OnePlus Smart TV बाजार में काफी लोकप्रिय है और बहुत से लोग वनप्लस के स्मार्ट टीवी खरीदते है । जब भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑफर आते है तो ग्राहकों के पास वनप्लस के टीवी भी ऑफर में खरीदने का अच्छा मौका होता है । इसी तरह अभी OnePlus Smart TV पर अच्छी डील चल रही है जिसमे आपको डिस्काउंट ऑफर और बैंक ऑफर के साथ काफी कम कीमत में OnePlus का टीवी खरीद सकते है । अगर आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह एक काम की खबर है । OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ OnePlus Y1 Series के स्मार्ट टीवी मिल रहे है जिसमे आप बैंक ऑफर के साथ अतिरिक्त छूट का भी फायदा ले सकते है ।
इस ऑफर के फायदे के साथ नया OnePlus Smart TV लेने के लिए आपको OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट oneplus.in पर जाना होगा । यहां आपको TV विकल्प में जाकर OnePlus Y1 Series चुनना होगा । इसके बाद आप अपने अनुसार आकार का टीवी चुन सकते है और खरीदी कर सकते है । आपको सभी आकार के OnePlus TV डिस्काउंट ऑफर के साथ मिलते है । इसके अलावा Citibank और OnePlus द्वारा एक ऑफर लॉन्च किया गया है जिसके अनुसार Citi Credit Card और Debit Card के जरिए खरीदी करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर का फायदा दिया जा रहा है ।
आप OnePlus के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभिन्न TV और डिवाइस पर उपलब्ध डिस्काउंट ऑफर में मिलने वाली छूट की पूरी जानकारी पा सकते है और अपने अनुसार कम कीमत में बेहतर टीवी की खरीदी कर सकते है । इस तरह आपको OnePlus Smart TV काफी किफायती दाम पर मिल सकता है ।
OnePlus Y1 Series टीवी की विशेषताएं
OnePlus Y1 Series के टीवी 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के स्क्रीन आकार में उपलब्ध है । यह टीवी Bazel less Design के साथ आते है जिससे टीवी की डिजाइन दिखने में काफी प्रीमियम और आकर्षक लगती है । इस टीवी में आपको बेहतर स्क्रीन क्वालिटी मिलती है और इसके डिस्प्ले में आकर्षक दृश्य प्रदान करने के लिए कई प्रकार के फीचर्स दिए गए है । OnePlus Y1 Series टीवी के डिस्प्ले 93% colour gamut के साथ आते है । टीवी में Dolby Audio के साथ एक बेहतर, साफ और शक्तिशाली ऑडियो का अनुभव मिलता है । इस टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इसमें एक 64 bit का शक्तिशाली प्रोसेसर शामिल है, जिससे आपका टीवी कई स्मार्ट प्रोग्राम को आसानी से संचालित करने में सक्षम हो जाता है ।
यह टीवी एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होती है जिसमे आपको एंड्रॉयड के साथ कई आकर्षक Apps, गूगल प्ले स्टोर, वॉयस कमांड जैसे बहुत से फीचर्स मिलते है । साथ ही इस टीवी में पहले से बेहतर OxygenPlay के रूप में प्रीमियम कंटेंट की लाइब्रेरी मिलती है जिसमे प्रीमियम कंटेंट पार्टनर को ओर से आपके लिए बहुत से हाई क्वालिटी कंटेंट मिलते है । आपको OnePlus Smart TV में विभिन्न डिवाइस जैसे वीडियो गेम कनेक्ट करने के लिए मल्टीपल पोर्ट का विकल्प मिलता है । इसके अलावा आप OnePlus Connect की मदद से अपने स्मार्टफोन के जरिए टीवी कनेक्ट कर सकते है और अपने फोन के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते है ।
- Jobs That AI Can’t Replace in 2023: The Future of Work - May 29, 2023
- पहली किस्त आने से पहले ऐसे करे लाडली बहना योजना डीबीटी चेक - May 28, 2023
- अभी करे अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका - May 28, 2023