Ola Money Postpaid से आपको एक सुविधाजनक पेमेंट की सुविधा मिलती है जिससे आप Ola Rides और अन्य कई प्लेटफॉर्म की सुविधाओं का पेमेंट कर सकते है । ओला की इस सुविधा की मदद से आप अपने सभी खर्चों का भुगतान बाद में एक साथ कर पाएंगे । तो मैं आपको Ola Postpaid या Ola Money Postpaid सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूं । तो आइए ओला की इस पोस्टपेड सुविधा के बारे में शुरुआत से जानते है ।
ओला मनी पोस्टपेड क्या है? What is Ola Money Postpaid?
Ola Money Postpaid एक Pay Later सुविधा है जो ओला द्वारा अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को दी जाती है । आप ओला की इस पे लेटर सुविधा को ना केवल Ola Cabs के लिए बल्कि अन्य कई लोकप्रिय Apps पर पेमेंट करने के लिए भी उपयोग कर सकते है ।
ओला पोस्टपेड से आपको तेज पेमेंट के अनुभव का फायदा मिलता है क्योंकि इसमें केवल एक क्लिक पर पेमेंट कर Checkout हो जाता है । OLAMONEY Postpaid और वॉलेट सुविधा को कई जगह चलता है। इसके अलावा 300 से ज्यादा Apps पर Ola Postpaid से पेमेंट करने पर कैशबैक मिल सकता है ।
Ola Money Postpaid के फायदे
आप इस ओला पोस्टपेड की Pay Later सुविधा का उपयोग कर अभी खर्च कर सकते है और बाद में बिल के रूप में भुगतान कर सकते है ।
इससे आपको तुरंत पैसे नही देना पड़ता है और अपने Billing Cycle के अनुसार सभी खर्चों का बिल हर 15 दिनों या 30 दिनों में एक बार भर सकते है । यहां आपको केवल एक बिल भरना होता है जो आपके लिए काफी सुविधाजनक होता है और इससे आपको ज्यादा उलझन का सामना नहीं करना पड़ता ।
आपको हर बार पेमेंट माध्यम डालने और उसके बाद पेमेंट करने में अपना समय देना नही पड़ता है । आपको ना तो वॉलेट रिचार्ज के लिए समय देना है और ना ही कार्ड की जानकारी डालने में समय देना है । आप Ola Postpaid के One Click Checkout की मदद से आप काफी तेज पेमेंट कर सकते है ।
इससे पेमेंट करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता है । यह एक ऐसा आसान माध्यम है जिसे आप अपनी ओला राइड और अन्य ऑनलाइन सुविधाओं का तेजी से पेमेंट करने के लिए उपयोग में ला सकते है ।Ola की इस पे लेटर सुविधा में कोई अतिरिक्त शुल्क या Hidden Charges नही देना पड़ता है ।
इसके अलावा Ola Postpaid से पेमेंट की सुविधा आपको हर जगह देखने को मिल जाती है । आज के समय कई सारे Apps और प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा से पेमेंट किया जा सकता है । आप OlaMoney Postpaid को देशभर में कई Brands पर उपयोग कर सकते है ।
OlaMoney Postpaid कैसे एक्टिवेट करें?
आप Ola App में जाकर आसानी से अपना OlaMoney Postpaid अकाउंट Activate कर सकते हैं जिसके लिए आपको यह आसान स्टेप्स अपनाना होता है ।
- सबसे पहले आपको Ola App में Profile Menu में जाना होगा, जहां आपको Ola Money नाम से एक ऑप्शन दिखेगा ।
- इसके बाद आपको Ola Money ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । यहां आपको नीचे जाने पर OlaMoney Postpaid ऑप्शन चुनना होगा । आप केवल कुछ मिनट में इस ऑप्शन को Activate कर सकते है।
- Postpaid ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ओला मनी पोस्टपेड की पूरी जानकारी दिखेगी । यहां आपको Get Instant Credit Line बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी देना होगा । आपको अपनी पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी प्रदान करना होगा, एक सेल्फी देना होगा और अपना Address Confirm करना होगा ।
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके लिए उपलब्ध Credit Limit की जानकारी दिख जाएगी और आप Continue पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको अपना UPI Linked Bank Account को वेरिफाई करना होगा जिसके लिए आपको कोई भी एक UPI Platform चुनना होगा या अपनी UPI ID डालना होगा।
- अब अपना Address चुनने के बाद आपको अपनी Application Submit कर देना होगा और सभी प्रक्रिया पूरी होने पर आप Ola Money Postpaid अकाउंट उपयोग कर पाएंगे ।