स्वराज ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है और अब स्वराज द्वारा एक नया ट्रैक्टर Swaraj 855 FE पेश किया गया है । स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर को इस प्रकार बनाया गया है की यह कठिनाई भरे क्षेत्रों, खेतों में बड़ी आसानी से काम कर सकता है और इसे काफी कठिन मिट्टी वाली स्थिति में भी संचालित किया जा सकता है । Swaraj 855 FE एक 50 से 55 HP श्रेणी के अंतर्गत आने वाला ट्रैक्टर है जिसमे 3 सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है । स्वराज ट्रैक्टर अपने आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के लिए जाने जाते है और स्वराज 855 एफई में भी आपको कई उपयोगी फीचर्स मिलते है । इस ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताओं में डायरेक्शन कंट्रोल वाल्व, पॉवर स्टीयरिंग, ड्यूल क्लच, एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल आदि शामिल है ।
[lwptoc]
Swaraj 855 FE ट्रैक्टर की विशेषताएं
इस ट्रैक्टर में इंजन ऑयल के लिए ultramodern ऑयल कूलर सिस्टम दिया गया है जिससे इंजन का जीवन लंबा होता है । स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग भी विकल्प के रूप में मिलता है जिससे ट्रैक्टर आसानी से मोड़ने में ट्रैक्टर चालक को मदद मिलती है । ट्रैक्टर में हेवी ड्यूटी सिंगल ड्रॉप आर्म स्टीयरिंग दिया गया है जिससे अधिक कार्यक्षमता मिलती है और साथ ही ट्रैक्टर चलाना भी काफी आरामदायक हो जाता है ।
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें हेवी ड्यूटी सिंगल ड्राई प्लेट टाइप के साथ ड्यूल क्लच दिए गए है । इसके अलावा इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड गियर और 2 रिवर्स गियर स्पीड सिस्टम शामिल है जो हाई और लो सिलेक्टर लीवर के साथ आता है । इस पीटीओ सिस्टम पर कम इंजन आर/मिनट पर भी उच्च आर/मिनट क्षमता प्राप्त होती है । इस विशेषता के साथ थ्रेसर, अल्टरनेटर, जेनसेट जैसे कार्यों के दौरान ईंधन की बचत हो सकती है ।
इस ट्रैक्टर में सामने के टायर बड़े आकार के आते है जिसका आमतौर पर यह फायदा होता है कि खेतों में कार्य करने या धुलाई करने के दौरान आपके ट्रैक्टर के टायर को बेहतर पकड़ मिलती है और टायर कम फिसलते है । अगर आप आलू की खेती की तरह कोई अंतर खेती खेती करते है तो इस स्वराज 855 एफई में एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल के साथ फ्रंट ट्रैक को अपनी आवश्यकता के अनुसार रखा जा सकता है । इस ट्रैक्टर में Direction Control Valve यानी दिशा नियंत्रण वाल्व दिया गया है, इसके जरिए आप ट्रैक्टर के साथ बाहरी हाइड्रोलिक यंत्रों का संचालन करना आसान हो जाता है । इसके अलावा ड्यूल क्लच सिस्टम के जरिए पीटीओ की कार्यशैली में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आती है और इसके परिणामस्वरूप अधिक से अधिक आउटपुट मिलता है ।
Swaraj 855 FE ट्रैक्टर में OIB ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसके साथ ट्रैक्टर की ब्रेकिंग बेहतर हो जाती है और कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है, साथ ही इसे एक लंबा जीवन भी मिलता है । स्वराज के इस ट्रैक्टर में अधिक क्षमता वाला हाइड्रॉलिक मिलता है जिसमे 1700 kg तक भार उठाने की क्षमता मिलती है ।
स्वराज द्वारा इस ट्रैक्टर को एक शुद्ध रूप से ताकत प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है । अपनी ताकत और विशेषताओं के चलते Swaraj 855 FE ट्रैक्टर कई प्रकार के कार्यों के लिए उपयोग करने योग्य है जिसमें विशेष रूप से रोटावेटर, MB प्लाऊ, पुआल बनाने की मशीन, जेनसेट कंप्रेसर और कंबाइन हार्वेस्टर आदि के संचालन जैसे कार्य इस ट्रैक्टर के जरिए आसानी से किए जा सकते है ।
Swaraj 855 FE प्रमुख स्पेसिफिकेशन
ट्रैक्टर ब्रांड | स्वराज |
ट्रैक्टर मॉडल | RB-33 TR |
पॉवर | 50 से 55 एचपी |
सिलेंडर | 3 सिलेंडर |
इंजन प्रकार | 4 स्ट्रोक डीजल इंजन |
डिस्प्लेसमेंट | 3307 cm3 |
स्टीयरिंग | पॉवर स्टीयरिंग (विकल्प)
मैकेनिकल स्टीयरिंग हेवी ड्यूटी सिंगल ड्रॉप आर्म के साथ (स्टैंडर्ड) |
क्लच | सिंगल ड्राई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट (स्टैंडर्ड)
ड्यूल क्लच (विकल्प) |
गियर | 8 फॉरवर्ड 2 रिवर्स |
ब्रेक | ड्राई डिस्क टाइप ब्रेक (स्टैंडर्ड)
ऑयल इमर्स्ड ब्रेक (विकल्प) |
हाइड्रोलिक | लाइव हाइड्रोलिक
A] पोजीशन कंट्रोल B] ऑटोमैटिक ड्राफ्ट कंट्रोल C] मिक्स कंट्रोल 3 प्वाइंट लिंकेज उठाने की क्षमता 1700 kg लोअर लिंक एंड पर |
ग्राउंड क्लियरेंस | 400 mm |
ऊंचाई | 2275 एमएम |
चौड़ाई | 1715 एमएम |
लंबाई | 3470 एमएम |
ट्रैक्टर का वजन | 2020 kg |
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर कितने HP का है ?
स्वराज 855 एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो 50 से 55 HP श्रेणी के मॉडल में उपलब्ध है और यह एक 3 सिलेंडर ट्रैक्टर है ।
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की कीमत कितनी है ? | Swaraj 855 FE Price
इस HP श्रेणी के ट्रैक्टर में स्वराज 855 एफई काफी आकर्षक कीमत के साथ आता है और इस ट्रैक्टर के विभिन्न मॉडल की कीमत 7,80,000 रूपए से लेकर 8,30,000 रूपए तक जा सकती है ।