FUP क्या है ? FUP शब्द आपने बहुत सी जगहों पर लिखा देखा होगा । लेकिन FUP Full Form और इसका मतलब यानी FUP Meaning क्या होता है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है ।
एफयूपी (FUP / फुप) यह शब्द हमे टेलिकॉम ,मोबाइल इंटरनेट प्लान या ब्रॉडबैंड प्लान के अंदर देखने को मिलता है । बहुत से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा अपने कुछ प्लान में FUP Limit रखी जाती है ।
आपने टेलिकॉम कंपनी Jio के प्लान में भी FUP देखा होगा । तो अब शुरुआत से जानते है की FUP का मतलब और फुल फॉर्म क्या होता है ।
[lwptoc]
FUP का फुल फॉर्म | FUP Full Form in Hindi
FUP का Full Form ‘ Fair Use Policy’ होता है । जिसका मतलब किसी ब्रॉडबैंड या मोबाइल इंटरनेट के प्लान का उचित तरीके से उपयोग किया जाना होता है।
एफयूपी क्या है ? FUP का मतलब | FUP Meaning in Hindi
Fair Use Policy (FUP) एक प्रकार की डेटा की सीमा होती है, जो टेलीकॉम या ब्रॉडबैंड कंपनी के द्वारा अपने यूजर के टैरिफ प्लान में लगाई जाती है । FUP Limit किसी Internet Service Provider (ISPs) के द्वारा नेटवर्क पर अनावश्यक लोड कम रखने के लिए रखी जा सकती है।
किसी Unlimited Usage Plan में जब FUP Limit रखी जाती है, जब यूजर एक तय सीमा तक या डेटा लिमिट तक पहुँच जाता है तब उसकी इंटरनेट स्पीड कम कर दी जाती है । इसे Data Cap या Bandwidth Cap भी कहा जाता है । उदाहरण के लिए बहुत से मोबाइल इंटरनेट प्लान में 1.5 GB तक हाई स्पीड इंटरनेट उपयोग कर सकते है इसके बाद इसकी स्पीड कम हो जाती है ।
- जानिए » Beta version क्या होता है ?
जियो एफयूपी का फुल फॉर्म और अर्थ | FUP Full Form in Jio
Jio Fair Use Policy
कुछ कंपनियों में डेटा प्लान के अलावा Calling में भी FUP लिमिट दी जा सकती है । इसी तरह जियो के सभी टैरिफ प्लान के साथ अनलिमिटेड जियो से जियो कॉल तो कर सकते है, लेकिन इसमें जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए FUP के साथ Minutes दिए जाते है । इसका मतलब यह है की जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर यह मिनट उपयोग होते है ।
पोस्ट एफयूपी स्पीड का अर्थ | Post FUP Speed Means
Post FUP Speed का मतलब FUP Limit खत्म होने के बाद मिलने वाली डेटा स्पीड होती है । ऐसे यूजर जो एफयूपी लिमिट को पर कर जाते है, वे अपने ब्रॉडबैंड या मोबाइल इंटरनेट की Post FUP Speed पर इंटरनेट चला सकते है ।
बहुत सी Broadband और Mobile Internet कंपनी अपने Unlimited Plans में एफयूपी लिमिट के बाद पोस्ट एफयूपी स्पीड पर डेटा देती है ।
उम्मीद है की आपको यह जानकारी मिल गई होगी की FUP Full Form और एफयूपी का अर्थ या Meaning क्या होता है । ऐसी ही अन्य तकनीकी जानकारी आपको इस साइट पर दी गई है । आपका कोई सवाल आप नीचे कमेंट कर सकते है ।