लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड करना काफी आसान है और अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है या आपके परिवार में किसी का लाडली बहना योजना फॉर्म भरा है तो आप लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड या सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है । मैं आपको इस आर्टिकल में Ladli bahna yojna की पावती या सर्टिफिकेट की pdf download करने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एक सरकारी योजना है जिसे मध्यप्रदेश में महिलाओं का स्वालंबन स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है । इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी बनने के लिए सहायता प्राप्त होगी और इससे उनके आश्रित बच्चो के स्वास्थ्य, पोषण आदि गतिविधियों के स्तर में सतत सुधार बना रहेगा । तो अगर आपने लाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म भरा है तो आइए जानते है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड कैसे करें ।
लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने लाडली बहना योजना आवेदन की पावती या सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट “cmladlibahna.mp.gov.in” पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको उपर की ओर “आवेदन की स्थिति” नाम से एक विकल्प दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहाँ अपना ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या सदस्य का समग्र नंबर डालना होगा, कैप्चा भरना होगा और ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर आपको खोजे वाले बटन पर क्लिक करना है । अब आपको अपने आवेदन के बारे में जानकारी दिख जाएगी ।
- आपको Print ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके सामने अपने लाडली बहना योजना पावती या सर्टिफिकेट खुल जाएगा।
- इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Certificate के नीचे Print विकल्प पर जाना होगा और अपने फोन या लैपटॉप में save as PDF ऑप्शन के द्वारा आप अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड कर पाएंगे ।
इस तरह आप उपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पावती, Certificate या प्रमाण पत्र को डाऊनलोड कर सकते है । इस सर्टिफिकेट में आवेदक के बारे में जानकारी दी गई हैं जिसमे समग्र में ई केवाईसी की स्थिति, बैंक में आधार लिकिंग और डीबीटी के सक्रिय होने की स्थिति के बारे में भी जानकारी मिलती है ।
- UPI Now Pay Later क्या है ? बिना बैंक बैलेंस के पेमेंट कैसे करे ? - September 15, 2023
- Zerodha में IPO कैसे खरीदे ? पूरी प्रक्रिया - September 14, 2023
- WhatsApp Channel कैसे बनाए ? (नया अपडेट – Create Channel) पूरी स्टेप - September 14, 2023