Disappearing Messages एक फीचर है जो आपको WhatsApp में दिखता है । यहां मैं आपको बताने वाला हूं की व्हाट्सएप में डिसअपीयरिंग मैसेज का मतलब क्या होता है । आज के समय WhatsApp का उपयोग लगभग सभी लोग करते है और मैसेज भेजने या दोस्तों से Chat करने के लिए यह एप सबसे ज्यादा लोकप्रिय है । WhatsApp द्वारा समय समय पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए फीचर पेश किए जाते रहे है जो उनके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
WhatsApp ने अपने ऐप में Disappearing Messages नाम का एक फीचर पेश किया था । यह फीचर बहुत से लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है । अगर आप यह नहीं जानते हैं कि Disappearing Messages का मतलब या Hindi Meaning क्या होता है तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो आइए शुरुआत से जानते है की Disappearing Messages क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है ।
[lwptoc]
Disappearing Messages Meaning in Hindi – डिसअपीयरिंग मैसेजेस का हिन्दी में मतलब
WhatsApp में दिए गए फीचर ” Disappearing Messages” का मतलब ” गायब होने वाले संदेश” होता है । इस फीचर के नाम के अनुसार ही इसका काम है, यानी इस फीचर के जरिए आप ऐसे संदेश भेज सकते है जो कुछ समय के बाद अपने आप गायब हो जाते है । अगर आप अपने WhatsApp Account में इस फीचर को शुरू करते है तो एक समय के बाद आपके द्वारा किसी Contact या Group चैट में भेजे गए मैसेज उस Conversation से अपने आप Delete हो जाते है ।
इस फीचर को Activate करने के बाद जब आप किसी WhatsApp Contact या Group में मैसेज करते है तो आपका यह मैसेज भेजने के समय से आपके द्वारा चुनी गई अवधि के बाद Delete हो जाता है । इस तरह अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजा गया वह मैसेज बाद में पढ़ना चाहे तो उसे वह मैसेज दिखाई नही देता है ।
इसके पहले जब WhatsApp में यह Disappearing Messages फीचर उपलब्ध नहीं था, तो जब तक यूजर मैसेज को खुद Delete नही करता, तब तक उसके द्वारा भेजे गए सभी मैसेज Chat में वैसे ही रहते थे । इस तरह पुराने से पुराने मैसेज आपके WhatsApp में पड़े रहते थे और उन्हें आपके द्वारा या सामने वाले व्यक्ति के द्वारा कभी भी पढ़ा जा सकता था । हालांकि कुछ मैसेज आपके लिए जरूरी हो सकते है लेकिन ज्यादातर मैसेज आपके कोई काम के नही होते है ।
अगर आप Disappearing Messages फीचर को शुरू करना चाहते है तो WhatsApp में यह फीचर किसी Contact के लिए Activate किया जा सकता है यानी अगर आप अपने अनुसार किसी Chat के लिए यह फीचर शुरू कर सकते है । इसके अलावा अगर आप किसी WhatsApp Group के Admin है तो आप अपने Group में यह फीचर शुरू कर सकते है ताकि Group में लोगो द्वारा भेजे गए मैसेज अपने आप Delete हो जाए । आप किसी भी समय इस फीचर को वापस Deactivate भी कर सकते है ।
गायब होने वाले संदेश फीचर शुरू कैसे करें ? | How to Turn ON Disappearing Messages in WhatsApp?
आप अपने WhatsApp अकाउंट में किसी भी Chat के लिए यह फीचर Turn ON कर सकते है और भेजे गए संदेश कुछ समय बाद गायब हो सकते है । आप कुछ आसान चरणों में इस फीचर को शुरू कर सकते है जो इस प्रकार है ।
- सबसे पहले आपको WhatsApp में किसी भी Chat पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको उपर को ओर उस Contact के नाम पर क्लिक करना होगा ।
- यहां आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा, जिसमे जाने पर आपको Message Timer में मैसेज गायब होने की अवधि चुनना होगा ।
- इसके बाद यह फीचर शुरू हो जाएगा और इसके बाद जब आप इस Contact से कोई नया मैसेज करेंगे तो वह मैसेज 7 दिनों के बाद या आपके द्वारा चुनी गई अवधि के बाद chat से गायब हो जाएगा ।
- अगर आप भविष्य में कभी भी इस फीचर को वापस बंद करना चाहे तो आप Turn Off पर जाकर उसे बंद भी कर सकते है ।
व्हाट्सएप पर गायब होने वाले संदेशों का उपयोग क्यों करें?
Disappearing Messages फीचर बहुत से यूजर के लिए काफी उपयोगी हो सकता है । अगर आप अपने मैसेज को किसी Chat में लंबे समय तक नही रखना चाहते है तो आप इस फीचर का उपयोग कर किसी भी chat में गायब होने वाले संदेश भेज सकते है ।
हालांकि अगर इस फीचर को शुरू करने से पहले आपने कोई मैसेज भेजे है तो वह Delete नही होगे । यानी पहले से Chat में पड़े मैसेज का इस फीचर को शुरू करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा । आप Disappearing Messages फीचर को शुरू करने के बाद जो भी मैसेज करेंगे वह आपके द्वारा चुने गए समय के बाद गायब हो जाएंगे ।
आपने गायब होने वाले संदेशों को बंद कर दिया है। बदलने के लिए टैप करें।
यह मैसेज आपको तब दिखता है जब आपकी Chat में Disappearing Messages फीचर को बंद कर दिया गया हों । आप इस सेटिंग को बदलने के लिए इस पर क्लिक कर वापस गायब होने वाले संदेश शुरू कर सकते है ।