Pre Registration सुविधा आजकल कई नए गेम के लिए आ रही है । आज के समय कई नए मोबाइल गेम आ रहे है और गेम के लॉन्च होने से पहले Pre Registration का विकल्प शुरू किया जाता है । Games खेलना बहुत से लोग पसंद करते है, लेकिन कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती हैं कि Games या Apps के लिए इस विकल्प का मतलब यानी Pre Registration Meaning क्या होता है । आज हम इस आर्टिकल में Pre Registration के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे है ।
गेम में प्री रजिस्टर का मतलब क्या होता है?
Pre Registration का मतलब किसी सुविधा या प्रोडक्ट के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना है। आजकल गेम या एप के लिए Pre Registration का विकल्प शुरू किया जाता है । यह विकल्प Games या Apps के लॉन्च होने से पहले पेश किया जाता है। यह लोगो में उत्साह बनाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भी शुरू किया जाता है ।
इसके अलावा भी डेवलपर और यूजर दोनो को Pre Registration के कई फायदे हो सकते है । Pre Registration ऐसे Apps या Games के लिए शुरू होता है जो जल्द ही स्टोर पर आने वाले है और डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने वाले है । इसके बाद यूजर को गेम के आधिकारिक रूप से रिलीज होने के बाद सीधे बता दिया जाता है ।
Game के लिए Pre-registration करने से क्या होता है ?
- अगर आप किसी गेम या एप के रिलीज से पहले Pre Registration करते है तो आपको गेम का Early Version को सबसे पहले उपयोग करने का अवसर मिलता है ।
- Pre Registration करने से जब भी गेम उपलब्ध होता है तो यूजर को इसका नोटिफिकेशन मिल जाता है । जिससे यूजर जल्दी से गेम को इंस्टॉल कर सकते है और गेम खेलने का अनुभव ले सकते है ।
- Google Play Store पर यूजर को automatic install का विकल्प मिलता है जिससे गेम लॉन्च होने पर आपके डिवाइस में अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाता है ।
- बहुत से गेम अपने Pre-registration करने वाले यूजर को गेम में कुछ आकर्षक items और Exclusive Rewards भी प्रदान करते है ।
प्री रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन में क्या अंतर है?
प्री रजिस्ट्रेशन किसी सुविधा या प्रोडक्ट के लॉन्च होने या शुरू होने से पहले किया जाता है । रजिस्ट्रेशन का मतलब किसी सुविधा के लिए या किसी ऑनलाइन फॉर्म के लिए पंजीकृत करना होता है । इसके अलावा कई प्रकार के कार्यों में रजिस्ट्रेशन किया जाता है ।