Email ka Full Form क्या है या Email का पूरा नाम क्या होता है, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेंगी।
ईमेल अकाउंट या Email (e-mail) आजकल सभी लोगो की एक जररूत बन गई है । ईमेल का उपयोग बहुत से लोग करते है।
इंटरनेट पर बहुत से ऑनलाइन फॉर्म, Apps, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट आदि पर Sign Up करने के लिए भी ईमेल एड्रेस (Email id) की जरूरत पड़ती है ।
बहुत से जरूरी मैसेज, डॉक्यूमेंट, फाइल आदि ईमेल पर भेजे या प्राप्त किए जा सकते है । बहुत से लोगों को यह पता नही है की Email का फुल फॉर्म क्या होता है । तो आइए अब ईमेल के बारे में जानते है ।
[lwptoc]
ईमेल का फुल फॉर्म क्या है ? Email Full Form in Hindi
Email ka Full Form या पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल ( Electronic Mail ) होता है। Email का मतलब इंटरनेट पर संचालित एक माध्यम होता है, जिससे जानकारी, संदेश और डिजिटल सामग्री जैसे डॉक्यूमेंट फ़ाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते है ।
इंटरनेट पर और बहुत सी जगह पर Email ID की आवश्यकता पड़ती है, जैसे आप कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर रहे है, बैंक अकाउंट खोल रहे है या सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना रहे है, तो उसमें आपका ईमेल एड्रेस भरने के लिए भी एक बॉक्स दिया होता है ।
अगर आप अपना Email Address डालते है तो बहुत सी जरूरी जानकारियां ईमेल के द्वारा भी भेजी जाती है ।
ईमेल किसी को सन्देश भेजने या जानकारी को साझा करने का एक तेज और आसान जरिया है ।
जीमेल क्या है ? | Full form of Email and Gmail in Hindi
Gmail गूगल के द्वारा संचालित एक Free email service है,जिसका फुल फॉर्म Google Mail होता है ।
इस Gmail सर्विस पर अपनी ईमेल आईडी / ईमेल अकाउंट बनाई जा सकती है । ईमेल अकाउंट के संचालन के लिए gmail सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और ज्यादातर लोगों के ईमेल अकाउंट जीमेल पर ही होते है ।
Gmail ID कैसे बनाये ?
अपना Gmail ID या अकाउंट बनाना काफी आसान है । आप अपने Mobile में ईमेल आईडी बना सकते है । इस पेज में आगे ईमेल कैसे बनाये, इस बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जा रही है, इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना ईमेल अकाउंट बना पायेगे ।
यह अकाउंट Google Account भी कहलाता है । इस एक अकाउंट को आप गूगल की सभी सेवाओं जैसे यूट्यूब , प्लेस्टोर व अन्य में उपयोग कर सकते है ।
1: सबसे पहले आप ब्राउज़र खोले और उसमें ऊपर की ओर Gmail.com डाले । आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र जैसे Chrome में भी Gmail.com डालकर साइट खोल सकते है ।
2 : अब आपके सामने Gmail का पेज खुलेगा जिसमे Create Account पर क्लिक करें ।
3 : आपके सामने Form के जैसा दिखने वाला एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, यूजरनेम, पासवर्ड आदि जानकारी इस तरह डालना है –
First Name – इसमे अपना नाम डाले। Last Name – अपना सरनेम डाले
Username – यह आपका ईमेल एड्रेस होता है इसमें अपने नाम से मिलता जुलता एक username डालिये, जो भी आप रखना चाहते है। जैसे आपका नाम Raju है तो ‘raju1994’ या ‘raju आपका surname’ या इसी तरह कुछ भी यूनिक रख सकते है ।
आपके द्वारा डाला गया एड्रेस यूनिक होना चाहिए , अगर वही एड्रेस पहले ही किसी ने बना लिया है तो आपके सामने ‘That username is taken ,Try another’ मैसेज दिखेगा और आपको अपने एड्रेस में कुछ बदलाव करना होगा ।
Password : पासवर्ड वाले बॉक्स में एक शब्दो व अंक का एक मिक्स पासवर्ड डालिये, जो आप याद रहे ।
Confirm : कन्फर्मेशन के लिए अपना पासवर्ड फिर से डाले ।
4 : सभी बॉक्स भरने के बाद Next पर क्लिक करे ।
5 : अब आगे के पेज पर आपको कुछ और जानकारी इस तरह डालना होगा ।
Phone number – आपको अपना मोबाइल फोन नंबर डालना होगा।
Recovery email address – अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल एड्रेस मौजूद है तो डाल सकते है, या इसे खाली छोड़ दीजिए ।
Your Birthday – इसमे आपकी जन्मतिथि Month – Day – Year में सेलेक्ट करे।
Gender – इसमे अपना जेंडर सेलेक्ट करे ।
इसके बाद Next पर क्लिक करें ।
6 : अब अगले पेज में आपको अपना फ़ोन नंबर वेरिफाई करने को कहा जायेगा, इसमे Send पर क्लिक करे ।
7 : अब आपको इस पेज में एक वेरिफिकेशन कोड डालना होगा, जो आपके मोबाइल पर मैसेज में आएगा । वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद Verify पर क्लिक करें ।
8 : अब आपका नंबर को अन्य गूगल सर्विस में एड करने का ऑप्शन आएगा, जिसे आप Yes या Skip कर सकते है ।
9 : अगले पेज पर Privacy and Terms के बारे में दिया होगा, जिसमे नीचे I Agree पर क्लिक कर एक्सेप्ट करे ।
इसके बाद आपका ईमेल बन जायेगा और जीमेल के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ईमेल अकाउंट खुल जायेगा ।
अब आप जब भी अपना ईमेल यानी जीमेल अकाउंट देखना चाहते है , तो अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से Gmail.com पर जाये । आपके द्वारा बनाया गया username या email एड्रेस डाले , पासवर्ड डाले और Next पर क्लिक करे ।
आपका gmail account खुल जायेगा ।
उम्मीद है कि आपको Email ka Full Form और ईमेल के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी ।