WhatsApp Channel कैसे बनाए और WhatsApp चैनल क्या है, यह सवाल कई लोग पूछ रहे है क्योंकि व्हाट्सऐप ने अपने मोबाइल App मे एक नया WhatsApp Channels Feature शुरु कर दिया है । अब यह अपडेट आ गया है की कोई भी यूजर अपना WhatsApp Channel बना सकते है । यह फीचर व्हाट्सऐप में पहले से उपलब्ध फीचर्स से काफी अलग है । आप अपने पसंदीदा कई सारे चैनल को WhatsApp के अंदर ही फॉलो कर सकते है । इसमें एडमिन और फॉलोवर दोनों की जानकारी सुरक्षित होती है । तो आइए विस्तार से जानते है कि यह नया फीचर WhatsApp Channel क्या है, इसकी क्या विशेषताएं है और WhatsApp Channel कैसे बना सकते है ।
[lwptoc]
WhatsApp Channel क्या है ?
यह WhatsApp App में आने वाला एक नया फीचर है, जिसके जरिए लोग अलग अलग चैनल से जुड़ सकते है और उनके द्वारा डाले गए कंटेंट देख सकते है । WhatsApp Channel फीचर को 150 से अधिक देशों में लॉन्च किया गया है । WhatsApp Channel Feature ऐप के अंदर Updates वाले टैब में दिया गया है, जहां सबसे पहले आपको अपने Contacts के द्वारा डाले गए Status दिखते है और इसके नीचे आपको Channels फीचर मिलता है ।
WhatsApp चैनल एडमिन के लिए One way Broadcast टूल की तरह काम करता है, जिसमे एडमिन टेक्स्ट, वीडियो, फोटोज, स्टिकर्स, पोल्स आदि डाल सकते है ।
व्हाट्सऐप चैनल कैसे देखे ?
-
अपने मोबाइल में WhatsApp Channels फीचर देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp App को अपडेट करना होगा ।
-
इसके बाद आपको नीचे की ओर Updates नाम से एक टैब दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा । अब आपको यहां Channels वाला फीचर दिखेगा, जहां आपको Find Channels पर क्लिक करना होगा ।
-
आपको WhatsApp Channels फीचर की कुछ जानकारी दिखेगी, यहां आपको Agree and Continue पर क्लिक कर व्हाट्सऐप चैनल फीचर के Terms and Privacy Policy को एक्सेप्ट करना होगा ।
-
इसके बाद आपके सामने कई सारे लोकप्रिय चैनल दिखेंगे, जिन्हे आप देख सकते है और Follow कर सकते है ।
Whatsapp Channel कैसे बनाए ?
अगर आप सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट शेयर करते है और जानना चाहते है की WhatsApp Channel कैसे बनाए, ताकि आप अन्य प्लेटफॉर्म की तरह WhatsApp Channel पर भी अपने कंटेंट डाल सके, तो अब आप अपना नया व्हाट्सऐप चैनल बना सकते है ।
-
WhatsApp Channel Create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप को अपडेट करना होगा ।
-
इसके बाद आपको WhatsApp में Updates वाले टैब पर जाना होगा ।
-
यहां आपको एक Channels के सामने एक + का बटन दिखेगा, इस पर आपको क्लिक करना है ।
-
आपके सामने Create Channel का एक ऑप्शन खुलेगा । चैनल बनाने के लिए आपको इस ऑप्शन पर जाना होगा ।
-
अब आपको WhatsApp Channel के बारे में कुछ जानकारी दिखेगी, जिसे आप पढ़ सकते है और इस चैनल बनाने की Guidelines को समझ सकते है ।
-
Continue बटन पर जाने के बाद आपको अपना WhatsApp Channel Name, Channel डालना होगा और Description में अपने चैनल के बारे में जानकारी डालना होगा ।
-
अब Create Channel बटन पर क्लिक करते ही आपका नया WhatsApp Channel बन जाएगा ।
→ हमारी WhatsApp Channel देखे – WebKhoj WhatsApp Channel
WhatsApp Channels के फीचर्स
-
यह नया व्हाट्सऐप चैनल फीचर इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह होता है । इसके पहले आपने टेलीग्राम में भी चैनल का फीचर देखा होगा ।
-
आपको अपने पसंदीदा व्हाट्सऐप चैनल को Follow करने का बटन मिलता है, इसके अलावा अपने पसंदीदा चैनल को WhatsApp पर Search करने का भी ऑप्शन दिया गया है ।
-
आप अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर, बिजनेस, न्यूज, सेलिब्रिटी आदि के WhatsApp Channel को खोज कर उनके कंटेंट देख सकते है ।
-
व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन अपने फॉलोअर्स के लिए फोटो, वीडियो जैसे बहुत से मीडिया कंटेंट पोस्ट कर सकते है । यह WhatsApp App के अंदर लोगो को नए Updates देने का प्राइवेट माध्यम है ।
WhatsApp Channels Feature अभी नया है और इसमें अभी आपको कंपनी की ओर से नए Updates मिलेंगे । इस समय Meta ने कुछ लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर, सेलिब्रिटी और ब्रांड के साथ उनके व्हाट्सऐप चैनल शुरू किए है, जहां आप उन्हे फॉलो कर सकते है । अब नया अपडेट आ गया है जिसमे आप अपना WhatsApp Channel भी बना सकते है ।
आप अपना व्हाट्सऐप चैनल बनाकर कई सारे लोगो से जुड़ पाएंगे और अपना कंटेंट लोगो तक पहुंचा पाएंगे ।