Jio Welcome Offer द्वारा ग्राहकों को Unlimited 5G की सुविधा दी जा रही है । अगर आपके पास एक 5G स्मार्टफोन है और आप 5G नेटवर्क वाली जगह पर है तो आप आसानी से जियो का अनलिमिटेड 5G डाटा और कॉल का उपयोग कर सकते है । इससे पहले जियो ने अपनी 4G सुविधा शुरू करने पर लोगो को अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी थी जिसके बाद जियो का नेटवर्क काफी लोकप्रिय हुआ था । इस बार भी Jio के Stand- Alone 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है । इस ऑफर में ग्राहक Jio True 5G के काफी ज्यादा तेज इंटरनेट का अनुभव कर सकते है और बड़ी फाइल, गेम, वीडियो आदि कुछ सेकंड में डाउनलोड कर सकते है ।
Jio Welcome Offer 5G से चलाए अनलिमिटेड 5जी सर्विस
जियो के ग्राहकों को कंपनी की ओर से Jio Welcome Offer 5G प्रदान किया जाता है । यह ऑफर पाने के लिए आपके पास एक जियो 5 नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला डिवाइस होना चाहिए यानी आपके पास 5जी स्मार्टफोन होना चाहिए । आप अधिकतर समय जियो के 5जी नेटवर्क क्षेत्र में मौजूद होना चाहिए । इसके अलावा आपके जियो नंबर पर एक 4जी वाला प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान शुरू होना चाहिए ।
जियो वेलकम ऑफर 5जी में आपको मिलेंगे यह फायदे
अगर आपके पास एक 5जी स्मार्टफोन है, आप जियो 5जी नेटवर्क क्षेत्र में है तो आपको अपने मौजूदा 4जी रिचार्ज या प्लान के अलावा Jio Welcome Offer का फायदा मिल सकता है । इस ऑफर में आपके फोन में जो पहले से 4G वाला रिचार्ज या प्लान है इसके साथ आपको अतिरिक्त अनलिमिटेड 5G Data प्रदान किया जाता है ।
यह Jio Unlimited 5G Data आपके मोबाइल नंबर पर तब तक चलता है जब तक आपके नंबर पर एक एक्टिव रिचार्ज प्लान चलता है । जब आप Jio 5G Network में होते है तब आपको दिया गया अतिरिक्त अनलिमिटेड 5G डाटा उपयोग होता है । इसके अलावा आपके रिचार्ज प्लान वाला डाटा 4G नेटवर्क के अंदर रहने पर उपयोग में आता है । इस तरह Jio Welcome Offer के जरिए आपको अनलिमिटेड 5जी सुविधा का फायदा मिलता है ।
Jio Welcome Offer में आपको 1 Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है । आपको काफी ज्यादा तेज स्पीड डाटा मिलता है जिसके जरिए आप कुछ सेकंड के अंदर कई GB की बड़ी बड़ी फाइल इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है । इसके अलावा लाइव इवेंट, गेमिंग आदि में आपको यह जियो 5जी नेटवर्क काफी बेहतर अनुभव प्रदान करता है ।
Jio Welcome 5G Offer ऐसे मिलेगा
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि क्या आपका स्मार्टफोन या डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है या नही । आपके पास एक 5G Compatible फोन होना चाहिए और आपके क्षेत्र में Jio 5G Network उपलब्ध होना चाहिए ।
जियो की सभी सिम 5G के लिए तैयार है, आपको अलग से कोई 5G सिमकार्ड लेने की जरूरत नही है और आप अपनी उसी सिम के जरिए 5G भी चला सकते है ।
इसके बाद आपको यह ध्यान रखना है की आपकी जियो सिम में या तो कोई Postpaid Plan शुरू होना चाहिए या अगर आपकी सिम Prepaid है तो उसमे आपको 239 रूपए या इससे अधिक वाला रिचार्ज प्लान होना चाहिए । इस तरह जब तक आपके फोन में रिचार्ज प्लान शुरू रहेगा तब तक आपका अतिरिक्त अनलिमिटेड Jio 5G भी शुरू रहेगा ।
Jio 5G चलाने के लिए आपके फोन में Latest Update होना चाहिए । आप अपने फोन की Settings में जाकर About ऑप्शन में जाना होगा और Software Update में जाकर नया सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा ।
इसके बाद आपको एक सेटिंग करना है जिसमे अपने फोन की Settings के जाना है और Mobile Network विकल्प में जाकर Preferred Network Type में 5G चुनना होगा ।
अब Jio Welcome Offer 5G का फायदा लेने के लिए आपको अपने फोन में MyJio App में जाना होगा । अगर आपके फोन में Jio 5G के लिए सभी आवश्यक शर्ते पूरी है तो आपको My Jio App में सामने के Congratulations का मैसेज वाला बैनर दिखेगा जिसमे Jio Welcome Offer शुरू करने का विकल्प दिखेगा ।
इसके बाद Get Started बटन पर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में Jio 5G Compatibility की सभी आवश्यक settings चेक की जाएगी । सभी settings पूरी होने के बाद आपके फोन में Jio Welcome Offer 5G Activate हो जाएगा और आप अनलिमिटेड हाई स्पीड 5G डाटा का उपयोग कर पाएंगे ।