OTT क्या है ? ओटीटी प्लेटफॉर्म का मतलब या OTT meaning in Hindi आदि के बारे में पूरी जानकारी यहाँ दी गई है । Cinema, Movies आदि मनोरंजन के क्षेत्र में OTT का Full Form क्या होता है, इसके बारे में भी आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे ।
इंटरनेट ने हमारी जिंदगी में बहुत से बदलाव किए है । इंटरनेट और कई सारी आधुनिक टेक्नोलॉजी ने हमारे बहुत से काम करने के तरीकों में बदलाव ला दिया है ।
इसी तरह OTT ( ओटीटी ) ने मनोरंजन के तरीके को काफी बदल दिया है । आजकल बहुत से OTT Platforms काफी लोकप्रिय हो रहे है, जो मनोरंजन के लिए आज की युवा पीढ़ी की पहली पसंद बन गए है ।
OTT की लोकप्रियता के चलते आजकल कई फिल्में थिएटर की जगह OTT Apps या OTT Platform पर रिलीज की जा रही है । लेकिन अभी भी ज्यादातर लोग ओटीटी के बारे में बहुत कम जानते है या बहुत से लोगों को यह जानकारी नही है कि OTT क्या है । तो आइए शुरुआत से जानते है की यह ओटीटी क्या होती है और OTT Apps का मतलब क्या होता है ।
OTT क्या है ? | OTT Meaning in Hindi
OTT का फुल फॉर्म Over-The-Top होता है । OTT ऐसे प्लेटफॉर्म को कहा जाता है जो इंटरनेट के जरिए Video या अन्य Media Content उपलब्ध करते है ।
ओटीटी शब्द का उपयोग सामान्य रूप से Video On Demand Platforms के लिए किया जाता है, इसके अलावा Audio Streaming , OTT Devices, VoIP Call, Communication Channel Messaging आदि भी इसमें गिने जाते है ।
OTT Content लोगों को इंटरनेट के जरिए उपलब्ध कराया जाता है । Video Streaming Service तेजी से दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है ।
अमेरिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और पिछले कुछ समय में OTT Service भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रियता की ओर बढ़ रही है । विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में मनोरंजन के लिए OTT कंटेंट सबसे ज्यादा देखे जा सकते है ।
ओटीटी ऐप क्या है ? | OTT Apps Meaning in Hindi
OTT Apps पर ओटीटी कंटेंट जैसे वेब सीरीज, फिल्में आदि देखी जा सकते है । इंटरनेट और OTT Apps के जरिए फिल्म या टेलीविजन कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है, जो ग्राहकों के लिए उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध होता है या इसे उनकी आवश्यकता के अनुरूप बनाकर दिया जाता है ।
आजकल कई OTT Apps या ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध है और इनमें से कई प्लेटफॉर्म अपनी Web Series ( वेब सीरीज ) के लिए जाने जाते है । कई सारे ओटीटी ऐप की लोकप्रियता वेब सीरीज के कारण काफी तेजी से बढ़ी है ।
यह भी जानिए –
- वेब सीरीज क्या होती है ? यह लोगों को इतनी पसंद क्यो है ?
- Webinar ( वेबिनार ) का मतलब क्या होता है ?
- Streaming का मतलब क्या होता है ?
ओटीटी एप के उदाहरण | OTT App Example
Netflix, Amazon Prime, Hotstar आदि ओटीटी एप के उदाहरण है ।
इंटरनेट के बढ़ने के साथ नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों ने बहुत से लोगों के मनोरंजन के तरीके को बदला है । आज के समय Netflix और Amazon Prime सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ।
Over-The-Top (OTT) सर्विस के फायदे
आमतौर पर हमे अपने पसंदीदा प्रोग्राम या फिल्में देखने के लिए केबल टीवी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होती है ,लेकिन आजकल ओटीटी कंटेंट देखने के लिए यूजर को केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी और एक हार्डवेयर डिवाइस की जरूरत होती है ।
OTT Platform पर ऐसे ओरिजनल कंटेंट, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री आदि देख सकते है, जो किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नही होते है ।
पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्रोवाइडर जैसे Amazon Prime और नेटफ्लिक्स अपने खुद के ओरिजनल कंटेट या सीरीज बना रहे है, जो Exclusive उनकी सर्विस पर उपलब्ध होते है ।
Over-The -Top (OTT) Technology ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक होती है । लोग अपने अनुसार विभिन्न प्रकार की OTT Apps का उपयोग कर सकते है । OTT के द्वारा अपने पसंद का कोई भी कंटेंट, किसी भी जगह देखा जा सकता है ।
पहले के समय मनोरंजन के लिए टीवी की जरूरत होती थी, टीवी चैनल पर प्रोग्राम के लिए टेलिविजन जरूरी था । लेकिन आज के समय OTT के जरिए कंटेंट को विभिन्न प्रकार के डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि पर देखा जा सकता है ।
मोबाइल फोन डिवाइस या स्मार्टफोन, टैबलेट के लिए OTT Apps उपलब्ध होती है, जिन्हें एप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है । बहुत से Smart TV बाजार में आ चुके है और इनमें OTT App का सपोर्ट भी दिया जा रहा है ।
कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए भी OTT Service आसानी से उपलब्ध है । इसके अलावा Digital Media Players और Streaming Device जैसे Chromecast, Amazon Fire sticks, Apple TV के जरिए भी OTT Content देखे जा सकते है ।
ओटीटी सर्विस के प्रकार | Types of OTT Services in Hindi
Transactional Video on demand ( TVOD )
इस प्रकार की OTT Service में किसी फिल्म या टेलीविजन शो एक बार में देखने के लिए किराए पर दिए जाते है या खरीदने के लिए उपलब्ध होते है । Apple iTunes इसका एक उदाहरण है ।
Subscription Video on Demand ( SVOD )
इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए Paid Subscription लेना होता है । Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म ग्राहकों को Subscription के आधार पर अपनी सुविधा देते है और इसमें ओरिजनल कंटेंट देखे जा सकते है ।
Advertising Video on Demand ( AVOD )
यह ओटीटी सुविधा विज्ञापन युक्त होती है । इसमें यूजर के लिए फ्री में कंटेंट उपलब्ध होता है, लेकिन इसमें यूजर को Ads जैसे Video Advertising भी देखना होता है ।
भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म | OTT Platforms in India
कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर को विभिन्न प्रकार के Serials, Web Series, Sports, Movies, Live Tv, Documentary, Tv Show, Kids Show आदि देखने की सुविधा मिलती है ।
इनमें से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म Paid Subscription या Membership Based सर्विस पर उपलब्ध होते है और कुुुछ फ्री होते है जिनमे विज्ञापन दिखाए जाते है ।
यहाँ कुछ OTT Platforms दिए गए है जो भारत में काफी लोकप्रिय है ।
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Disney+Hotstar
- SonyLIV
- Voot
- Zee5
- Viu
- ALTBalaji
इनके अलावा भी बहुत से नए प्लेटफॉर्म आ रहे है, जो लोगों को अपने ओरिजिनल कंटेंट और वेब सीरीज देखने की सुविधा दे रहे है । दुनियाभर में बहुत सी बड़ी कंपनियाँ OTT की ओर बढ़ रही है ।
उम्मीद है की आपको ओटीटी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपके सवाल जैसे OTT क्या है या OTT meaning और OTT Full Form क्या होता है, आदि के जवाब भी मिल गए होंगे ।