Cred App क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और अन्य सुविधाओं के लिए काफी लोकप्रिय है । बहुत से लोग अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए Cred एप का उपयोग करते है । आप क्रेड एप से अपना क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कर सकते है और साथ ही विभिन्न कैशबैक ऑफर में कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है । क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान के अलावा cred app पर Rent Payment, Recharge, Electricity और कई प्रकार के बिल पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है । यहां मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं की Cred से Payment कैसे करे और आप cred एप के जरिए विभिन्न सुविधाओ का भुगतान कैसे कर सकते है । तो आइए Cred से पेमेंट करने के बारे में शुरुआत से जानते हैं ।
Cred App से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे ?
आप कुछ आसान चरणों में Cred App से Credit Card Payment कर सकते है । आप क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने के साथ Cred App पर अपने क्रेडिट कार्ड को Manage कर सकते है और इसके जरिए कई फायदे ले सकते है । Cred पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड पर चल रहे offers के बारे में भी जानकारी मिलती है ।
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Cred App इंस्टॉल करना होगा और Cred App में अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ना होगा । आप सीधे यहां क्लिक कर Cred App इंस्टॉल कर सकते है ।
2. अब आपको अपने फोन में Cred एप खोलना है और एप द्वारा Permission मांगने पर Allow करना होगा । इसके बाद आपको स्क्रीन पर एप के बारे में जानकारी दिखेगी और नीचे की ओर “Become a member” बटन पर क्लिक करना होगा ।
3. अगली स्क्रीन पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हो और “Agree & Continue” पर जाना होगा।
4. आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी डालने के बाद continue बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपका नाम, ईमेल आईडी आदि डालना होगा और Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा ।
5. इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड का नाम दिखेगा और आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर डालकर अपना कार्ड वेरिफाई करना होगा । इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक Cred App पर जुड़ जाएगा ।
6. अब अपने Credit Card का Payment करने यानी बिल भुगतान करने के लिए आप Cred App में जाकर Cards विकल्प में जा सकते है । इसके बाद Pay Now बटन पर क्लिक कर और अपने अनुसार Amount डालकर भुगतान पूरा कर सकते है ।
इस तरह आप आसानी से Cred App से Credit Card Payment कर सकते है ।
Cred App के फायदे और विशेषताएं | Cred App Benefits in Hindi
अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो आपको Cred App पर कई सुविधाओं के साथ फायदे मिलते है । आप अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड को Cred अकाउंट पर Add कर सकते है । Cred App पर अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड जैसे Visa, Rupay, American Express, Discover, Mastercard, Diners Club आदि सपोर्ट किए जाते है और आप आसानी से इन क्रेडिट कार्ड को एप में जोड़ सकते है ।
आप Cred App से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते है और Rewards, Cashback आदि कमा सकते है । आपको इस एप पर क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए Exclusive Rewards दिए जाते है । जब भी आप Cred पर अपना क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते है तो आपको Cred Coins प्राप्त होते है, जिसे आप Exclusive Rewards पाने और विशेष प्रोडक्ट या अनुभव के लिए उपयोग कर सकते है । Cred App पर आपको कई लोकप्रिय Brands से Rewards मिल सकते है ।
इसके अलावा Cred पर आपको समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए Reminders की मदद भी मिलती है । इसके अलावा आप अपने खर्चों को श्रेणी के आधार पर ट्रैक कर सकते है । आपको Cred Store की सुविधा मिलती है जहां आप विभिन्न प्रकार के Products आकर्षक कीमत पर खरीद सकते है ।
Cred RentPay की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए Rent भुगतान कर सकते है । Cred App एक सरल और तेज एप है जहां आप केवल एक प्लेटफॉर्म पर अपने क्रेडिट कार्ड को Manage कर सकते है और कई फीचर्स का उपयोग कर सकते है ।