RRB Group D रिजल्ट 2022, डायरेक्ट लिंक, कटऑफ मार्क, मेरिट लिस्ट

Advertisement

RRB Group D Result 2022 जल्द ही घोषित होने जा रहा है और यह RRB Group D Exam में शामिल होने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर है । हाल ही में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट द्वारा यह जानकारी सामने आ रही है की RRB Group D Result 2022 जल्द ही रिलीज हो सकता है । जानकारी के अनुसार आरआरबी द्वारा यह सूचित किया गया है की 24 दिसंबर 2022 को ग्रुप डी के लेवल 1 से 7 तक की परिक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाने वाले है । अब आरआरबी द्वारा ग्रुप डी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का Result आ रहा है और उम्मीदवार द्वारा अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है ।

Advertisement

RRB group d result 2022

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी भर्ती के लिए सीबीटी कई चरणों में 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया गया था । इसके बाद संभावना है की ग्रुप डी रिजल्ट 24 दिसंबर को घोषित हो सकता है । आप यह रिजल्ट रेलवे ग्रुप डी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे । रिजल्ट जारी होने के बाद आपको RRB Group D Result 2022 Direct Link के जरिए भी रिजल्ट देखने को मिल सकता है । यह नतीजे आने के बाद रेलवे ग्रुप डी में पास होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जनवरी से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीईटी का आयोजन किया जाएगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CBT के लिए योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है । परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी अधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर Results से संबंधित नवीनतम अपडेट प्राप्त करते रहे  । इस पेज पर हम जानेंगे कि “आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट कैसे देखें” अथवा “आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें।”

इस परीक्षा को आरआरबी ने पांच चरणों में कराया है और RRB Group D के इस पदो पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगो द्वारा आवेदन किया गया था । इसके जरिए Group D में 1.03 लाख पदो पर भर्ती होने वाली है ।  आरआरबी ग्रुप डी की इस योग्यता लिस्ट में इसे उम्मीदवार शामिल हो सकते है जो आरआरबी द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट ऑफ अंक के बराबर या अधिक अंक प्राप्त करेंगे । तो आइए शुरुआत से जानते है की RRB Group D Result 2022 कैसे चेक करते है ।

RRB Group D Result 2022 की जानकारी 

Recruiter Name Railway Recruitment Board
Bharti Railway Group D 2022
Advertisement CEN 01/2019
Total Posts 103769
RRB Group D Merit List To be Released
RRB Group D Result 2022 Release Date December 2022  
Official Website rrbcdg.gov.in

RRB Group D Result 2022 Check कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या संबंधित आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2.  इसके बाद आपको Railway Recruitment Board पर क्लिक करना होगा और आपको अपने जोन का चयन करना होगा ।
  3. अब Group D Result के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  4. अपना लॉगिन विवरण डालना होगा और आप लॉगिन कर अपना परिणाम देख पाएंगे और इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट ले सकते है ।

वर्तमान में उम्मीदवारों के PET शॉर्टलिस्ट होने के लिए सीबीटी के परिणाम प्रक्रिया में है और यह परिणाम 24-12-2022 या इससे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते है । इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में संबंधित आरआरसी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से नोटिस के द्वारा सूचित किया जाएगा । आप भर्ती प्रक्रिया के बारे में नवीनतम जानकारी आरआरबी या आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ।

WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj
Share