करेंट अफेयर्स 2023 हिंदी – Current Affairs in Hindi – September 2023

Current Affairs in Hindi September 2023, करेंट अफेयर्स हिंदी 2023, Today Current Affairs, GK Current Affairs की पूरी जानकारी

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो यह Current Affairs आपके काम आ सकते है । करेंट अफेयर्स हिन्दी में कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिग, यूपीएससी, एसएससी और अन्य बहुत सी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण होते है । इस पेज पर दिए गए Current Affairs 2023 in Hindi में आपको डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त होगी ।

Current Affairs in Hindi 2023 September

Current Affairs 2023 in Hindi – September 2023

» उत्तर प्रदेश में नोएडा के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र में औधोगिक शहर बसाया जाएगा । मंत्रिपरिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी गई ।

» वायुसेना के पास सी- 295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आएगा । वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सेविले स्थित एयरबस संयंत्र में सी – 295 विमान हासिल करेंगे । यह विमान एयरबेस द्वारा बनाया गया है ।

» राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 सितंबर को राष्ट्रीय ई विधान एप्लीकेशन (NeVA) परियोजना का शुभारंभ किया है । इस परियोजना को गुजरात विधानसभा में लॉन्च किया गया है  ।

» एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 229 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की ।

» US Open Women Champion 2023 में अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोका गॉफ चैंपियन बन गई है । 

» भारत की महंगाई दर डाटा ( August 2023 Retail Inflation Data ) के अनुसार अगस्त महीने में खाद्य वस्तुओं के महंगाई दर में गिरावट आई है और यह 11.51 फीसदी से 9.94 फीसदी पर आ गई है। 

» इंडोनेशिया के टर्नेंट में 6.0 तीव्रता रिक्टर पैमाने के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए । इसके पहले यहां अप्रैल महीने में भूकंप आ चुका है । 

» दुनिया के सबसे ऊंचे एयरफील्ड का विकास लद्दाख में किया जा रहा है ।

» नाबार्ड द्वारा डेटा संचालित इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी इंडिया के साथ समझौता किया गया है ।

» Indian Green Building Council (IGBC) ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया ।

» भारत के पहले भूमिगत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बेंगलुरू में किया गया । 

» हाइड्रोजन परियोजनाओं को विकसित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन के लिए नायरा एनर्जी (Nayara Energy) के साथ समझौता किया ।

» G20 शिखर सम्मेलन की एआई एंकर का नाम आस्क गीता (Ask Gita) है, जो विदेशी मेहमानों को स्वागत करेगी ।

» भारत के पहले UPI ATM को हिताची पेमेंट सर्विसेज ने बनाया, जिसके जरिए बिना एटीएम कार्ड के केवल UPI App के उपयोग से नगद पैसे निकाल पाएंगे ।

» बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक बैंक है, जिसने एनपीसीआई के साथ मिलकर एनसीआर कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम शुरू किए है ।

Current Affairs in Hindi 2023

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में करेंट अफेयर्स हिंदी आपको काफी मदद करते है । यह Latest Current Affairs आपको कई परीक्षाओं Railway, MPPSC, SSC CGL, SSC CHSL, CUET, IBPS आदि की तैयारी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । आप अपनी Exam की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए Current Affairs in Hindi 2023 को लेकर इस पेज पर दी गई जानकारी पढ़ सकते है, जिसे समय समय पर अपडेट किया जाता है ।

WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj
Share