5 मिनट में लोन लेने के कुछ आसान तरीकों के बारे में यहां हम आपको जानकारी देने का रहे है। बहुत से लोगों अचानक कोई काम आ जाता है जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत होती हैं । लेकिन कई बार कम समय में पैसों की पूर्ति नहीं हो पाती है । ऐसे में बहुत से लोगों के मन में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने का विचार आता है । लेकिन आमतौर पर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेने में थोड़ा बहुत समय तो लगता ही है । लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका या प्लेटफॉर्म है जिससे केवल 5 मिनट में लोन मिल सकता है । आज के समय बैंको, NBFC और वित्तीय संस्थानों में कई प्रकार के पर्सनल लोन लेने के विकल्प उपलब्ध है । इसमें विभिन्न पर्सनल लोन की अलग विशेषताएं होती हैं और उन्हें लोगो की जरूरत के हिसाब से बनाया जाता है ।
इसी तरह अगर किसी व्यक्ति को बहुत कम समय के अंदर पर्सनल लोन चाहिए या केवल 5 मिनट में लोन चाहिए तो इस प्रकार के लोन भी बैंक, NBFC आदि ने ग्राहकों के लिए बनाए हैं । हालांकि आपको ऐसे कई पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म और Loan App दिखेंगे जहां 5 मिनट में लोन देने की बात कही जाती हैं। लेकिन बहुत से प्लेटफॉर्म पर इस बात का मतलब 5 मिनट में लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी होना होता है यानी आपको Loan के लिए Apply करने में 5 मिनट का समय लगेगा और इसके बाद Loan Approval के साथ आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि प्राप्त होने में अभी और समय लग सकता है । अगर आपको 2023 में कम समय के अंदर या 5 मिनट में लोन लेना है तो आइए जानते है की 5 मिनट में लोन लेने के क्या विकल्प है जो आप अपना सकते हैं ।
[lwptoc]
Pre-approved Personal Loan से 5 मिनट में लोन
5 मिनट में लोन लेने के लिए सबसे पहला विकल्प Pre-approved Personal Loan है जो काफी तेज विकल्प है । इसमें काफी कम या कोई दस्तावेज प्रक्रिया नही होती है इसलिए यह लोन काफी कम समय में मिल जाता है । कई बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को Pre-approved Personal Loan ऑफर देते है जिसके जरिए काफी कम समय के अंदर लोन लिया जा सकता है । हालांकि बैंको द्वारा अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को यह ऑफर दिया जाता है । इस लोन के जरिए आप अपनी सभी निजी जरूरतें पूरी कर सकते है । Pre approved Personal Loan ऑफर में आपको मिलने वाली अधिकतम Loan Amount की जानकारी दी जाती है । आप अपनी जरूरत के अनुसार आपके लिए लोन ऑफर में दी गई राशि तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। सामान्य पर्सनल लोन की तरह ही इसमें भी आपको Interest Rate के साथ Monthly EMI देना होता है ।
Overdraft Facility से 5 मिनट में लोन
5 मिनट में लोन पाने के विकल्प में Personal Loan Overdraft Facility भी शामिल है, जिसके जरिए बहुत कम समय में लोन लिया जा सकता है । जब भी आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तब आप पर्सनल लोन Overdraft Facility के जरिए आप अपनी लोन लिमिट से Withdraw कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं । इस सुविधा की खास बात यह है की आपको केवल उपयोग की गई राशि पर ब्याज देना पड़ता है । इस सुविधा में लोन की राशि पहले से Sanctioned होती है इसलिए आप किसी भी समय अपनी जरूरत के अनुसार तुरंत लोन राशि निकाल सकते हैं ।
Loan against FD (Fixed Deposit) से 5 मिनट में लोन
बैंको द्वारा यह लोन अपने ऐसे ग्राहकों को दिया जाता है जिन्होंने अपना एक FD account यानी Fixed Deposit अकाउंट भी खुलवाया है । Loan Against Fixed Deposit से तुरंत लोन मिल सकता है इसलिए 5 मिनट में लोन लेने के तरीकों में Loan Against FD भी शामिल है । यह लोन ग्राहकों को Overdraft Facility के रूप में भी प्रदान किया जाता है और इसमें उपयोग की गई राशि और अवधि के अनुसार ही Interest देना पड़ता है । आपके द्वारा बैंक में उपलब्ध FD का 95% तक लोन के रूप मिल सकता है जो विभिन्न बैंको के अनुसार अलग हो सकता है । इस सुविधा के साथ आपको Emergency के समय बैंक में अपनी FD तोड़ने की जरूरत नही पड़ती है और आपकी पैसों की जरूरत भी पूरी हो जाती है ।
5 मिनट में लोन लेने से संबंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ
5 मिनट में लोन कैसे लिया जाता है ?
बैंको और वित्तीय संस्थानों द्वारा ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए विभिन्न प्रकार के लोन बनाए जाते है और इन्ही में से कुछ लोन बहुत कम समय में या केवल 5 मिनट में भी लिए जा सकते है । Pre-approved Personal Loan, Overdraft Facility और Loan against FD से आप कम समय में लोन ले सकते है, जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी ऊपर दी गई है ।
क्या आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन मिल सकता है ?
ऋण प्रदान करने वाले कई बैंको या वित्तीय संस्थानों द्वारा आधार कार्ड एक पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है । केवल आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन नहीं मिल सकता है । अगर आप किसी NBFC या वित्तीय संस्थान से आधार कार्ड के जरिए लोन लेना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया में थोड़ा बहुत समय तो लगता ही है ।