Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे ? पूरी स्टेप, फायदे

अगर आप एक नई वेबसाइट या कोई ब्लॉग बनाने जा रहे है तो इसमें आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है । किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक बेहतर वेब होस्टिंग काफी जरूरी होती है क्योंकि होस्टिंग पर ही आपकी पूरी वेबसाइट चलती है । आज के समय बहुत सी वेब होस्टिंग कंपनियां उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए एक बेहतर और किफायती वेब होस्टिंग खरीदना चाहते है तो Hostinger Web Hosting एक काफी अच्छा विकल्प है । वेबसाइट या ब्लॉग चलाने वाले लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार होस्टिंगर के पास विभिन्न प्रकार के वेब होस्टिंग प्लान है ।

अगर आप अपनी पहली वेबसाइट शुरू कर रहे है या आपके पास पहले से कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और आप अपनी होस्टिंग बदलना चाहते है, तो यहां मैं आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने की सभी स्टेप्स के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं । तो आइए विस्तार से जानते है की Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे ।

Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे ?

1. Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए आपको hostinger की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसका लिंक मैने नीचे दिया है ।

2. होस्टिंगर पर जाने के बाद आपको अलग अलग होस्टिंग प्लान दिखेंगे । सभी होस्टिंग प्लान में अलग फीचर मिलते है ।

जैसे किसी प्लान में आप केवल एक डोमेन चला सकते है और किसी होस्टिंग प्लान में बहुत से डोमेन चला सकते है ।

3. अपने पसंद का होस्टिंग प्लान चुनने के लिए आपको Add to Cart पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आप कितने समय का प्लान लेना चाहते हैं उसे चुनना होगा । आप 1 महीने, 12 महीने, 24 महीने या 48 महीने आदि अवधि वाला प्लान खरीद सकते है ।

Hostinger se web hosting kaise kharide

अधिक समय वाले होस्टिंग प्लान में आपको कुछ छूट और फ्री डोमेन भी मिलता है ।

4. प्लान चुनने के बाद आपको एक अकाउंट बनाना होगा, आप अपने ईमेल से अकाउंट बना सकते है या गूगल, फेसबुक से जरिए अकाउंट बना सकते है ।

5. अब आपको पेमेंट करना है और पेमेंट करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिलते है, जिसमे क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम, नेटबैंकिंग और बहुत से तरीके से पेमेंट किया जा सकता है ।

होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपने होस्टिंग पैनल में कुछ विकल्प दिखेंगे, जिसमें अगर आपने फ्री डोमेन वाला प्लान खरीदा है तो आपको Claim Your Free Domain का ऑप्शन और इसके अलावा Web Hosting Setup करने का ऑप्शन मिलेगा ।

आप Setup बटन पर क्लिक करके अपने डोमेन पर वेब होस्टिंग सेट कर सकते है । इसमें आप Personalized Experience के लिए कुछ ऑप्शन चुन सकते है जैसे आप किसके लिए वेबसाइट बनाना चाहते है और यह वेबसाइट कौन बना रहा है ।

  • अगर आप एक नई वेबसाइट बना रहे है या आप अपनी कोई पहले से मौजूद वेबसाइट को Migrate करना चाहते है तो इसके लिए उपलब्ध विकल्प को चुन सकते है ।
  • आप अपनी नई वेबसाइट बनाने के लिए WordPress को भी चुन सकते है या Hostinger Builder with AI को चुन सकते है ।
  • इसके अलावा भी आप अपने अनुसार बिल्कुल शुरुआत से होस्टिंग सेटअप कर सकते है ।

Hostinger वेब होस्टिंग प्लान

वेबसाइट होस्ट करने के लिए होस्टिंगर पर विभिन्न प्रकार के होस्टिंग प्लान मिलते है । इसमें सभी प्लान की अलग अलग विशेषताएं होती है । Hostinger पर यह होस्टिंग प्लान उपलब्ध है ।

  • Premium
  • Business
  • Cloud Startup 

होस्टिंगर का Premium प्लान स्टैंडर्ड परफॉर्मेंस के साथ आता है जिसमे आपको 100 GB SSD Storage और कई सारे फीचर्स मिलते है ।

Business प्लान में 5x तक अधिक परफॉर्मेस मिलती है और इसमें 200 GB NVMe Storage, Free CDN और कई फीचर्स शामिल है ।

Cloud Startup प्लान में आपको काफी बेहतर 10x तक परफॉर्मेस मिलती है और इस प्लान में आप 300 वेबसाइट होस्ट कर सकते है । इसके अलावा कई अधिक फीचर्स भी इस प्लान में दिए गए है ।

Hostinger से वेब होस्टिंग खरीदने के फायदे

होस्टिंगर पर आपको अपनी वेबसाइट चलाने के लिए कई सुविधाएं मिलती है । अगर आप अपने वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीद रहे है तो आप होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीद कर काफी खर्च कम कर सकते है ।

Hostinger Free Domain

आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने पर एक फ्री डोमेन मिल सकता है । फ्री डोमेन पाने के लिए आपको होस्टिंग पर 1 साल या अधिक अवधि वाला होस्टिंग प्लान खरीदना होगा ।

Free Website Migration

आप अपनी वेबसाइट को होस्टिंगर पर माइग्रेट करने के लिए इसके Automatic Website Migration Tool का उपयोग कर सकते है, जिसमे आप कुछ क्लिक में अपनी वेबसाइट को होस्टिंग पर माइग्रेट कर सकते है ।

बेहतर कस्टमर सपोर्ट

होस्टिंगर पर 24/7 Customer Support सुविधा उपलब्ध है । आपकी वेबसाइट पर कोई समस्या आती है तो आप होस्टिंगर कस्टमर सपोर्ट की मदद ले सकते है ।

लंबी अवधि के लिए बेहतर प्लान

होस्टिंगर पर लंबी अवधि जैसे 12 महीने, 24 महीने, 48 महीने आदि के होस्टिंग प्लान काफी किफायती दाम पर मिल जाते है । 

बेहतर वेबसाइट स्पीड का फायदा

आप अपने वेबसाइट के लोडिंग स्पीड को Litespeed Web Server टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतर बना सकते है । इसमें आपको बेहतर Website Response Time और Advance cache का फायदा मिलता है ।

Advance Security Features के साथ

आपको Hostinger पर अनलिमिटेड SSL Certificate की सुविधा मिलती है । होस्टिंगर पर ऑटोमैटिक बैकअप की सुविधा मिलती है जिससे आपकी फाइल्स सुरक्षित रहती है । इसके अलावा आप cloudflare के सुरक्षित नेमसर्वर की मदद से वेबसाइट पर होने वाले DDos Attacks जैसे खतरों से बचाव कर सकते है ।

इस तरह आप आसान स्टेप में hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं और अपनी नई या पुरानी वेबसाइट को होस्टिंगर पर होस्ट कर सकते है ।

WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj
Share