PhonePe पर अब Rupay Credit Card UPI आ चुका है और अगर आपके पास एक रुपे क्रेडिट कार्ड है तो अब आप PhonePe App के जरिए आसानी से UPI Payment कर सकते है । आजकल रुपे क्रेडिट कार्ड से फोनेपे यूपीआई पेमेंट सुविधा के बारे में कई जगहों पर चर्चा हो रही है, जिसमे Scan & Pay के जरिए रुपे क्रेडिट से भुगतान किया जा सकता है ।
Rupay Credit Card का UPI App से लिंक होने वाला फीचर काफी लोकप्रिय हो रहा है और कई लोग इस नई सुविधा का उपयोग करना चाहते है । तो मैं यहां आपको रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए फोनपे यूपीआई से पेमेंट करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं, तो आइए शुरुआत से इस सुविधा के बारे में जानते है ।
PhonePe पर Rupay Credit Card UPI सुविधा क्या है?
यह PhonePe App पर उपलब्ध एक नई सुविधा है जिसमे अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड है तो आप एलबीRupay Credit Card और UPI की एक साझेदारी के अंतर्गत अपने Rupay Credit Card को PhonePe UPI से लिंक कर सकते है । Rupay भारत की ओर से आने वाला एक ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क है जिसके जरिए कई जगहों पर पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध होती है ।
PhonePe UPI पर अपना Rupay Credit Card जोड़कर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के एक नए फीचर का अनुभव ले सकते है । UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड का यह नया फीचर से आप सुविधाजनक रूप से पेमेंट कर सकते है । इस सुविधा से आपको अपना Rupay क्रेडिट कार्ड हर जगह उपयोग करने का फायदा मिलता है । फोनपे यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड एक सुविधाजनक और सुरक्षित रूप से पेमेंट करने का एक अच्छा माध्यम है ।
PhonePe UPI से Rupay Credit Card लिंक कैसे करें?
आप आसानी से कुछ चरणों में अपने Rupay Credit Card को PhonePe UPI से लिंक कर सकते है । तो आइए अब मैं आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताता हूं ।
- सबसे आपको अपने फोन में PhonePe App पर जाना है और अपना पासवर्ड डालकर ऐप खोल लेना है ।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर PhonePe का Home वाला भाग खुल जाएगा । यहां कई लोगो को उपर की ओर एक नोटिफिकेशन दिया जाता है जिसमे Rupay Credit Card जोड़ने के लिए Add Now का बटन मिलेगा ।
- अगर आपके PhonePe अकाउंट में यह नोटिफिकेशन नही दिया है तो आप Profile ऑप्शन में जा सकते है जहां आपको Rupay Credit Card on UPI का एक ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और वह बैंक चुनना होगा जिससे आपको रुपे क्रेडिट कार्ड मिला है ।
- अपना Rupay Credit Card जारी करने वाला बैंक चुनने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई होगा और इससे लिंक क्रेडिट कार्ड Fetch किया जाएगा ।
- इसके बाद आपको एक UPI Pin Set करना होगा और यह प्रक्रिया होने पर आप अपने Rupay Credit Card को Scan & Pay के लिए उपयोग कर पाएंगे ।
PhonePe App से अपना Rupay Credit Card Link हो जाने के बाद आप आसानी से कोई भी UPI QR Code को स्कैन कर सकते है और PhonePe UPI Pin डालकर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है ।
आप लगभग सभी स्टोर या दुकानों पर लगे UPI QR पर रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे । आपको केवल PhonePe App से क्यूआर कोड स्कैन कर अपना UPI पिन डालना होगा और इसके अलावा आपको कोई भी ओटीपी या CVV Code भी डालने की जरूरत नही पड़ेगी ।
- Jobs That AI Can’t Replace in 2023: The Future of Work - May 29, 2023
- पहली किस्त आने से पहले ऐसे करे लाडली बहना योजना डीबीटी चेक - May 28, 2023
- अभी करे अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका - May 28, 2023