UPI Now Pay Later क्या है और आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ना होने पर भी पेमेंट कैसे कर सकते है, पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेंगी । आज के समय किसी भी जगह आप UPI के जरिए काफी जल्दी पेमेंट कर सकते है, जिससे किसी भी जगह पेमेंट करना काफी सुविधाजनक बन जाता है ।
लेकिन अगर आपको UPI से पेमेंट करना हैं, तो इससे लिंक आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसे होना जरूरी होता है । लेकिन अब UPI Now Pay Later आने से आपके बैंक में पैसे ना होने पर भी पेमेट हो सकता है ।
अगर आप Cashless पेमेंट करने के लिए UPI का उपयोग करते है तो अब बैंक आपको Credit Line की सुविधा भी देने जा रहे है । यह सुविधा देने के लिए RBI ने बैंको को मंजूरी दे दी है । इससे आप बिना किसी कार्ड के भी Credit प्राप्त कर सकते है, जिसे UPI से पेमेंट करने में उपयोग किया जा सकता है । तो आइए विस्तार से जानते है की UPI Now Pay Later क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ।
UPI Now Pay Later क्या है ?
यह UPI में दी जाने वाली एक नई सुविधा है, जिसमे आपको एक Pre-approved Credit Line उपयोग करने के लिए मिलती है । UPI Now Pay Later आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ओवरड्राफ्ट सुविधा होती है । आप इसका उपयोग सभी UPI Apps पर कर सकते है ।
आप दुकान, मॉल या किसी भी जगह पेमेंट करने के लिए UPI Now Pay Later की क्रेडिट लाइन सुविधा का उपयोग कर सकते है । इस सुविधा के जरिए आपका अकाउंट बैलेंस जीरो होने पर भी पेमेंट पूरा हो जाएगा और बाद में आपको बिल के रूप में इसका भुगतान करना पड़ेगा ।
इसके पहले आपको UPI में सेविंग अकाउंट, Rupay क्रेडिट कार्ड, वॉलेट आदि लिंक करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब आप एक Credit Line भी ले सकते है । UPI Now Pay Later का उपयोग कर आप अपनी UPI App के जरिए पेमेंट कर पाएंगे ।
UPI Now Pay Later कैसे करें ?
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको अपने बैंक द्वारा एक Pre-approved Credit Line दी जाएगी । यह सुविधा अभी अभी शुरू हुई है और इस समय HDFC Bank, ICICI Bank द्वारा अपने ग्राहकों को यह क्रेडिट लाइन दी जा रही है । इस सुविधा में आपका बैंक द्वारा आपका एक नया अकाउंट खोला जाता है और उसे डेबिट कार्ड से लिंक कर दिया जाता है ।
-
इस सुविधा का उपयोग करने लिए आपको अपने अनुसार किसी UPI App में जाना होगा और आपको अपना नया Pay Later Account जोड़ना होगा ।
-
अब आपको अपने डेबिट कार्ड और एटीएम पिन की मदद से UPI Pin Set करना पड़ेगा ।
-
इसके बाद आप यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के पर इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे ।
- आप एक तय तारीख तक अपनी बकाया राशि को वापस चुका सकते है ।
UPI Now Pay Later सुविधा के अंतर्गत कुछ बैंक आपको एक सीमित अवधि तक के लिए Interest Free Credit दे सकते है, जिसमे आप अगर तय समय तक अपना बिल भरकर राशि चुका देते है तो आपको कोई ब्याज नही देना पड़ेगा । वही कुछ बैंक Credit Line में से आपके द्वारा उपयोग की गई राशि पर Interest लेंगे, यानी आप जितने रुपए उपयोग करेंगे, उतने रुपए पर आपको ब्याज देना होगा ।