ?