अगर आप रिचार्ज, बिल पेमेंट करते है तो आपने Freecharge App का नाम जरूर सुना होगा । फ्रीचार्ज ऐप पर ऐसी कई सुविधाएं दी गई है जो आपके जीवन में कभी न कभी काम जरूर आती है । अब आप Freecharge UPI App पर अपनी यूपीआई आईडी बना सकते है जो आज के समय ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए काफी लोकप्रिय माध्यम है । फ्रीचार्ज ऐप पर आपको रिचार्ज, बिल पेमेंट के साथ यूपीआई लेनदेन करने पर आकर्षक कैशबैक मिल सकता है । यहां मैं आपको फ्रीचार्ज ऐप में यूपीआई सुविधा के बारे में जानकारी दे रहा हूं और साथ ही अपनी Freecharge UPI ID कैसे बनाएं, इसके बारे में भी पूरी जानकारी देने जा रहा हूं। तो सबसे पहले हम फ्रीचार्ज यूपीआई ऐप के बारे में बात करते है ।
Freecharge UPI App की जानकारी
Freecharge UPI App के जरिए आपको किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है । अगर आप फ्रीचार्ज यूपीआई से रिचार्ज, बिल पेमेंट या मनी ट्रांसफर करते है तो आपको लेनदेन करने पर आकर्षक कैशबैक का भी फायदा मिल सकता है ।
अगर आप तुरंत किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो Freecharge UPI App आपके लिए काफी उपयोगी है । क्योंकि आपने देखा होगा की आजकल हर जगह UPI से पेमेंट हो जाता है और इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। बस आपको दुकान पर एक QR Code स्कैन करना है और अपना UPI Pin डालकर पेमेंट करना है।
इसी के साथ कई ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर BHIM UPI सुविधा उपलब्ध है और बहुत से लोगो के पास एक से ज्यादा UPI App भी होती है। तो अगर आप UPI Payment के लिए लोकप्रिय ऐप खोज रहे है तो Freecharge UPI App एक अच्छा विकल्प है ।
Freecharge UPI ID कैसे बनाएं ?
UPI Payment करने के लिए अपनी Freecharge UPI ID बनाना काफी आसान है । आप फ्रीचार्ज UPI पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते है और आसानी से UPI सुविधाओं का फायदा पा सकते है ।
Freecharge UPI ID बनाने के लिए आपके पास अपने मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट का होना आवश्यक है । आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आपके फोन में होना चाहिए और आपका मोबाइल डाटा शुरू होना चाहिए ।
- इसके बाद सबसे पहले आपको अपने फोन में Freecharge App को इंस्टॉल कर लेना होगा ।
- आपको ऐप में Sign-up करने के लिए आपका मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट लिंक है उसे चुनकर वेरिफाई करना होगा ।
- अब फ्रीचार्ज ऐप में सामने आपको UPI Send Money नाम से एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- आपको फ्रीचार्ज यूपीआई की जानकारी दिखेगी जहां नीचे जाने पर Register Now बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको अपने बैंक वाली sim चुनना होगा जिससे वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर से एक SMS भेजा जाएगा ।
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक Freecharge UPI ID बन जाएगी और अगली प्रक्रिया में आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना होगा ।
- अगर लड़का बैंक अकाउंट पहले से किसी UPI App से जुड़ा है तो आपकों नया UPI Pin बनाने की जरूरत नही है ।
यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका बैंक अकाउंट Freecharge UPI ID से जुड़ जाएगा और आप फ्रीचार्ज ऐप से यूपीआई लेनदेन कर पाएंगे ।
फ्रीचार्ज यूपीआई से मनी ट्रांसफर कैसे कर सकते है ?
आपको फ्रीचार्ज ऐप में UPI Money Transfer करने के विभिन्न माध्यम मिलते है जैसे
- आप किसी भी UPI QR Code को अपनी फ्रीचार्ज ऐप से स्कैन कर पेमेंट कर सकते है ।
- आप कोई UPI ID डालकर या फोन नंबर डालकर भी पेमेंट कर सकते है ।
- फ्रीचार्ज UPI App में किसी भी बैंक का अकाउंट नंबर और IFSC Code डालकर पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
- अपने खुद के एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी मिलता है ।
उम्मीद है की आपको Freecharge UPI App के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी । इस तरह और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबखोज पर जरूर आए ।