Paytm Fuel Wallet में आजकल पेटीएम के उपयोगकर्ताओं को कैशबैक मिल रहा है लेकिन बहुत से लोगो को यह जानकारी नहीं है की Paytm Fuel Wallet क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है । तो यहां आपको Paytm App की Fuel Wallet के बारे में पूरी जानकारी मिलने जा रही है ।
आपमें से बहुत से लोगो ने रिचार्ज करने, ऑनलाइन पैसे भेजने या किसी स्टोर पर पेमेंट करने करने के लिए Paytm App का उपयोग किया ही होगा । Paytm App काफी लोकप्रिय है और अपने प्लेटफॉर्म के जरिए बहुत सी सुविधाएं प्रदान करती है । पेटीएम में Paytm Fuel Wallet नाम से एक नया विकल्प देखा जा सकता है जिसमे आपको कैशबैक मिल सकता है । तो आइए सबसे पहले यह जानते है की यह Paytm Fuel Wallet क्या है ।
Paytm Fuel Wallet क्या है ?
आपके Paytm अकाउंट में Paytm Fuel Wallet एक प्रीपेड डिजिटल वॉलेट है जिसका उपयोग Fuel Payment करने में होता है । पेटीएम फ्यूल वॉलेट को Paytm की Oil and Gas Cashback Wallet भी कहा जाता है ।
जब भी आप किसी पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में फ्यूल भरते है और इसका भुगतान Paytm App द्वारा करते है तो आपके Fuel Wallet में उपलब्ध बैलेंस से पेमेंट हो जाता है ।
Fuel Pump पर Paytm App से पेमेंट करते समय आपके Paytm Wallet में उपलब्ध कुल बैलेंस दिखाई देता है जिसमे Fuel Wallet Balance भी शामिल होता है । जब आप भुगतान करते है तो आपकी Paytm Fuel Wallet में उपलब्ध बैलेंस अपने आप उपयोग हो जाता है ।
अगर आपकी Fuel Wallet में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है तो भुगतान में आपके Paytm Wallet Balance का भी उपयोग हो जाता है ।
आपके Fuel Wallet में उपलब्ध Balance देखने के लिए आपको अपने पेटीएम अकाउंट में Paytm Wallet या Balance and History ऑप्शन में जाना होता है, इसके बाद Paytm Balance पर क्लिक कर Fuel Wallet ऑप्शन देखा जा सकता है ।
How to use Paytm Fuel Wallet Balance ? – पेटीएम फ्यूल वॉलेट बैलेंस का उपयोग कैसे करें?
अगर आपके Paytm Fuel Wallet में बैलेंस उपलब्ध है और आप इस बैलेंस का उपयोग करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Fuel Pimp यानी पेट्रोल पंप पर जाना होगा ।
पेट्रोल पंप पर जाने के बाद आपको Payment करने के लिए अपने Paytm अकाउंट का उपयोग करना होगा । इसके बाद आपके अकाउंट में उपलब्ध Paytm Fuel Wallet Balance इस भुगतान में अपने आप उपयोग हो सकता है ।
Paytm Fuel Wallet to Bank Transfer
आपके Paytm Fuel Wallet का बैलेंस non-transferable होता है यानी आप इस बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में नही भेज सकते है । इस फ्यूल वॉलेट के बैलेंस से आप केवल Fuel पंप पर भुगतान कर सकते है ।
आपको Paytm Wallet में Add Money करने पर Fuel Wallet में कैशबैक प्रदान किया जा सकता है । जो ट्रांजेक्शन कैशबैक के लिए Eligible होता है उसमे आपको पेमेंट होने के बाद एक ScratchCard मिलता है जिसे स्क्रैच करने के बाद आपको फ्यूल वॉलेट में कैशबैक मिलता है ।