Free Credit Score Check

Amazon पर Free Credit Score [CIBIL] Check कैसे करें ?

Amazon पर आसानी से Free Credit Score Check किया जा सकता है । अमेज़न एक लोकप्रिय E-commerce प्लेटफॉर्म है, जिससे बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है । लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा भी Amazon पर बहुत सी उपयोगी सुविधाएं मिलती है और अब आप इससे फ्री में क्रेडिट स्कोर या CIBIL Score Check भी कर सकते है ।

किसी भी प्रकार का Loan या Credit Card लेने के लिए Credit Score काफी महत्वपूर्ण माना जाता है । अगर आप बेहतर Loan Offers पाना चाहते है, तो आपका एक अच्छा CIBIL Score इसमे काफी मदद कर सकता है ।

आजकल कई प्लेटफॉर्म आपको अपना क्रेडिट स्कोर देखने की सुविधा देते है । आप Amazon Pay के साथ अपना क्रेडिट स्कोर या Free CIBIL Score पता कर सकते है । तो आइए शुरुआत से जानते है कि Amazon से Free Credit Score Check कैसे करते है ।

Free cibil credit score check amazon

Amazon पर Free Credit Score के बारे में

क्रेडिट स्कोर काफी उपयोगी होता है, जिससे किसी व्यक्ति के क्रेडिट योग्यता की जानकारी मिलती है । क्रेडिट स्कोर के जरिए Lenders को किसी व्यक्ति को क्रेडिट या Loan देने से संबंधित निर्णय लेने में मदद मिलती है ।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको किसी प्रकार के Loan Apply करने या Credit Card के लिए Apply करने पर Approve होने के ज्यादा अवसर होते है । इसके अलावा आपको Loan या Credit Card के ज्यादा Offers और विकल्प भी मिलते है ।

Amazon द्वारा TU CIBIL के साथ भागीदारी में अपने यूजर को Free Credit Score Check करने की सुविधा दी गई है । आप Amazon पर अपना TU CIBIL Credit Score पता कर सकते है, यह 3 अंको का Score होता है, जिसकी सीमा 300 से 900 के बीच की होती है ।

यह आपके अलग अलग प्रकार के Loan की Credit History के अनुसार अंको में संक्षिप्त विवरण बताता है । आपका Credit Score जितना ज्यादा होता है , उतने ज्यादा आपके Loan Application के Approval के अवसर होते है ।

Amazon पर Free Credit Score Check करने के लिए आवश्यक जानकारी

अगर आप Amazon पर अपना फ्री क्रेडिट स्कोर देखना चाहते है, तो आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी होती है , जो इस प्रकार है ।

  • Full Name
  • Date of Birth
  • Mobile Number
  • Email Address
  • PAN Card Details

यह भी जानिए –

» Paytm से Loan कैसे लेते है ? पूरी प्रक्रिया

Amazon पर अपना फ्री क्रेडिट स्कोर या CIBIL Score कैसे देखें ?

आप कुछ आसान स्टेप्स में Amazon पर फ्री में Credit Score या CIBIL Score पता कर सकते है । Free Credit Score Check करके आप अपने credit में समय समय पर होने वाले बदलाव को देख सकते है और अपने आगे की वित्तीय योजनाओं को बना सकते है ।

Free credit score check

1. सबसे पहले आपको Amazon के Mobile App या Mobile Website पर जाना होगा । इसके बाद आपको Amazon Pay ऑप्शन में जाना होगा ।

2. Amazon Pay Dashboard में नीचे जाने पर आपको FREE Credit Score नाम से एक ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको जाना है ।

3. यहाँ आपको Name, Mobile Number, PAN Number, Date of Birth आदि जानकारी भरना होता है और Submit पर क्लिक करना होता है ।

4. अब आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होता है । ओटीपी डालकर submit करने के बाद कुछ ही समय मे आपका Credit Score को CIBIL से fetch हो जाता है ।

5. इसके बाद स्क्रीन पर आपका Credit Score या CIBIL Score दिख जाता है । यहाँ आपको View Full Report का ऑप्शन भी मिलता है । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको CIBIL website पर Redirect कर दिया जाता है, जहाँ आप विस्तारपूर्वक अपनी Credit Report की जानकारी देख सकते है ।

Amazon से CIBIL Score निकालने में कोई Charge नही देना होता है । आप Amazon पर बिल्कुल फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते है ।

Share

WebKhoj

WebKhoj covers Fintech, Finances, Marketing and Entrepreneurship for the Digital Generation.
Back to top button