लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI यानी Battleground Mobile India जल्द भारत में वापसी कर सकता है । हाल ही में कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लोकप्रिय बैटल गेम BGMI फिर एक बार इस नए साल में रिलीज हो सकता है ।
इसके पहले भारत में सुरक्षा से संबंधित कारणों के चलते BGMI गेम को प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटाया जा चुका है । मोबाइल गेमिंग की दुनिया में BGMI काफी पसंद किए जाने वाले गेम में से एक है और इस गेम के Delisted होने के बाद कई लोग BGMI के unban date या Comeback date को लेकर नई जानकारी खोज रहे है ।
BGMI कब आएगा ?
हाल ही में विभिन्न रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी सामने आ रही है की BGMI गेम इस साल यानी 2023 में वापसी कर सकता है । BGMI इस साल के शुरुआत में वापस रिलीज हो सकता है ।इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार BGMI के डेवलपर Krafton द्वारा भारत में 2023 के अंदर दो नए गेम भी पेश किए जाने वाले है ।
हालांकि अभी तक Krafton द्वारा BGMI के Comeback को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । BGMI गेम के जाने के बाद भी यह गेम जिस डिवाइस में पहले से मौजूद है उन डिवाइस में यह गेम अभी भी खेला जा सकता है । हालांकि Bgmi गेम के जाने के बाद इसके सर्वर में काफी समस्याएं भी देखने को मिली थी और प्लेयर को गेम खेलने में कठिनाइयां भी आ रही थी ।
इसके अलावा कुछ गेमर्स की ओर से यह जानकारी सामने आई है यह BGMI गेम की Release Date जनवरी महीने में हो सकती है । भारत में BGMI के चाहने वालो द्वारा गेम की वापसी का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है और समय समय पर गेम के रिलीज को लेकर खबरे में आती रही है ।
Battleground Mobile India विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है । इस गेम में कई प्लेयर्स अपनी रणनीतियों द्वारा मैदान में लड़ते है और आखिरी तक बने रहने वाला प्लेयर या टीम इस गेम में विजेता बनते है ।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अपने मैप, ग्राफिक्स और आवाज के जरिए वास्तविकता की तरह अनुभव प्रदान करने वाला गेम रहा है । अगर यह गेम भारत में वापसी करता है तो उम्मीद की जा रही है की इस बार Krafton द्वारा BGMI में और भी नए फीचर्स, सुधार के साथ आकर्षक अनुभव देखने को मिल सकता है ।