Pay Later Apps का उपयोग भारत में कई लोग कर रहे है । आज के समय कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जो आपको तुरंत खर्च करने के लिए क्रेडिट प्रदान कर रहे है । यहां मै आपको कुछ ऐसी Buy Now Pay Later Apps के बारे में बताने वाला हूं जो आपको तुरंत क्रेडिट देती हैं। ये सभी Pay Later Apps भारत में उपलब्ध है और आप इनका उपयोग खरीदी करने या विभिन्न प्रकार के पेमेंट करने के लिए उपयोग कर सकते है ।
Best Pay Later Apps in India
यहां मैं आपको कुछ लोकप्रिय Pay Later Apps या Postpaid सुविधा वाले प्लेटफॉर्म की जानकारी दे रहा हूं । ये सभी पे लेटर प्लेटफॉर्म कई सारे लोग उपयोग करना पसंद करते है क्योंकि इससे खरीदी करना या पेमेंट करना काफी सुविधाजनक होता है । आपको तुरंत में कुछ भी पैसे देने की जरूरत नही पड़ती है और आप तुरंत कुछ खरीदने के लिए क्रेडिट मिल जाता है ।
Paytm Postpaid
पेटीएम ऐप में रिचार्ज, बिल पेमेंट, UPI से लेकर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है और इस ऐप में आपको Paytm Postpaid की भी सुविधा मिलती है । अगर आप पेटीएम ऐप में Paytm Postpaid सुविधा के लिए अप्लाई करते है तो आपको Postpaid Balance के रूप में एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है । यह सुविधा Paytm द्वारा अपने NBFC Partner के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को दी जाती है ।
इस सुविधा का बड़ा फायदा यह है की इस पेटीएम पोस्टपेड बैलेंस से आप दुकानों में, स्टोर पर पेटीएम Merchant के QR CODE को स्कैन कर पेमेंट कर सकते है । इस तरह आपको Paytm Postpaid से ऑफलाइन स्टोर पर भी पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है जो इसे अन्य Pay Later प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाता है। अगर आप पेमेंट करने के लिए Paytm App का उपयोग करते है तो आपको काफी आसानी से यह सुविधा मिल सकती है।
Amazon Pay Later
अमेजन प्लेटफॉर्म ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी लोकप्रिय है इसके अलावा Amazon App में Amazon Pay ऑप्शन दिया गया है जिसमे आपको UPI Payment, रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलती है । Amazon द्वारा अपने ग्राहकों को Amazon Pay Later सुविधा भी दी जाती है ।
Amazon Pay Later सुविधा Lending Partner Axio द्वारा दी जाती है। आप इस सुविधा के जरिए Amazon पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए पेमेंट कर सकते है और इसके अलावा आप EMI पर भी खरीदी कर सकते है ।
Pay with Ring
Ring App या Pay with Ring एक लोकप्रिय instant Credit प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म है । इस पे लेटर ऐप की खास बात यह है की इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट और बिल पेमेंट जैसी सुविधाओं के साथ साथ Bank Transfer फीचर भी मिलता है, जिससे आप अपने क्रेडिट लिमिट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है । रिंग ऐप पर 200 रुपए तक के छोटे लेन देन के लिए कोई ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगता है ।
आपको Ring App एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मंत्र जैसे कई लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी भुगतान करने की सुविधा देता है । Ring App पर आपको RBI Registered NBFC द्वारा क्रेडिट प्रदान किया जाता है । इस प्लेटफॉर्म पर आपको क्रेडिट पाने के लिए Instant Approval मिलता है और आपको डॉक्यूमेंट में केवल Pan Card की जरूरत पड़ती है ।
Freecharge Pay Later
FreeCharge App का उपयोग भी बहुत से लोग पेमेंट करने, रिचार्ज, बिल भरने आदि सुविधाओं के लिए करते है। FreeCharge द्वारा अपने ग्राहकों के लिए FreeCharge Pay Later की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे आपको एक Interest Free Credit मिल सकता है । आप फ्रीचार्ज पे लेटर से बिल पेमेंट, राशन, दैनिक जरूरतों की चीजे और कई प्रकार के छोटे खर्चों का पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।
आप बिना अपने बजट की चिंता किए अपनी जरूरतों के लिए फ्रीचार्ज पे लेटर क्रेडिट का उपयोग कर सकते है । इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको कुछ नही बस FreeCharge App अपने फोन में डालना है और FreeCharge Pay Later के लिए अप्लाई करना है, इस प्रक्रिया में आपको केवल कुछ मिनट ही लगते है।
Flipkart Pay Later
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपने फ्लिपकार्ट से तो कुछ न कुछ जरूर खरीदा होगा । Flipkart App पर भी आपको एक पे लेटर सुविधा मिलती है जिसे Flipkart Pay Later कहा जाता है। आप फ्लिपकार्ट पे लेटर पर 1 लाख रुपए तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन खरीदी में कैश ऑन डिलीवरी, डेबिट कार्ड या अन्य पेमेंट माध्यम की जगह इस सुविधा से पेमेंट कर सकते है।
फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है और इसके केवल कुछ सेकंड लगते है । आपको केवल अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालना होता है, इसके बाद OTP से अपना आधार वेरिफाई करना होता है और अपने किसी एक बैंक अकाउंट की जानकारी डालना होता है । इस तरह काफी आसानी से फ्लिपकार्ट ऐप के अंदर Flipkart Pay Later सुविधा आपके लिए खुल जाती है । इसके बाद आपको पैसों की चिंता किए बिना तुरंत ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, विभिन्न बिल पेमेंट कर सकते है । आप अभी थोड़े पैसे या कोई पैसे ना देकर लेनदेन पूरा कर सकते है और बाद में जो भी बिल आएगा उसे भरकर पूरा भुगतान कर सकते है ।