लोन चाहिए अर्जेंट 2023 में तो यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है । अगर आपको तुरंत लोन लेना है तो यहां आपको कम से कम समय में लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है । आज के समय आप कई बैंकों, NBFC और वित्तीय संस्थानों के जरिए अर्जेंट लोन ले सकते है, जो ग्राहकों को केवल कुछ मिनटों में Instant Approval के साथ पर्सनल लोन देते है । अगर आप एक Salaried Employee है तो आपके लिए अर्जेंट लोन लेना ज्यादा आसान हो जाता है क्योंकि कई वित्तीय संस्थान नौकरीपेशा लोगों के लिए आसान लोन उपलब्ध होते है । आपकी किसी भी प्रकार की जरूरतों के लिए आपको अर्जेंट लोन मिल सकता है और आज के समय तुरंत लोन लेने के लिए कई विकल्प मौजूद है । तो आइए शुरुआत से जानते है की अगर आपको लोन चाहिए अर्जेंट में, तो आप तुरंत लोन कैसे ले सकते है ।
[lwptoc]
लोन चाहिए अर्जेंट ? तो ऐसे मिलेगा लोन
अगर आपको अचानक अपने किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ रही है और आपको लोन चाहिए अर्जेंट में, तो आज के समय आपके लिए Urgent Loan लेने के कई विकल्प उपलब्ध है । आप बैंक के कुछ विशेष लोन प्रोडक्ट के जरिए आसानी से अर्जेंट पर्सनल लोन ले सकते है । आजकल बैंक, NBFC और वित्तीय संस्थान लोगो को Emergency Loan लेने की सुविधा देते है ।
तेज प्रक्रिया द्वारा मिलने वाला एक Unsecured पर्सनल लोन आपके लिए अर्जेंट लोन की तरह काम आ सकता है जो विपरीत परिस्थितियों में आपकी वित्तीय मदद कर सकता है । कुछ Lenders आपको लोन अप्लाई करने के बाद एक दिन के अंदर भी आपको लोन दे सकते है । वही कुछ Lenders आपको कम समय के अंदर एक Secured लोन भी देते है जिसमे Collateral के रूप में कुछ जमा करना होता है ।
अर्जेंट लोन की जरूरत पड़ने पर आप ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है जिससे लोन प्रक्रिया में आपको ज्यादा समय नहीं लगता है और आपको Instant Online Approval मिल जाता है । तो आइए अब हम उन सभी विकल्पों के बारे में जानते है जो आपको अर्जेंट लोन लेने में मदद कर सकते है ।
Pre- approved Personal Loan के साथ अर्जेंट लोन
कई बैंक अपने ग्राहकों को Pre-approved Personal Loan प्रदान करते है और यह भी अर्जेंट लोन लेने के लिए काफी अच्छा विकल्प है । Pre-approved Personal Loan बैंक द्वारा अपने चुनिंदा ग्राहकों को दी जाने वाली एक सुविधा होती है, जिससे तुरंत लोन लिया जा सकता है । अगर आपको बैंक की ओर से Pre-approved Personal Loan Offer मिलता है तो आप बहुत कम समय की प्रोसेस के साथ महज कुछ मिनटों में अपने बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकते है ।
अगर आप किसी बैंक में सामान्य रूप से लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको बहुत सी दस्तावेज प्रक्रिया और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती है और इससे आपको लोन प्राप्त करने में थोड़ा समय लग सकता है ।
लेकिन वही किसी बैंक के Pre-approved Personal Loan से लोन लेना बिना किसी परेशानी की आसान प्रक्रिया होती है जिसमे Loan Approval के लिए बहुत कम या कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत नही होती है । यानी कई बैंको की इस सुविधा में आपको कोई KYC करने या Income Documents जमा करने की भी जरूरत नही पड़ती है।
बैंको द्वारा Pre-approved Personal Loan Offer अपने ऐसे ग्राहकों को दिया जाता है जिनकी Credit History अच्छी है । इसके अलावा अगर उन्होंने पहले कोई Loan या Credit Card लिया है और उसके किश्तों या बिल का भुगतान समय समय पर किया है तो ऐसे ग्राहकों को भी यह ऑफर दिया जा सकता है । यह ऑफर ऐसे ग्राहकों को भी मिल सकता है जिनके अगर बैंक अकाउंट में पैसों की गतिविधियां अच्छी हैं या उनकी Income समय समय पर बैंक अकाउंट में आती है ।
Pre-approved Personal Loan से Urgent Loan कैसे ले ?
आप काफी सरल प्रक्रिया में Pre-approved personal loan ले सकते है ।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के Net Banking में लॉगिन करना होगा ।
- इसके बाद अगर आपको बैंक की ओर से Pre-approved Personal Loan Offer मिला है तो आपको Dashboard पर या Offers विकल्प में इसकी जानकारी दिखेगी ।
- अब आपको अपनी कुछ सामान्य Details भरना होगा और Loan Amount, Tenure आदि चुनना होगा ।
- यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद तुरंत कुछ मिनटों में Loan Amount आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी ।
Instant Personal Loan से अर्जेंट लोन
बहुत से बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहकों को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए Instant Personal Loan लेने की सुविधा देते है। Instant Personal Loan ऐसे लोन को कहा जाता है जिसकी आवेदन प्रक्रिया आसान होती है, इसमें काफी कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और इसमें कम समय में Approval मिल जाता है । तुरंत लोन यानी अर्जेंट लोन लेने के लिए यह विकल्प भी काफी लोकप्रिय है ।
Instant Personal Loan लेने के लिए किसी भी प्रकार Collateral की आवश्यकता नही पड़ती है और आपको यह लोन लेने के लिए बैंक शाखा भी नही जाना पड़ता है । Instant Personal Loan एक Short term loan होते है यानी इस लोन की भुगतान अवधि कम होती है । यह पर्सनल लोन लेना अन्य लोन लेने के मुकाबले आसान होता है और आपकी Loan Application को एक दिन में ही Approval भी मिल सकता है । आप किसी भी जगह से इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
अर्जेंट लोन के लिए Instant Personal Loan कैसे ले ?
Instant Personal Loan लेने के लिए आपको कुछ आसान चरणों को पूरा करना होगा और आपको अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि मिल जाएगी ।
- सबसे पहले आपको बैंक या किसी वित्तीय संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको Loan विकल्प में जाकर Instant Personal Loan विकल्प चुनना होगा ।
- आपको अपनी Eligibility Check करने के लिए एक Online Application Form भरना होगा जिसमे सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा ।
- अब आपके लिए उपलब्ध Loan Offer दिखेगा जिसमे आप अपने अनुसार Loan Amount और EMI चुन सकते है ।
- आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद Loan की राशि आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी ।
Instant Personal Loan App से तुरंत लोन
अर्जेंट लोन लेने के लिए Instant Personal Loan App का विकल्प आजकल काफी उपयोग किया जा रहा है और बहुत से लोग विभिन्न बैंको, NBFC और वित्तीय संस्थानों की Loan App के जरिए पर्सनल लोन ले रहे है । अगर आपको कम समय के लिए पैसों की जरूरत है और आप अर्जेंट लोन लेना चाहते है तो Loan App से लोन ले सकते है । हालांकि आमतौर पर Loan App से आपको अधिक ब्याज दर पर लोन मिलता है इसलिए केवल कम अवधि के लिए लोन लेने के उद्देश्य से बहुत से लोग इनका उपयोग करते है । इसके अलावा एक RBI Approved संस्थान की Loan App से लोन लेना सुरक्षित होता है ।
Instant Personal Loan App से अर्जेंट लोन कैसे ले ?
लोन ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होती है और आप कुछ चरणों में पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में बैंक, NBFC या वित्तीय संस्थान की Loan App इंस्टॉल करना होगा ।
- Loan App में आपको मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने Loan की जानकारी और Apply Now बटन दिखेगा, जिस पर आपको जाना होगा ।
- अब आपको अपनी Eligibility Check करने के लिए अपनी जानकारी भरना होगा ।
- इसके बाद आपको Personal Loan Offer दिखेगा । इसे Accept करने पर आपको Loan Amount और Tenure चुनना होगा ।
- अब आपको OTP के साथ Instant KYC प्रक्रिया पूरी करना होगा और Loan Agreement को sign करना होगा ।
- पूरी प्रक्रिया के बाद Loan की राशि आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगी ।
अर्जेंट लोन से संबंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ
मुझे 5 मिनट में तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?
अगर आप 5 मिनट में लोन लेना चाहते है तो Pre-approved Personal Loan से तुरंत लोन ले सकते है । इसके अलावा कुछ वित्तीय सस्थानों के Instant Personal Loan प्रोडक्ट के जरिए काफी कम समय में लोन ले सकते है । अर्जेंट लोन लेने के तरीकों के बारे में उपर दी गई जानकारी पढ़ सकते है । 5 मिनट में लोन कैसे ले इसके बारे में आप यहां जानकारी पा सकते है ।
आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है?
लोन देने वाले संस्थानों द्वारा आधार कार्ड एक पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है । अगर आप आधार कार्ड से तुरंत लोन लेना चाहते है तो बैंको और वित्तीय संस्थानों के Instant Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है ।
कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है?
तुरंत लोन की सुविधा आज के समय कई बैंको द्वारा प्रदान। की जाती है । बैंक के Pre-approved Personal Loan के जरिए आपको तुरंत में लोन मिल सकता है । SBI, ICICI Bank, HDFC Bank जैसे बहुत से प्रमुख बैंक आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के जरिए तुरंत लोन दे सकते है ।
इसके अलावा अगर आपने पहले से बैंक से लोन लिया है तो आपको नया लोन ऑफर मिल सकता है । यह नया लोन आपको काफी कम समय में मिल सकता है क्योंकि आपकी KYC और Income Proof आदि पहले से Verified होते है । इस तरह कई बैंको में आपको तुरंत लोन लेने के लिए विशेष लोन प्रोडक्ट मिलते है ।