JioGamesCloud जियो की एक नई सुविधा है जिससे आपको गेमिंग में एक नया और बेहतर अनुभव मिलने वाला है । Reliance Jio के जियो गेम्स क्लाउड प्लेटफॉर्म के साथ आप बिना किसी सीमा के बेहतर गेमिंग का मजा ले सकते है । इसकी खास बात यह है की आपके पास कोई भी डिवाइस हो, चाहे आप किसी भी जगह पर हो, आप किसी भी समय आकर्षक गेम खेल सकते है । JioGamesCloud प्लेटफॉर्म के साथ आप अपने पास पहले से उपलब्ध डिवाइस पर ही तुरंत वीडियो गेम खेल सकते है ।
जियो का क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म है JioGamesCloud
हाल ही में रिलायंस जियो की ओर से JioGamesCloud पेश किया गया है जो एक Cloud Gaming Platform है । जियो का यह गेमिंग प्लेटफॉर्म आपको कई सारे Games खेलने का विकल्प प्रदान करता है और गेमर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर कई आकर्षक गेम उपलब्ध होने वाले है ।
JioGamesCloud गेमिंग प्लेटफॉर्म पर आपको कई प्रकार के गेम उपलब्ध है । इस प्लेटफॉर्म पर सभी उम्र के लोगो के लिए और विभिन्न श्रेणी के अनुसार गेम उपलब्ध है, जिसमे आपको AAA Title से लेकर Hyper Casual Games की श्रृंखला मिलती है । इस प्रकार JioGamesCloud पर आपको अपने लिए ऐसे कुछ न कुछ गेम जरूर मिलेंगे जिन्हे खेलने में आपको काफी मजा आने वाला है ।
किसी भी डिवाइस पर खेल सकते है लोकप्रिय गेम
आमतौर पर जब आप कोई लोकप्रिय गेम या High-end Games खेलना चाहते तो आपको ऐसे गेम को सपोर्ट करने वाला बेहतर डिवाइस चाहिए होता है जिसमे आप बिना किसी रुकावट के गेम खेल सके । लेकिन अधिकतर लोगो के पास ऐसे स्मार्टफोन, गेमिंग पीसी या कंसोल उपलब्ध नहीं होते है जिसके कारण उनके पास बड़े गेम खेलने के लिए कोई विकल्प नहीं होता । लेकिन JioGamesCloud के जरिए आप अपने किसी सामान्य डिवाइस पर भी बेहतर गेमिंग का मजा ले सकते है ।
जियो के इस गेमिंग प्लेटफॉर्म पर आप अपने किसी भी स्मार्टफोन पर हाई एंड गेम्स खेल सकते है या आपके पास लैपटॉप, पीसी या सेटअप बॉक्स कनेक्शन है तो भी आप अपने डिवाइस पर ऐसे बड़े High-end Games खेल सकते है । साथ ही आपको बिना किसी परेशानी के अधिक रेजोल्यूशन पर भी गेम खेलने का विकल्प मिलता है ।
JioGamesCloud प्लेटफॉर्म के जरिए गेम खेलने के लिए आपको किसी भी गेम को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ती है और ना ही आपको कोई गेम अपने फोन में इंस्टॉल या अपडेट करने की जरूरत है । बल्कि आप इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कोई भी गेम अपने डिवाइस में तुरंत खेल सकते है । इसके लिए आपके पास केवल एक Stable इंटरनेट कनेक्शन चाहिए जिससे आपको Smooth Gameplay मिल सके ।
JioGamesCloud ऐसे काम करता है
आप अपने किसी भी डिवाइस से गेम खेलने के लिए अप्लाई कर सकते है । इसके बाद आपको अपने डिवाइस में वह गेम इंस्टॉल नही करना पड़ता है बल्कि आपकी पसंद का गेम JioGamesCloud के Servers पर इंस्टॉल हो जाता है । इस तरह JioGamesCloud द्वारा आपके लिए गेम चलाया जाता है और आप अपने स्मार्टफोन या डिवाइस पर गेम खेल सकते है ।
फिलहाल JioGamesCloud अपने Beta Version में है जो इस समय फ्री है । अगर आप जियो के इस गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए गेम खेलना चाहते है तो आप अपने किसी भी डिवाइस से JioGamesCloud के Early Access के लिए अप्लाई कर सकते है ।
- Jobs That AI Can’t Replace in 2023: The Future of Work - May 29, 2023
- पहली किस्त आने से पहले ऐसे करे लाडली बहना योजना डीबीटी चेक - May 28, 2023
- अभी करे अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका - May 28, 2023