Gaming PC या गेम खेलने के लिए उपलब्ध विशेष कंप्यूटर आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे है । PC या कंप्यूटर के बारें में तो आप जानते ही होंगे, जिसका उपयोग आजकल सभी क्षेत्रों में कई कार्यों को पूरा करने के लिए हो रहा है । लेकिन सामान्य कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही Gaming PC का उपयोग भी आजकल काफी ज्यादा हो रहा है ।
आज के समय लगभग हर किसी कार्य क्षेत्र में कंप्यूटर की कुछ न कुछ जरुरत तो पड़ती ही हैं, चाहे वह ऑफिस में कार्य हो, या कोई निजी कार्य हो, आजकल बहुत सी जगहों पर कंप्यूटर के बिना कार्य नही हो पाता है । इसके अलावा आजकल Internet पर Online कई प्रकार की गतिविधियां होती है, जिसके लिए कंप्यूटर काफी आवश्यक होते है ।
अगर Gaming क्षेत्र की बात करे तो आज के समय विभिन्न प्रकार के Video Games, Multiplayer Online Game या FPS Video Game आदि में भी लोगों की रुचि काफी ज्यादा हैं । Gaming Industry में लोकप्रिय इन कंप्यूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ काफी आकर्षक फीचर्स भी दिए जाते है और इनमे आजकल के आधुनिक गेम्स खेलने का अनुभव काफी बेहतर हो जाता है ।
Gaming Industry में अधिक तेजी के आने से मोबाइल और कंप्यूटर कंपनियां भी अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। बहुत सी कंपनियां Gaming PC के साथ साथ अब Gaming Phones भी बना रही है । इन्हीं में आजकल गेमिंग पीसी कंप्यूटर का ट्रेंड जोर पकड़ रहा हैं। गेमिंग कंप्यूटर आधुनिक तकनीकी पर आधारित होते है और बहुत ही आकर्षक फीचर्स के साथ उपलब्ध होते हैं।
तो चलिए शुरुआत जानते है कि आखिर यह गेमिंग पीसी क्या होता है, इसके फीचर्स और उपयोग क्या-क्या होते हैं।
Gaming PC क्या होता है ?
Gaming PC एक प्रकार का पर्सनल कंप्यूटर होता है, जिसे विशेष रूप से High-end games खेलने के लिए बनाया जाता हैं। Gaming PC को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया जाता है की इसके साथ गेम खेलने का अनुभव काफी शानदार हो जाता हैं । इसके साथ ही Gaming PC में कई आकर्षक फीचर्स मिलते है, जो गेमिंग को बेहतर बनाते हैं।
Gaming PC में अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर या CPU, उच्च क्षमता का GPU, अधिक और बेहतर RAM, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी, वीडियो ग्राफिक्स कार्ड और शक्तिशाली हार्डवेयर आदि लगे होते हैं, जो किसी सामान्य कंप्यूटर की तुलना में अधिक Performance के साथ बेहतर फीचर्स के साथ आते है । इससे गेमिंग पीसी की परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाती है और यह High-end Gaming के लिए उपयुक्त होती है ।
HD Picture Quality और बेहतर फीचर्स वाले गेम को खेलने के लिए गेमिंग पीसी सबसे बढ़िया विकल्प होते हैं। इसमें हैंग होने की समस्या बिल्कुल कम होती है और बिना किसी रुकावट के, किसी भी नए जमाने के गेम का मजा लिया जा सकता हैं।
गेमिंग पीसी को विशेष रुप से गेम खेलने के लिए ही डिज़ाइन किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग किसी सामान्य कंप्यूटर की तरह ऑफिस के कार्यों के लिए या अपने किसी सामान्य काम के लिए भी किया जा सकता हैं । गेमिंग पीसी दो प्रकार Gaming Desktop और Gaming Laptop में उपलब्ध होते हैं।
Gaming PC के फीचर्स क्या होते है ? | Gaming PC Features in Hindi
किसी सामान्य कंप्यूटर की तुलना में गेमिंग कंप्यूटर में काफी विशेषताएं होती है, जो इन कंप्यूटर्स को अधिक प्रभावी और गेमिंग के लिए एक हाई परफॉर्मेंस मशीन बनाते हैं।
Gaming PC के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं जो इसे अन्य सामान्य PC से अलग बनाते है ।
बेहतर ग्राफिक्स कार्ड
गेमिंग पीसी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता एक अच्छा Graphics Card होता हैं। इसे GPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है ।
GPU या ग्राफिक्स कार्ड को मूल रूप से ग्राफिक्स रेंडरिंग के लिए बनाया गया हैं। यह डेटा के बहुत से अलग-अलग पार्ट्स को एक साथ प्रोसेस कर सकता है और मॉनिटर को एक कम्पलीट देता प्रदान कर सकता है, जिसे मॉनिटर आसानी से प्रदर्शित कर सकता हैं। इसकी मदद से हाई रेसोल्यूशन गेम खेलना बहुत ही स्मूथ होता है और गेम खेलने के दौरान पिक्चर क्वालिटी बहुत ही बेहतर होती हैं। जिसके फलस्वरूप HD गेमिंग का भी मजा लिया जा सकता हैं ।
हाई परफॉर्मेंस CPU
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट किसी भी कंप्यूटर की सबसे महत्वपूर्ण इकाई होती हैं। इसके बिना कंप्यूटर पूरी तरह अधूरा होता हैं। गेमिंग पीसी का CPU अधिक हाइली परफॉर्मेंस वाला होता हैं।
जब आप गेम खेल रहे होते है, तब यह CPU आपके गेमप्ले को संभालने का काम करता है और पूरे गेमप्ले को नियंत्रित करता हैं। यह आपके माउस और कीबोर्ड से इनपुट को लेता है और उसे प्रोसेस करता हैं। इसके साथ ही गेम को चलाना, मैप्स और बैकग्राउंड को लोड करना और गेम के अंदर मौजूद प्रोसेसिंग इवेंट को मैनेज करना यह सभी काम CPU ही करता हैं। CPU द्वारा इन सभी कार्यों को हैंडल करने के बाद सभी आइटम्स को ग्राफिक्स कार्ड पर अंतिम रेंडरिंग के भेजे जाते हैं। इसके बाद यह मॉनिटर के पास अंतिम प्रदर्शन के लिए पास किए जाते हैं।
अच्छी मेमोरी
गेमिंग कंप्यूटर में अच्छी मेमोरी जैसे – RAM का होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं। RAM, बहुत कम समय (शार्ट-टर्म) के लिए जानकारी को होल्ड करके रखती है, जिसे लगातार CPU द्वारा एक्सेस किया जाता है और उपयोग में लाया जाता हैं। यह एक अस्थायी मेमोरी स्टोरेज होता है, जहां से बार-बार जानकारी या चीजों को निकालना आसान होता हैं।
CPU के लिए RAM में जानकारी पहुँचाना हार्ड ड्राइव में जानकारी पहुँचाने की तुलना में ज्यादा तेज होता हैं, जिसके चलते High End Games काफी आसानी से और बेहतर अनुभव के साथ खेले जा सकते है ।
अधिक स्टोरेज और फ़ास्ट ड्राइव
कंप्यूटर में अधिक स्थायी स्टोरेज होना भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं। किसी भी गेम से संबंधित फ़ाइल या जानकारी कंप्यूटर के SSD या HDD में स्टोर होती हैं। जब आप गेम खेलते है, तब CPU को आपके मॉनिटर पर प्रदर्शित करने के लिए इन फ़ाइल या जानकारी को एक्सेस करने की जरूरत पड़ती हैं। यह स्टोरेज ड्राइव सीधे जानकारी निकालकर दे देता हैं। CPU खुद किसी भी जानकारी को स्टोर नही कर सकता है, इसलिए उसे हर बार उसी जानकारी तक पहुंचना जरूरी होता हैं। लेकिन यदि आपके कंप्यूटर की स्टोरेज ड्राइव धीमी है तो गेमप्ले का अनुभव उतना अच्छा नही होगा । इसलिए अधिक स्टोरेज और फ़ास्ट स्टोरेज ड्राइव वाले कंप्यूटर में गेमिंग काफी अच्छी हो पाती हैं।
बेहतर कूलिंग टेक्नोलॉजी
कूलिंग, गेमिंग कंप्यूटर का सबसे अलग और जरूरी फीचर होता हैं। लगभग सभी गेमिंग पीसी में कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता हैं। हैवी या हाई डेफिनिशन गेम खेलने के दौरान ग्राफिक्स कार्ड का भी वर्कलोड बढ़ जाता है, जिसके कारण कंपोनेंट्स गर्म होने लगते है और ओवरहीटिंग होने लगती हैं। इसके लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप में कूलिंग फैन लगे होते है जो समय-समय पर तापमान को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
हाई क्वालिटी डिस्प्ले मॉनिटर
गेमिंग पीसी में हाई डेफिनिशन डिस्प्ले मॉनिटर का उपयोग किया जाता हैं। कई बड़े गेम जिनमें बहुत से नेविगेशन मेनू और पॉइंट्स होते है, जिन्हें अच्छी तरह से चलाने के लिए हाई क्वालिटी मॉनिटर की आवश्यकता पड़ती हैं। जनरल कंप्यूटर की तुलना में गेमिंग कंप्यूटर का डिस्प्ले काफी अच्छा और हाई रेसोल्यूशन होता हैं।
प्रभावी मदरबोर्ड
गेमिंग पीसी का मदरबोर्ड बहुत ही प्रभावी और फास्ट होता है, जो गेमिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाता हैं ।
मदरबोर्ड पर गेमिंग पीसी का सारा भार केंद्रित होता हैं। यह कंप्यूटर के सभी छोटे-छोटे भागों को एक दूसरे से जोड़ता है और सभी मुख्य पार्ट्स के बीच इलेक्ट्रिकल लिंक प्रदान करता हैं ।
गेमिंग पीसी के उपयोग (गेम खेलने के अलावा)
आमतौर पर Gaming PC को Game खेलने के अलावा भी कई कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है । गेमिंग कंप्यूटर में सिर्फ गेम ही नहीं खेला जा सकता, बल्कि आप इसे अपने नॉर्मल कंप्यूटर की तरह भी उपयोग में ला सकते हैं। यह विशेषतः गेमिंग के लिए डिजाइन किए जाते है, लेकिन इसकी सहायता से कंप्यूटर से होने वाले सभी काम आसानी से किये जा सकते हैं। जैसे –
- वीडियो एडिटिंग
- डिजाइनिंग
- डेटा मैनेजमेंट
- ऑनलाइन वर्क
- एंटरटेनमेंट
इस प्रकार गेम खेलने के अलावा भी सभी प्रकार के कार्य इस गेमिंग पीसी की मदद से किये जा सकते हैं।
गेमिंग पीसी किसी भी प्रकार के गेम जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन गेम आदि को सपोर्ट करते है और काफी Gamers द्वारा इसमें गेम खेलना किसी गेमिंग कंसोल या नॉर्मल कंप्यूटर में गेम खेलने से काफी बेहतर माना जाता हैं ।