लोन पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया आज के समय में काफी आसान और सुविधाजनक हो चुकी है । सोलर पैनल आपके बिजली बिल में बचत करने का एक लोकप्रिय माध्यम है । बहुत से लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते है और कई लोग इसमें लगने वाला बड़ा खर्च एक साथ नहीं कर पाते है । लेकिन अब सोलर लोन के साथ सोलर पैनल लगाना पहले से अधिक आसान और किफायती हो गया है ।
अगर आप अपने घर पर या किसी अन्य जगह पर सोलर पैनल लगाने के बारे में सोच रहे है तो आप सोलर पैनल किस्तों पर भी लगा सकते है । आजकल कई बैंक और वित्तीय संस्थाओं लोगो को अपने घर की छतों पर सोलर पैनल (Roof Top Solar) इंस्टॉलेशन के लिए लिए लोन प्रदान कर रहे है । इसके अलावा सोलर पैनल किस्तों पर लगवाने की योजनाएं और सुविधाएं पूरे भारत में उपलब्ध है ।
सोलर पैनल की मदद से अपनी खुद की बिजली बनाने का मतलब है की आपके द्वारा बिजली कंपनी से काफी कम बिजली उपयोग होगी और इससे लंबी अवधि में आपके पैसों की बचत होगी । इस तरह हर महीने होने वाली बचत ही आपकी ईएमआई में बदल सकती है यानी सोलर सिस्टम के जरिए बिजली बिल का बचा हुआ पैसा आप ईएमआई भरने में उपयोग कर सकते है ।
आप सोलर लोन के साथ सोलर सिस्टम के रूप में अचल संपत्ति में निवेश करते हैं जो आमतौर पर पच्चीस वर्षों से भी अधिक समय तक आपके साथ रहती है और आपका यह निवेश काफी लंबे समय तक एक अच्छा रिटर्न प्रदान करता है। तो आइए जानते है की लोन पर सोलर पैनल लगाने के बारे में विस्तार से जानते है ।
सोलर लोन की ब्याज दर
लोन पर सोलर पैनल लगाने के लिए आपको आमतौर पर 8.25% p.a. की शुरुआती ब्याज दर से लेकर 12.5% तक दर से लोन मिल सकता है । सोलर लोन का Interest Rate आपके क्रेडिट प्रोफाइल, सोलर पैनल के आकार, लोन की रकम और सिबिल स्कोर आदि के आधार पर निर्धारित किया जाता है । यहां आप Solar Panel Price Per Watt के अनुसार सोलर पैनल देख सकते है ।
सोलर क्षेत्र में Loom Solar एक विश्वसनीय कंपनी है जिनके पास सोलर पैनल और अन्य सोलर सिस्टम की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है । यह कंपनी सोलर सिस्टम लगाने की सुविधा प्रदान करती है और साथ ही सोलर सिस्टम के रखरखाव में भी लोकप्रिय है ।
सोलर लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
- पिछले 6 महीने का बिजली बिल
- पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आवास या प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट
- MSME सर्टिफिकेट (व्यवसाय के लिए)
- वर्तमान वित्तीय वर्ष का जीएसटी रिटर्न फाइल (व्यवसाय के लिए)
- बैलेंस शीट और आईटीआर फाइल (व्यवसाय के लिए)
सोलर लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे ?
सोलर लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है आप नीचे बताए गए माध्यम के जरिए आसानी से सोलर लोन के लिए Apply कर सकते है ।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई द्वारा
- आप किसी भी अन्य सामान की तरह ही अपने क्रेडिट कार्ड से सोलर पैनल भी खरीद सकते है और आसान EMI देकर लगवा सकते है ।
- आप अपने सुविधा के अनुसार क्रेडिट कार्ड पर EMI अवधि चुन सकते है और समय समय पर किश्त भर सकते है ।
- इस माध्यम में आप No Cost EMI का विकल्प बैंक द्वारा ऑफर के रूप में मिल सकता है जिसमे आपको मासिक किश्त में कोई भी ब्याज नही देना पड़ता है ।
- क्रेडिट कार्ड के अलावा आप डेबिट कार्ड से भी ईएमआई पर सोलर लगा सकते है । पात्र ग्राहकों को डेबिट कार्ड EMI पर खरीदी करने के लिए Pre-approved लिमिट प्रदान की जाती है जिसे आप एक लोन की तरह उपयोग कर सकते है ।
आप अपने बैंक से संपर्क कर अपने डेबिट कार्ड पर उपलब्ध प्री अप्रूव्ड लिमिट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
बैंक और एनबीएफसी से सोलर लोन
बहुत से प्रमुख बैंक और एनबीएफसी द्वारा Roof Top Solar सिस्टम लगाने के लिए सोलर लोन की सुविधा दी जाती है ।
- बैंक द्वारा यह लोन व्यक्तिगत तौर पर, SME या व्यवसाय के तौर पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए दिया जाता है ।
- आप बैंक से एक Collateral-free सोलर लोन ले सकते है जिसमे आपको अपनी पात्रता के अनुसार लंबी लोन भुगतान की अवधि चुनने का विकल्प भी मिलता है ।
- कई सोलर फाइनेंस कंपनियां और बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली अधिकतम भुगतान अवधि से आपको ईएमआई पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है । आप सोलर लोन के साथ सोलर सब्सिडी का भी लाभ पा सकते है ।
आप सोलर लोन लेने के लिए बैंक या एनबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क कर सकते है ।
आवास लोन के साथ सोलर लोन
- बैंक द्वारा यह लोन ऐसे ग्राहकों को दिया जाता है जो एक नया आवास लोन लेने के लिए आवेदन करते है ।
- इसके अलावा ऐसे ग्राहकों को भी यह लोन मिल सकता है जिनका वर्तमान में बैंक से आवास लोन चल रहा है ।
- उदाहरण के लिए Canara Bank – Housing cum Solar Loan इसी तरह की एक लोन सुविधा है जिसमे ग्राहक होम लोन के साथ सोलर सिस्टम के लिए भी लोन ले सकते है ।
इसमें व्यक्तिगत आवास लोन लेने वाले ऐसे ग्राहक शामिल होते है जिनके घर की छत पर सौर उपकरण स्थापित करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है । वही कई बैंक आवासीय सोलर सिस्टम लगाने के लिए होम इम्प्रूवमेंट लोन के रूप में फाइनेंस सुविधा देते है ।
लोन पर सोलर पैनल लगाने के लिए बेहतर कम्पनी चुने
आज के समय बाजार में कई सोलर पैनल निर्माता कंपनियां उपलब्ध है जिनके पास आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में सोलर सिस्टम उपलब्ध है । अगर आप एक नया सोलर पैनल लगवाने के बारे में सोच रहे है तो आपको एक भरोसमंद कंपनी को चुनना चाहिए ।
सोलर पैनल निर्माता कंपनियों द्वारा भी लोगो को सोलर लोन लेने में मार्गदर्शन और विस्तृत जानकारी के साथ सहयोग दिया जाता है । इसके अंतर्गत सोलर फाइनेंस की सुविधा लोकप्रिय बैंको और एनबीएफसी के जरिए प्रदान की जाती है । आप किश्तों में सोलर पैनल लगाने के लिए सोलर सिस्टम कम्पनी से भी सम्पर्क कर सकते है ।