Home Credit App से लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है । आज के समय पर्सनल लोन लेने के लिए कई माध्यम उपलब्ध है । कई लोगों को अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए लोन लेना पड़ता है लेकिन वे लोन लेने के लिए बैंक जाना नहीं चाहते है और कई लोग बैंक से लोन लेने के लिए Eligible भी नहीं हो पाते हैं । ऐसे में लोग लोन प्राप्त करने के लिए सरल प्रक्रिया वाले माध्यम खोजते है और इसके साथ ऑनलाइन माध्यम के जरिए लोन लेना आजकल काफी बढ़ गया है । आज आप ऑनलाइन पर्सनल ले सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार इसका उपयोग कर सकते है । आजकल कई बैंक, NBFC और वित्तीय संस्थान अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगो को लोन लेने की सुविधा प्रदान कर रहे है । हालांकि किसी Loan App से लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित करना काफी महत्वपूर्ण होता है कि क्या वह प्लेटफॉर्म RBI Approved है या नही । यहां आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी मिलने वाली है जिसके जरिए आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है । Home Credit एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करता है । आप आसानी से Home Credit App से लोन ले सकते है । तो आइए शुरुआत से जानते है की Home Credit App से Loan कैसे लेते हैं ।
[lwptoc]
Home Credit App क्या है ?
होम क्रेडिट एक लोकप्रिय Personal Loan App है जो भारत में पर्सनल लोन लेने की सुविधा देती है । अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं और एक Loan App खोज रहे हैं तो इस ऐप के जरिए आप अपनी जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं । Home Credit App से आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है और पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी collateral या guarantor की जरूरत नहीं पड़ती है यानी Home Credit पर आपको एक Collateral-free loan मिलता है । आप अपनी विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए Home Credit App से लोन लेने का विकल्प चुन सकते है । आमतौर पर लोगों को अपने किसी प्रकार के खर्चों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है या कहीं Vacation पर जाने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, शादी के खर्चों आदि के लिए पैसों की जरूरत पड़ सकती है और इस तरह के किसी भी प्रकार के खर्चों के लिए Home Credit App से लोन ले सकते हैं । Home Credit App पर आपको पर्सनल लोन के अलावा भी कई अन्य प्रकार के लोन और प्रोडक्ट दिए गए है ।
लोन | Home Credit Personal Loan |
बैंक / वित्तीय संस्थान | Home Credit India |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन की राशि | 5 लाख रुपए तक |
लोन की अवधि | 6 महीने से 48 महीने तक |
ब्याज दर | Minimum APR 24%
Maximum APR 49.5% |
प्रोसेसिंग फीस | 2.5% से 5 % |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / मोबाइल ऐप |
Home Credit App से लोन की विशेषताएं
अब बात करते है की अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है और Home Credit App से लोन लेने का विकल्प चुनते है तो इस प्लेटफॉर्म की क्या विशेषताएं है और आपको यहां क्या क्या फीचर्स मिलते है, जो आपके लिए पर्सनल लोन लेना आसान बनाते है ।
Home Credit App द्वारा आपको आसान और सुविधाजनक पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है । इस ऐप के द्वारा ग्राहकों को 5 Lakh रूपए तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है । कई प्लेटफॉर्म पर लोगों को एक लंबी आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और इसके चलते उन्हें लोन लेने में काफी मुश्किलें आती है । लेकिन Home Credit App से लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है, इस प्लेटफॉर्म पर तेज और सुविधाजक आवेदन प्रक्रिया होती है । आप इस Loan App पर काफी सरल प्रक्रिया द्वारा लोन प्राप्त कर सकते है ।
जब आप Home Credit Loan App पर पर्सनल लोन लेने के लिए Online Apply करते है तो इसके बाद आपको Approval प्राप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगता है । Home Credit में आपके द्वारा अप्लाई किए गए Loan Application पर Instant Approval मिलता है । इस तरह आपको Approval प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक इंतजार नही करना पड़ता है और इससे आपको काफी कम समय में लोन मिल सकता है ।
इस प्लेटफॉर्म पर Disbursal के लिए भी ज्यादा समय नहीं लगता है । जब आपकी Loan Application को Approval मिल जाता है तो इसके बाद कुछ घंटे में Disbursal की प्रक्रिया भी पूरी हो जाती है और आपके बैंक अकाउंट में कुछ घंटों में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है ।
Home Credit App से Personal Loan कैसे ले ?
आप कुछ आसान चरणों में Home Credit App के जरिए 5 Lakh रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है । लोन लेने के लिए आपको काफी आसान प्रक्रिया पूरी करनी होती है जो इस प्रकार है ।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Home Credit App इंस्टॉल करना होगा ।
- अब आपको ऐप में जाने पर “Register and Apply” बटन पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और आगे अपनी Eligibility चेक करने के लिए कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा ।
- अगर आप Personal Loan के लिए Eligible होते है तो इसके बाद आपको लोन के लिए Instant Approval मिल जाता है ।
- इसके बाद आपको लोन से संबंधित Agreement प्रक्रिया पूरी करना होता है और इसके कुछ घंटों बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती है ।
Home Credit App से लोन संबंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ
होम क्रेडिट ऐप से कितना लोन मिल सकता है ?
अगर आप Home Credit के मौजूदा ग्राहक है तो आपको कम से कम 10,000 रूपए और अधिकतम 5 Lakh रूपए तक का लोन प्रदान किया जाता है । अगर आप Home Credit के नए ग्राहक है तो आपको कम से कम 25,000 रूपए और अधिकतम 2 Lakh रूपए तक का Personal Loan प्रदान किया जाता है ।
Home Credit से लोन कितनी अवधि के लिए मिलता है ?
मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहकों को 9 महीने से लेकर 51 महीने तक की भुगतान अवधि के लिए लोन मिल सकता है । इसके अलावा नए ग्राहकों को 6 महीने से लेकर 48 महीने की भुगतान अवधि के लिए लोन दिया जा सकता है।