Adipurush 2023 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है । यह नया ट्रेलर काफी दमदार है और लोगो को काफी पसंद आ रहा है । इसके साथ ही ट्रेलर पर काफी ज्यादा व्यूज भी आ रहे है और व्यूज के मामले में यह RRR मूवी ट्रेलर के रिकॉर्ड से भी आगे निकल चुका है । Adipurush मूवी को आप 16 जून से थिएटर में देख पाएंगे । Adipurush मूवी की कहानी रामायण पर आधारित है । इस फिल्म के ट्रेलर में कई बदलाव देखने को मिल रहे है । यह जानकारी सामने आ रही है की इस फिल्म का बजट 700 करोड़ तक पहुंच चुका है ।
Adipurush Trailer Record
इसके पहले Adipurush Movie का टीजर जारी किया गया था जो लोगो को पसंद नही आया और इस फिल्म के VFX पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे थे । लेकिन 9 मई को Adipurush का Trailer रिलीज किया गया और इस नए ट्रेलर के साथ काफी आकर्षक VFX की झलक देखने को मिल रही है । वही आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है और अब तक आदिपुरूष के ट्रेलर ने RRR Movie के ट्रेलर के 24 घंटे में 51.12 मिलियन व्यू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है । इसके अलावा Adipurush Official Trailer हिंदी में 24 घंटो के अंदर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला मूवी ट्रेलर बन गया है ।
Adipurush Release Date
यह फिल्म 16 जून 2023 को Theatre में रिलीज होने जा रही है और आप आदिपुरुष फिल्म का मजा 3D में ले पाएंगे । इसके अलावा Adipurush Movie को विभिन्न भाषाओं जैसे Hindi, Telugu, Kannada, Tamil, Malayalam आदि में भी रिलीज किया जा रहा है ।
इस फिल्म के डायरेक्टर om raut है और इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और वत्सल सेठ जैसे कलाकार शामिल है । Adipurush में प्रभास ने भगवान श्री राम और कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है ।
रामायण पर आधारित है Adipurush Movie
हमारे देश में रामायण की कहानी लगभग सभी लोग सुनते आ रहे है और Adipurush में भी रामायण की कहानी को आकर्षक VFX के साथ दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है । ट्रेलर से यह पता चलता है की इस फिल्म में VFX पर काफी काम किया गया है और इसके चलते बहुत से लोग आदिपुरुष फिल्म का इंतजार कर रहे है ।