Focus Mode नाम से एक नया फीचर बहुत से नए Android फोन में देखने को मिल रहा है, जो बहुत से यूजर के लिए काफी उपयोगी हो सकता है । आपने भी अपने फोन की Settings या Notification बार में Focus Mode नाम से इस नए फीचर को देखा होगा । तो यह नया फीचर फोकस मोड क्या है, आइए इसके बारे में जानते है ।
फोकस मोड क्या है ? – Focus Mode Meaning in Hindi
Focus Mode एंड्रॉइड फोन में मिलने वाला एक नया फीचर है जो Digital Wellbeing Tool और Parental Controls सेटिंग्स का एक हिस्सा है । फोकस मोड फोन में चुनिंदा Apps या Games को कुछ समय के लिए रोक देता है ताकि कोई काम करते हुए यूजर का ध्यान ना भटक पाए ।
जब आप कोई काम कर रहे होते है तो आपके स्मार्टफोन में ऐसे कई App होते है जिनकी ओर आपका ध्यान जाता है और इसकी वजह से काम मे पूरी तरह ध्यान नही लग पाता है । कई बार Apps के नोटिफिकेशन भी लोगों को परेशान करते है ।
तो अगर आप अपने काम के समय ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों को कम करना चाहते है तो Focus Mode आपके लिए काफी काम का हो सकता है । यह आपके समय का बेहतर तरीके से प्रबंधन करने में भी मदद करता है ।
फोकस मोड में यूजर ऐसी एप सेलेक्ट कर सकते है जो उन्हें ध्यान भटकाने वाली लगती है । इसमें किसी भी एप और गेम को सेलेक्ट किया जा सकता है ।
जब फोन में ऐसी Apps या Games को खोलने की कोशिश की जाती है तो फोकस मोड यूजर को यह याद दिलाता है की इस एप को कुछ समय के लिए रोक के रखा गया है । साथ ही Focus Mode में सेलेक्ट की गई एप के नोटिफिकेशन को भी Silent कर दिया जाता है ।
यूजर अपने फोन में Focus Mode को कभी भी बंद कर सकते है और कभी भी वापस शुरू कर सकते है । फोकस मोड एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले सभी डिवाइस में मिलता है, जिनमे Digital Wellbeing tool उपलब्ध है ।
यह भी जानिए –
» क्वाड कैमरा ( Quad Camera ) का मतलब क्या होता है ?
Focus Mode कैसे उपयोग करे ?
1. अपने फोन में Focus Mode का उपयोग करने के लिए आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा ।
2. फोन की Settings में आपको Digital Wellbeing & Parental Controls ऑप्शन में जाना होगा ।
3. इसमें जाने के बाद आपको Way To Disconnect वाले भाग में नीचे Focus Mode का ऑप्शन दिखेगा .
4. Focus Mode में जाने के बाद आपको सभी Apps की लिस्ट दिखेगी, जिसमे से आप ऐसी Apps को चुन सकते है जो आपके लिए ध्यान भटकाने वाली हो सकती है ।
5. Apps सेलेक्ट करने के बाद Turn on now पर जाने से फोकस मोड शुरू हो जाता है और ध्यान भटकाने वाली Apps या गेम रोक दिए जाते है ।
6. इसके बाद फोकस मोड बंद करने के लिए Turn Off now ऑप्शन पर जा सकते है या Take a break ऑप्शन से कुछ समय के लिए Focus Mode को बंद कर सकते है ।
इसके अलावा फोकस मोड में Set a schedule का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे यूजर अपने अनुसार फोकस मोड को शुरू या बंद करने का समय सेट कर सकते है ।
आप अपने फोन के नोटिफिकेशन बार मे भी Focus Mode को सेट कर सकते है और सीधे फोकस मोड के आइकॉन पर जाकर इसे शुरू कर सकते है ।
- Jobs That AI Can’t Replace in 2023: The Future of Work - May 29, 2023
- पहली किस्त आने से पहले ऐसे करे लाडली बहना योजना डीबीटी चेक - May 28, 2023
- अभी करे अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका - May 28, 2023