Reliance Jio 5G काफी शहरों में आ चुका है और बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क के साथ तेज स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा रहे है । जियो 5जी के जरिए आप अपने 5जी स्मार्टफोन पर लगी ज्यादा तेज इंटरनेट उपयोग कर सकते है । कई लोगो के मन में Jio 5G को लेकर बहुत से सवाल आ रहे है जैसे क्या 5जी चलाने के लिए आपको नया सिम कार्ड लेना होगा ? तो जियो 5जी के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे है ।
जियो 4G सिम पर ही चला सकते है 5G नेटवर्क
अगर आपके पास पहले से जियो का 4G सिमकार्ड उपलब्ध है तो आप Jio 5G के लिए तैयार है । Reliance Jio 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कोई 5जी सिमकार्ड लेने की जरूरत नही पड़ती है बल्कि आप अपने मौजूदा 4जी सिमकार्ड के जरिए ही 5जी इंटरनेट चला सकते है । हालांकि इसके लिए आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होना आवश्यक है जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता हो और आप एक ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां Jio 5G नेटवर्क उपलब्ध हो ।
Jio 5G Welcome Offer से चलाए अनलिमिटेड 5जी
Reliance Jio द्वारा अपने ग्राहकों को Jio True 5G का अनुभव प्रदान करने के लिए Jio Welcome Offer भी प्रदान किया जा रहा है । इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का उपयोग कर सकते है जिसकी इंटरनेट स्पीड 1 जीबीपीएस तक मिल सकती है ।
अपने फोन में Jio 5G चलाने के लिए करना होगा ये काम
अगर आपके पास एक 5G Smartphone उपलब्ध है और आपके शहर में जियो 5जी नेटवर्क उपलब्ध है तो आप आसानी से अपने फोन में Jio 5G चला सकते है । आप My Jio एप पर जाकर यह पता कर सकते है की आपके फोन में Jio 5G सकता है या नही । इसके बाद आप अपने 5G compatible device में जियो 5जी का उपयोग कर सकते है ।
5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए आपको अपने फोन की Settings में जाकर Mobile Network विकल्प में जाना होगा और Preferred Network Type विकल्प में 5G को चुनना होगा । इसके बाद आपके फोन में 5G नेटवर्क दिखना शुरू हो जाएगा ।
जियो का 5जी एक Stand-Alone 5G है जो मौजूदा 4जी नेटवर्क पर किसी भी तरह से निर्भर नहीं है । जियो 5जी के इस वर्शन के जरिए ज्यादा शक्तिशाली कनेक्टिविटी और टेक्नोलॉजी के साथ में कई आकर्षक सुविधाएं मिलती है । रिलायंस जियो 5जी द्वारा अपना 5जी नेटवर्क कई शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है और यह लगातार नए नए शहरो में आ रहा है । इसके अलावा दिसंबर 2023 तक जियो की 5G सुविधा देशभर में उपलब्ध होने जा रही है ।