OneScore App से आप Free Credit Score Check कर सकते है और अपनी Credit Report देख सकते है । इस एप पर आपको Free CIBIL Score और Experian Credit Score पता करने की सुविधा मिलती है । अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड या लोन ले लिए अप्लाई करना चाहते है और आपको अपना क्रेडिट स्कोर पता करना है तो आप OneScore App मदद से बिल्कुल फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है । तो आइए OneScore App के बारे में विस्तार से जानते है ।
OneScore App क्या है ?
OneScore App पर आपको Lifetime Free में क्रेडिट स्कोर चेक करने और Analysis करने की सुविधा मिलती है । इस एप के जरिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिलती है जिसमे आप Credit Report भी देख सकते है । OneScore के जरिए आपको Free Credit Score के साथ अपने सभी क्रेडिट कार्ड अकाउंट एक ही जगह पर देखने की सुविधा मिलती है जिसमे आपको Due date के साथ Reminder set करने का भी विकल्प मिलता है ।
अगर आप देरी से अपना क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करते है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है । इससे बचने के लिए OneScore App की Reminder सुविधा के जरिए आपको सही समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल और EMI का भुगतान करने में आसानी होती है ।
इसके अलावा आप अपने सभी लोन अकाउंट भी एक ही टैब में देख सकते है । अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर करना चाहते है तो वन स्कोर एप पर आपको क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए उपयोगी सुझाव भी मिलते है । इसके अलावा OneScore App पर आप अपने क्रेडिट मैनेजमेंट के बारे में समझ सकते है ।
OneScore App से Free Credit Score Check कैसे करे ?
अपने स्मार्टफोन पर OneScore App से Free Credit Score Check करने की प्रक्रिया काफी सरल है और आप कुछ आसान चरणों में अपना CIBIL Score और Experian Credit Score चेक कर सकते सकते है ।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में OneScore App इंस्टॉल करना होगा ।
- अब OneScore App खोलने पर आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक वाला मोबाइल नंबर डालना होगा और Agree पर टिक करने के बाद Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ओटीपी द्वारा वेरिफाई होने के बाद आपको अपना Email Address डालना होगा और इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर निकाला जाएगा ।
- अब आपके स्क्रीन पर आपका CIBIL और Experian क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा ।
- आप Check Report पर क्लिक कर अपने क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट में अपने सभी अकाउंट की विस्तारपूर्वक जानकारी देख सकते सकते है ।
क्या वन स्कोर ऐप सेफ है? – Is OneScore app safe?
OneScore App पूरी तरह से Safe है । इस एप पर आपका डाटा सुरक्षित रहता है और OneScore द्वारा 3rd party को साझा नही किया जाता है ।
बहुत से बैंक, वित्तीय संस्थानों द्वारा आपकी क्रेडिट क्षमता और वित्तीय योग्यता पता करने के लिए Credit Score और Credit Report का उपयोग करते है । अगर आप एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना चाहते है या अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते है तो OneScore App इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है।
- UPI Now Pay Later क्या है ? बिना बैंक बैलेंस के पेमेंट कैसे करे ? - September 15, 2023
- Zerodha में IPO कैसे खरीदे ? पूरी प्रक्रिया - September 14, 2023
- WhatsApp Channel कैसे बनाए ? (नया अपडेट – Create Channel) पूरी स्टेप - September 14, 2023