Free CIBIL Score Check करने के तरीके कई लोग इंटरनेट पर खोजते है ताकि उन्हें अपना बिना किसी शुल्क के अपना सिबिल क्रेडिट स्कोर पता चल सके । आज मैं आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आप बिल्कुल फ्री में अपना CIBIL Score चेक कर सकते है ।
अगर आप कोई Loan लेना चाहते है या Credit Card के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति की वित्तीय योग्यता पता करने में उपयोगी होता है । सिबिल रिपोर्ट को वित्तीय संस्थानों द्वारा किसी व्यक्ति की वित्तीय हालत के बारे में पता करने के लिए उपयोग किया जाता है । तो आइए अब जानते है की आप फ्री सिबिल स्कोर चेक कैसे कर सकते है ।
क्या Free CIBIL Score Check होता है ?
जी हां, आप अपना Free CIBIL Score Check कर सकते है । आजकल कई डिजिटल वॉलेट और पेमेंट ऐप लोगो को फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा दे रहे है । हालांकि क्रेडिट स्कोर अलग अलग प्रकार होते है जिनकी गणना अलग अलग Credit Bureau द्वारा की जाती है ।
जैसे आप CIBIL Score, Experian Credit Score, Equifax Credit Score आदि के क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है और हर क्रेडिट ब्यूरो का अपना एक अलग तरीका होता है जिससे वे किसी व्यक्ति क्रेडिट स्कोर बनाते है।
लेकिन यहां CIBIL Score यानी Credit Information Bureau (India) Limited के द्वारा जारी क्रेडिट स्कोर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है । सिबिल स्कोर लगभग सभी वित्तीय संस्थानों द्वारा अपने ग्राहकों को लोन देने या क्रेडिट कार्ड प्रदान करते समय देखा जाता है ।
लेकिन बहुत से डिजिटल वॉलेट या पेमेंट ऐप पर आपको CIBIL Score नही बल्कि Experian Credit Score या Equifax Credit Score दिखाया जाता है । वही कुछ प्लेटफॉर्म आपको CIBIL Score Free में चेक करने की भी सुविधा देते है । Freecharge एक ऐसा ही डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो आपको बिलकुल फ्री में अपना CIBIL Score Check करने का ऑप्शन देता है । तो आइए जानते है की फ्रीचार्ज से फ्री सिबिल स्कोर चेक कैसे करते है ।
Freecharge से Free CIBIL Score Check कैसे करें?
आप फ्रीचार्ज ऐप से हर महीने अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है और इस ऐप पर यह सुविधा बिल्कुल फ्री में मिलती है । आप फ्रीचार्ज पर अपना सिबिल स्कोर पा सकते है और अपनी Credit History पता कर सकते है । आपको फ्रीचार्ज ऐप से अपना सिबिल स्कोर पता करने के लिए यह प्रक्रिया पूरी करना होगा ।
- सबसे पहले अगर आपके फोन में Freecharge App नही है तो आपको इस ऐप को इंस्टॉल कर अपने मोबाइल नंबर से Sign-up कर लेना होगा ।
- इसके बाद आपको ऐप के होमपेज पर Free CIBIL Score नाम से एक ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपका Pan Card, Date of Birth और ईमेल आदि जानकारी या तो पहले से दी होगी या आप Edit ऑप्शन पर क्लिक कर डाल सकते है ।
- सभी आवश्यक जानकारी डालने के बाद नीचे दी गई बटन पर क्लिक कर आपको यह जानकारी जमा कर देना होगा ।
- अब आपके Email और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह ओटीपी डालकर Validate कर देना होगा । इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर अपना CIBIL Score दिख जाएगा ।
आप Freecharge App में जाकर कभी भी अपने CIBIL Score को देख पाएंगे और आपको हर महीने एक बार अपना CIBIL Score Refresh करने का ऑप्शन दिया जाता है, जिससे आप अपना Latest CIBIL Score पता कर सकते है ।
Freecharge App में आपके CIBIL Score वाले पेज पर नीचे जाने पर आपको View Detailed CIBIL Report का एक ऑप्शन मिलता है, जिसपर क्लिक कर आप अपने CIBIL Score और Report को विस्तापूर्वक देख पाएंगे ।